आजकल के चोर जहां हाईटेक हो गए हैं, वहीं देश की राजधानी दिल्ली में बकरों की चोरी से लोग परेशान हो गए हैं। जी हां, दिल्ली के वजीराबाद थाना इलाके में लगातार बकरों की चोरियों की घटनाएं सामने आ रही हैं। मिली जानकारी के अनुसार, एक घर का ताला काट कर घर के अंदर से ६ बकरों को चोर चुरा ले गए। बकरों को ईद-उल-अजहा पर कुर्बानी देने के लिए २ लाख रुपए में खरीद कर लाया गया था। पीड़ित परिवार बकरीद पर इन बकरों की कुर्बानी दे पाता, उससे पहले चोर उनके बकरों को चुरा ले गए। इस पूरी घटना के सामने आए सीसीटीवी फुटेज में भी साफ देखा जा सकता है कि तीन चोर सोमवार को तड़के चार बजे गली में आए और फिर एक घर का ताला काट कर उसमें दाखिल हुए, फिर वहां रखे २ लाख रुपए के छह बकरों को लेकर फरार हो जाते हैं। खास बात यह है कि चोर उन बकरों को चुरा ले जाने के लिए आई-२० गाड़ी लेकर आए थे। वजीराबाद पुसिल ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है।