मुख्यपृष्ठनए समाचारधीरे-धीरे जलसमाधि ले रहा है आईएनएस ब्रह्मपुत्र!

धीरे-धीरे जलसमाधि ले रहा है आईएनएस ब्रह्मपुत्र!

मुंबई। रविवार को भारतीय युद्धपोत आईएनएस ब्रह्मपुत्र में भीषण आग लग गई थी। बताया जाता है कि नौसेना डॉकयार्ड में मरम्मत का काम चल रहा था और इसी दौरान जहाज में आग लग गई। इस दुर्घटना के बाद एक जूनियर सेलर मिसिंग बताया जाता है। इस घटना के बाद से एक बार फिर नौसेना डॉकयार्ड में मरम्मत की योजना और प्रबंधन तथा युद्धपोतों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं। दुर्घटना के बारे में एक अधिकारी ने बताया कि प्रिâगेट अब जेटी पर एक तरफ झुक गया है और युद्धपोत को बचाना बेहद मुश्किल होगा। अधिकारी ने आगे कहा कि तमाम कोशिशों के बावजूद युद्धपोत को सीधा नहीं किया जा सका है। जहाज अपने बर्थ के साथ-साथ और भी झुकता जा रहा है और फिलहाल एक तरफ झुका हुआ है। यह धीरे-धीरे समुद्र में समा रहा है। आईएनएस ब्रह्मपुत्र का वजन ३,८५० टन है जिसकी लागत ६,००० करोड़ रुपये से अधिक बताई जाती है। वहीं जूनियर सेलर का अभी तक पता नहीं चल पाया है, उसके बारे में कहा जा रहा है कि वह डूबते जहाज से कूदने की कोशिश के दौरान लापता हो गया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लापता सेलर के सुरक्षित होने के लिए प्रार्थना की। उन्होंने नौसेना प्रमुख को उचित कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया है। घटना के क्रम और दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच बोर्ड को आदेश दिया गया है।

अन्य समाचार