मुख्यपृष्ठनए समाचारनेपाल की सरहद के गांवों में लगे खुफिया कैमरे

नेपाल की सरहद के गांवों में लगे खुफिया कैमरे

-महाकुंभ को लेकर चौकसी बढ़ी…संवेदनशील पगडंडियों पर लगाए गए कैमरे

सामना संवाददाता / महराजगंज

१३ जनवरी से प्रयागराज महाकुंभ को लेकर हिंदुस्थान-नेपाल सीमा से सटे सरहदी गांवों को सीसीटीवी कैमरे से लैस कर दिया गया है। सरहदी गांव के हर चौक-चौराहों पर अब पुलिस की नजर रहेगी, जिससे नेपाल व भारत से आने-जाने वाले लोगों व उनकी गतिविधियों पर नजर रखी जा सके।
ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत सरहदी गांवों के सभी प्रमुख स्थलों पर सीसीटीवी कैमरा लगा दिया गया है, जिसमें इंडो-नेपाल सीमा से सटे पिलर संख्या 502/07 से 504/ 09 तक पड़ने वाले लट्टठाहवा, खैरा रोड, बीस कड़िया, हरखपुरा, लक्ष्मीपुरखुर्द, शीतलपुर, रेगहिय, बहुआर, झुलनीपुर, राजाबारी, पड़ियाताल बरगदवा के समीप सभी पगडंडी रास्तों का पुलिस द्वारा सीसीटीवी कैमरा लगवा दिया गया है, जिससे अपराधिक व असमाजिक तत्वों की गतिविधियों पर नजर रखने में पुलिस प्रशासन को मदद मिल सके।
पुलिस क्षेत्राधिकारी निचलौल अनुज कुमार सिंह ने बताया कि बॉर्डर पर असमाजिक तत्वों, गांवों में आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने, महिलाओं व बच्चों को सुरक्षा मुहैया कराने, मानव तस्करी पर लगाम लगाने और तस्कर व तस्करी पर नकेल कसने आदि के मकसद से सीसीटीवी कैमरे लगवाए जा रहे हैं। इससे न सिर्फ अपराध रुकेगा, बल्कि कई अन्य गतिविधियों की मॉनिटरिंग बहुत आसानी से हो सकेगी।

अन्य समाचार