सामना संवाददाता / मुंबई
बदलापुर में बच्चियों के साथ हुए लैंगिक शोषण के चलते राज्य में भारी तादाद में खासकर महिला वर्गों में असुरक्षा की भावना पैदा हो गई है। कुछ दिन पहले ही उरण और कोपरखैरणे में ऐसी ही घटना सामने आई थी। इसलिए राज्य में लाडली बहन योजना सुरक्षित बहन चाहिए। इस मांग को लेकर विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष अंबादास दानवे के नेतृत्व में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्ष के उपनेता व युवासेना कार्यकारिणी के सदस्यों ने पुलिस महानिदेशक डॉ. रश्मि शुक्ला से मुलाकात की। इस बीच उन्होंने बहनों की सुरक्षा करने और बदलापुर मामले में आरोपी को कठोर सजा देने की मांग की।
नेता प्रतिपक्ष अंबादास दानवे ने राज्य की महिला सुरक्षा के लिए बहनों का प्रतिमात्मक चेक महानिदेशक को दिया। हालांकि उन्होंने उसे स्वीकार करने से इनकार कर दिया। इसके साथ ही विपक्ष के नेता अंबादास दानवे ने पुलिस महानिदेशक को ज्ञापन देकर मांग की कि बदलापुर घटना के आरोपियों को कड़ी सजा दी जाए और इस घटना में देरी करने वाले पुलिस और स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
खुली आंखों से अत्याचार देख रही यह सरकार
यह सरकार राज्य में हो रहे अत्याचार को खुली आंखों से देख रही है। इन घटनाओं को रोकने में पुलिस बल अप्रभावी हो गया है। साथ ही अंबादास दानवे ने आरोप लगाया है कि महायुति सरकार भी इन घटनाओं को रोकने में विफल रही है। इस घटना को लेकर राजनीति चल रही है ऐसा कहनेवाले सत्ताधारियों को जनता जबाव देने में सक्षम है।