अपने विभिन्न किरदारों से दर्शकों का दिल जीतनेवाले टाइगर श्रॉफ ने बहुत ही कम समय में इंडस्ट्री में अपना एक अलग मकाम बनाया है। फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में वे जल्द ही अक्षय कुमार के साथ नजर आनेवाले हैं। फिल्म ‘हीरोपंती’ से अपने करियर की शुरुआत करनेवाले टाइगर श्रॉफ ने फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ के प्रमोशन के दौरान इस बात का खुलासा किया है कि किस स्टार को देखकर उन्होंने एक्टर बनने का मन बनाया था। अक्षय कुमार के साथ फिल्म का प्रमोशन कर रहे टाइगर ने बताया कि माइनस तापमान में उन्होंने शूटिंग की है। साथ ही ये भी बताया कि आखिर ये फिल्म दोनों के लिए कितनी शानदार रही। बातचीत के दौरान टाइगर ने खुलासा किया कि अक्षय से इंस्पायर होकर ही वो इंडस्ट्री में आए हैं और उनकी फिल्मों को देखते हुए ही वो बड़े हुए हैं। इस दौरान उन्होंने कहीं भी अपने पिता जैकी श्रॉफ का जिक्र नहीं किया कि वह उन्हें देखते हुए बड़े हुए हैं या उन्हें देखकर एक्टर बनने का डिसीजन लिया था। साथ ही टाइगर ने इस बात का भी खुलासा किया कि वह काफी समय से अक्षय के साथ काम करना चाहते थे और उनकी वजह से उन्होंने इस फिल्म के लिए भी हामी भर दी है। उन्होंने कहा कि आज मैं उनके साथ काम कर रहा हूं, ये मेरे लिए गर्व की बात है।