अनिल परब के मार्गदर्शन में निकाला वॉर्ड ऑफिस पर मोर्चा
सामना संवाददाता / मुंबई
बांद्रा-पूर्व स्थित शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) शाखा पर ‘घातियों’ के निर्देश और पुलिस बल के जोर पर की गई कार्रवाई के दौरान हिंदूहृदयसम्राट शिवसेनाप्रमुख बालासाहेब ठाकरे की तस्वीर पर हथौड़ा चलाया गया। उक्त कार्रवाई करनेवाले मनपा अधिकारियों को कल शिवसैनिकों ने सबक सिखाया। शिवसेना ने संबंधित अधिकारी की जमकर पिटाई की। तोड़क कार्रवाई के दौरान शाखा में शिवसेनाप्रमुख बालासाहेब ठाकरे की तस्वीर को निकालने की मांग करने के बावजूद मनमाने तरीके से हथौड़ा चलाए जाने के कारण शिवसैनिकों में जबरदस्त आक्रोश था। ‘घातियों’ द्वारा १५ दिन पहले नाले पर बनाई गई शाखा को संरक्षण देने पर सवाल खड़े करते हुए शिवसैनिकों ने मनपा प्रशासन को जमकर निशाने पर लिया। इस दौरान शिवसैनिकों ने चेतावनी दी है कि यदि ‘गद्दारों’ की अवैध शाखा पर कार्रवाई नहीं की गई तो तीव्र आंदोलन छेड़ा जाएगा।
बांद्रा-पूर्व स्थित भाग क्रमांक ९६ में बीते २० वर्षों से शिवसेना की यह शाखा है। इस स्थान से विभाग में नागरिकों की समस्याओं को हल किया जा रहा था। हालांकि, मनपा की तरफ से बिना किसी पूर्व नोटिस के गत गुरुवार को अचानक इस शाखा पर कार्रवाई कर दी गई। हैरानी की बात यह है कि इसी क्षेत्र में नाले पर गद्दार गुट की ओर से शाखा का निर्माण किया गया है, जिसके लिए किसी तरह की कोई भी अनुमति नहीं ली गई है। दिलचस्प यह है कि हाल ही में इस अवैध शाखा का मंत्री उदय सामंत ने उद्घाटन किया था। लेकिन शिकायतों के बावजूद इस शाखा पर किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं की गई है। इसलिए नाराज शिवसैनिकों ने विभाग प्रमुख एवं विधायक एड. अनिल परब के नेतृत्व में सांताक्रुज-पूर्व स्थित ‘एच/पूर्व’ वॉर्ड ऑफिस पर मोर्चा निकाला। इस दौरान कार्रवाई के बारे में पूछे जाने पर संतोषजनक जवाब नहीं मिलने से नाराज शिवसैनिकों ने कार्रवाई करने वाले अधिकारी की पिटाई कर दी। सहायक आयुक्त स्वप्नजा क्षीरसागर के सामने ही यह सभी घटना घटित हुई। शिवसैनिकों के आक्रोश के चलते कुछ समय तक क्षेत्र में माहौल तनावपूर्ण हो गया था। इस दौरान विधानसभा संगठक सदा परब, विधानसभा संगठक, पूर्व नगरसेवक, शिवसैनिक, युवासैनिक, महिला आघाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ नागरिक भी उपस्थित थे।
गद्दारों की शाखा को नोटिस
नाले पर गद्दारों द्वारा किए निर्माण कार्य को हटाने के लिए कम से कम २४ घंटों की नोटिस दिए जाने की बात को खुद प्रशासन द्वारा कबूली गई। हालांकि इस दौरान संज्ञान में लाया गया कि शिवसेना को ऐसी कोई भी नोटिस नहीं दी गई थी। इस दौरान शिवसैनिकों के रुद्रावतार को देखकर मनपा प्रशासन की ओर से आश्वासन दिया गया कि गद्दारों के उक्त अवैध शाखा को भी नोटिस भेजी जाएगी।
वॉर्ड अधिकारी को पैसा देकर
तीन चार मंजिलों की इमारत
इस विभाग के वॉर्ड अधिकारियों को पैसे देकर तीन से चार मंजिलोंवाली इमारतों का निर्माण खतरनाक ढंग से किया गया है। इस तरह की जानकारी सहायक आयुक्त के संज्ञान में एड. परब ने लाया। उन्होंने कहा कि बारी-बारी से हो रहे निर्माण कार्य से दुर्घटना होने की स्थिति में बचाव कार्य में अड़चन पैदा होगी। इसमें उन्होंने मांग की कि इस ओर प्रशासन द्वारा गंभीरता से ध्यान दिया जाए।
…तो हम करेंगे कार्रवाई!
‘गद्दार’ गुट हमेशा बालासाहेब के विचार को आगे लेकर जाने की बात कहता है। फिर कार्रवाई के दौरान छत्रपति शिवाजी महाराज और शिवसेनाप्रमुख बालासाहेब ठाकरे की तस्वीर होते हुए भी ‘गद्दारों’ ने प्रशासन की मदद से कार्रवाई वैâसे की? इस तरह का सवाल भी एड. अनिल परब ने किया है।
गिरेबान पकड़कर अवैध निर्माण कार्य दिखाएंगे -एड. अनिल परब
शाखा अवैध होने की बात कहनेवाले प्रशासन के सामने एड. अनिल परब ने अपने विभाग में सैकड़ों अवैध निर्माण कार्यों का प्रमाण ही सामने रख दिया। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि प्रशासन को ये नहीं दिखे, तो गिरेबान पकड़कर मैं दिखाऊंगा। इन निर्माण कार्यों के बारे में लगातार शिकायत करने पर भी प्रशासन कार्रवाई नहीं कर रहा है। हालांकि, ‘गद्दारों’ के कहने पर शिवसेना की शाखा पर कार्रवाई की जाती है। इस दौरान सभी अवैध निर्माण कार्यों पर कार्रवाई करेंगे, इस तरह का आश्वासन सहायक आयुक्त ने दिया।