एसपी यादव
ड्रामा क्वीन राखी सावंत एक बार फिर विवादों में हैं। एक्स हसबैंड आदिल खान दुर्रानी ने उनके खिलाफ अपना अश्लील वीडियो लीक करने को लेकर केस किया था। अब राखी ये मैटर सुप्रीम कोर्ट लेकर गई हैं। उन्होंने अग्रिम जमानत की मांग की है। राखी ने बॉम्बे हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है। सोमवार २२ अप्रैल को राखी सावंत की याचिका पर सुनवाई होगी। इससे पहले गिरफ्तारी से बचने के लिए राखी सावंत ने बॉम्बे हाईकोर्ट में गुहार लगाई थी, लेकिन हाईकोर्ट ने उनकी याचिका को खारिज कर दिया था। अब सुप्रीम कोर्ट उनके हक में पैâसला सुनाता है या नहीं, २२ अप्रैल को मालूम पड़ेगा।
राखी पर लगे गंभीर आरोप
राखी पर भारतीय दंड संहिता की धारा ५०० के तहत मानहानि करने और धारा ३४ के तहत अपराध के इरादे में साझीदार होने के अलावा सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा ६७ ए (इलेक्ट्रॉनिक रूप में स्पष्ट यौन सामग्री प्रकाशित करना) के तहत मामला दर्ज किया गया था। एफआईआर में आरोप लगाया गया था कि राखी ने एक टीवी टॉक शो में आदिल दुर्रानी का वीडियो चलाया था। इतना ही नहीं राखी ने उस शो का वीडियो व्हाट्सऐप पर भी शेयर किया। इसके साथ ही शो का लिंक साझा करके भी वीडियो प्रसारित किया गया।
हिरासत से बचने के लिए तरह-तरह के हथकंडे
पुलिस के इन आरोपों पर राखी सावंत के वकील ने दलील दी कि वह कई बीमारियों से पीड़ित हैं। उन्हें ऑपरेशन कराना पड़ सकता है। राखी की ओर से कहा गया कि वह मामले की जांच-पड़ताल में सहयोग देने के लिए तैयार हैं, लेकिन हिरासत में लेकर पूछताछ करने की कोई जरूरत नहीं है। राखी ने निचली अदालत और हाईकोर्ट में यह भी तर्क दिया कि वो वीडियो ५ साल पुराना था और बेहद धुंधला वीडियो था। उन्होंने कहा कि यह खराब क्वालिटी का था और वीडियो में कुछ भी नहीं देखा जा सकता। अभियोजक ने राखी के इन तर्कों के विरोध में कहा कि उससे हिरासत में पूछताछ जरूरी थी क्योंकि राखी सावंत ने यह दावा करते हुए अपना फोन सरेंडर करने से इनकार कर दिया कि वे सेलिब्रिटी हैं।
अब साथ नहीं राखी-आदिल
राखी और आदिल ने गुपचुप शादी की थी। लेकिन उनका ये रिश्ता लंबा नहीं टिक पाया। अब आदिल ने दूसरी शादी कर ली है। उसकी पत्नी सोमी खान हैं। आदिल और सोमी हैप्पी मैरिड लाइफ जी रहे हैं. दोनों अक्सर इंस्टा पर अपने लवी डवी फोटोज डालते रहते हैं। वहीं राखी सावंत इन दिनों विदेश में हैं। आदिल-राखी की राहें चाहे जुदा हो गई हैं, लेकिन एक दूसरे पर वो आज भी कमेंट करने से बाज नहीं आते हैं।