अब केस उठाने के लिए धमकी … बिहार में नाबालिग से गैंगरेप
बिहार के दरभंगा में १३ वर्षीया किशोरी के साथ चार बदमाशों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। घटना गत छह अगस्त की बताई जा रही है। इस घटना में किशोरी बुरी तरह जख्मी हो गई। पहले उसे स्थानीय पीएचसी ले जाया गया। वहां से उसे बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया गया। बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव का मामला है। जांच में जुटी पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही आरोपियों को दबोच लिया जाएगा। आरोपी काफी दबंग हैं और पीड़ित परिवार पर केस उठाने के लिए दबाव बना रहे हैं। बड़गांव थाने के दारोगा मिथिलेश कुमार ने घटना की पुष्टि की है। थानाध्यक्ष का कहना है कि पीड़िता गरीब परिवार की है और उस दिन घास काटने खेत की ओर गई थी, वहीं पर चार बदमाशों ने उसे पकड़ लिया। सब मिलकर उसे घसीटकर सुनसान बगीचे में ले गए। वहां सभी ने उसके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया। चार लोगों द्वारा रेप करने से वह बुरी तरह से जख्मी हो गई। थानेदार ने बताया कि इस मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस जल्द कांड का पर्दाफाश कर आरोपियों को पकड़ लेगी।
इलेक्ट्रिक रॉड बांह में दबाए ऑन कर दिया स्विच
फोन कॉल ने भटकाया ध्यान
तेलंगाना के खम्मम में रविवार की रात एक शख्स पानी गर्म करने जा रहा था, तभी कुछ ऐसा हुआ कि इलेक्ट्रिक शॉक लग गया। इस वजह से उसने दम तोड़ दिया। मृतक की एक गलती की वजह से उसकी जान चली गई। यह घटना खम्मम के हनुमान मंदिर के पास की है। बताया जाता है कि खम्मम के ४० वर्षीय दोनेपुदी महेश बाबू अपने कुत्ते को नहलाने की तैयारी कर रहे थे। इसके लिए वह पानी गर्म करने जा रहे थे। उन्होंने जैसे ही इलेक्ट्रिक रॉड को हाथ में उठाया, वैसे ही उनके मोबाइल पर किसी का कॉल आ गया। बस महेश बाबू ने फोन उठाने के बाद इलेक्ट्रिक रॉड को पानी में डालने की बजाय उसे अपनी बांह के अंदर दबा लिया और स्विच ऑन कर दिया।
बाइक पर ऐसे लिपटकर बैठे कपल
राष्ट्रीय राजधानी से सटे गाजियाबाद में चलती बाइक पर एक प्रेमी जोड़े की खुलेआम अश्लीलता का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। ३४ सेकंड का यह वीडियो नंदग्राम थाना क्षेत्र में सिटी फॉरेस्ट राजनगर एक्सटेंशन का है। इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि इस रोड पर काफी ट्रैफिक है, लोग इस प्रेमी जोड़े की हरकत को देख भी रहे हैं, बावजूद इसके दोनों बेशर्मी की हदों को पार करते हुए बाइक चलाते हुए चले जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि दो दिन पहले यह वीडियो वहां से गुजर रहे किसी राहगीर ने बनाई और सोशल मीडिया में डाल दी थी।
इंदौर में बालक से कुकर्म
मदरसा कर्मचारी गिरफ्तार
मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में एक मदरसे के कर्मचारी को १० वर्षीय बच्चे से कुकर्म करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि बड़गोंदा थाना क्षेत्र के एक मदरसे में रहकर पढ़नेवाले १० वर्षीय बालक से इस संस्थान के २० वर्षीय कर्मचारी ने २ अगस्त को दोपहर में कथित तौर पर कुकर्म किया। उन्होंने बताया कि आरोपी ने कुकर्म के दौरान लड़के के साथ गाली-गलौज और मारपीट करते हुए उसे धमकाया कि अगर उसने किसी को आपबीती सुनाई तो वह उसे जान से मार डालेगा।
लेडी कॉन्स्टेबल के पति का खूनी खेल
भागलपुर की पुलिस लाइन में दिल दहला देनेवाला घटनाक्रम सामने आया है। घरेलू कलह के चलते एक युवक ने सिपाही पत्नी सहित अपनी मां और दो बच्चों की हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने भी फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आस-पास के लोगों की मानें तो पति-पत्नी के बीच अक्सर घरेलू कलह होती थी। यह इतनी बढ़ गई कि नौबत इस जघन्य हत्याकांड तक जा पहुंची। मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। हालांकि, सभी बिंदुओं पर छानबीन की जा रही है।
जूते व निजी समान एक ट्रे में रखना गलत
पॉलीफ्लेक्स इंडिया के एमडी आनंद निचानी ने सुरक्षा जांच के दौरान गंदे जूतों व निजी सामान को एक ही ट्रे में रखे जाने को लेकर बेंगलुरु एयरपोर्ट की आलोचना की है। उन्होंने मामले का एक वीडियो एक्स पर शेयर कर लिखा, ‘यह सही नहीं है।’ बेंगलुरु एयरपोर्ट ने जवाब में तस्वीर शेयर कर जूतों के लिए अलग ट्रे को दिखाया।
मरीज ने महिला डॉक्टर को दिखाया प्राइवेट पार्ट
पश्चिम बंगाल में डॉक्टरों पर हो रहे अत्याचार का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। पोस्ट ग्रेजुएट ट्रेनी डॉक्टर के रेप और मर्डर केस के मामले में पूरे प्रदेश में प्रदर्शन जारी है। इसी बीच एक और मामला सामने आया है। यहां एक मरीज महिला डॉक्टर को अपना प्राइवेट पार्ट दिखाकर फरार हो गया। पूरी वारदात कैमरे में कैद हो गई है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक मरीज दरवाजे पर खड़ा है और डॉक्टर उसे अंदर बुलाती है। अंदर आते ही मरीज अपना पैंट उतारकर डॉक्टर को अपना गुप्तांग दिखाता है और वहां से भाग जाता है।
पत्नी को प्रेमी संग पकड़ा दोनों ने पति की कर दी हत्या
बेंगलुरु के व्हाइटफील्ड के पास हगादुर में एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर कथित तौर पर अपने पति की गला घोंटकर हत्या कर दी। गिरफ्तार किए गए आरोपी तेजस्विनी और उसका प्रेमी गजेंद्र बाबू इंदिरानगर का रहने वाला है। पुलिस ने बताया कि बेंगलुरु में महेश नामक शख्स ने अपनी पत्नी तेजस्विनी को उसके प्रेमी गजेंद्र बाबू के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया, जिसके बाद तेजस्विनी ने गजेंद्र के साथ मिलकर कथित तौर पर महेश की हत्या कर दी। महेश के भाई ने बताया कि उसके बेटे के सामने उसकी हत्या की गई। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
कर्ज में डूबे दंपति ने गंगा में लगाई छलांग
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के रहने वाले ज्वेलर्स ने हरिद्वार में जाकर गंगा नदी में कूदकर सुसाइड कर लिया। जानकारी के अनुसार, हरिद्वार में गंग नहर से युवक का शव बरामद हुआ है। मौके से पति-पत्नी का सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। हालांकि, ज्वेलर्स की पत्नी का अभी कोई सुराग नहीं मिल पाया है। किशनपुरा के साई ज्वेलर्स के मालिक सौरभ बब्बर का शव हरिद्वार के रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में मिला है। ज्वेलर्स दंपति ने करोड़ों रुपए कर्ज होने के चलते हरिद्वार के गंग नहर में कूदकर सुसाइड कर लिया। सुसाइड करने से पहले दंपति ने अपने मोबाइल फोन से आखिरी बार सेल्फी ली और मौत को गले लगा लिया।
इटारसी स्टेशन पर ट्रेन हादसा
मध्य प्रदेश के इटारसी स्टेशन पर सोमवार शाम को रानी कमलापति-सहरसा विशेष ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। अधिकारी ने बताया, ‘ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर दो पर पहुंचने ही वाली थी कि उसके दो डिब्बे पटरी से उतर गए।’ बड़ा हादसा टल गया, क्योंकि जब दो डिब्बे पटरी से उतरे, तब ट्रेन की रफ्तार पांच किलोमीटर से भी कम थी। अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन रानी कमलापति से निकलकर सहरसा की तरफ जा रही थी, इसी दौरान इटारसी रेलवे स्टेशन के पास हादसा हो गया।
लहसुन सब्जी है या मसाला?
इंदौर हाई कोर्ट ने निपटाया विवाद
सब्जियों को लेकर कई तरह के भ्रम होते हैं। कुछ चीजों को हम सब्जी मानते हैं तो कुछ चीजों को हम मसाला मानते हैं। ऐसा ही एक रोचक मामला मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के इंदौर बेंच के सामने आया। हाई कोर्ट ने लोगों के भ्रम को दूर कर दिया। मुद्दा यह था कि लहसुन सब्जी है या मसाला। मामला जब हाई कोर्ट के सामने आया तो कोर्ट ने इसे सब्जी की वैâटेगरी में डालने का आदेश दिया। जस्टिस एसए धर्माधिकारी और डी वेंकटरमन की बेंच ने कहा कि लहसुन जल्दी खराब होनेवाला पदार्थ है, लिहाजा यह एक सब्जी है। कोर्ट ने यह भी कहा कि इसे सब्जी और मसाला दोनों बाजारों में बेचा जा सकता है। इससे व्यापार पर लगे प्रतिबंध खत्म हो जाएंगे।
रेप का बदला लेने के लिए आरोपी की बहन से रेप
यूपी के आगरा में एक युवक की बहन के साथ दुराचार हुआ। युवक ने आरोपी की बहन को जाल में फंसाकर उसके साथ दुराचार किया। मुकदमा दर्ज हुआ तो पुलिस को लगा कि पेशबंदी हो सकती है। छानबीन की तो साक्ष्य मिले। एक होटल में जाने के फुटेज के आधार पर दुराचार पीड़िता का भाई भी दुराचार में जेल भेजा गया। पीड़िता जगदीशपुरा क्षेत्र की निवासी है। उसने सिकंदरा थाने में दुराचार का मुकदमा दर्ज कराया था। हाइवे स्थित एक होटल की घटना बताई थी। पुलिस को बताया था कि उसका भाई दुराचार के आरोप में जेल में बंद है। जिस युवती की वजह से भाई जेल गया उस युवती के भाई ने उससे संपर्क किया। कहा कि जमानत में मदद करा देगा। वह उसकी बातों में आ गई। उसके साथ होटल में चली गई। वहां उसने उसके साथ दुराचार किया।
कार में बैठे-बैठे आ गई मौत!
बिहार के औरंगाबाद जिले के दाउदनगर थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक तेज रफ्तार कार असंतुलित होकर नहर में जा गिरी। इस घटना में पांच लोगों की मौत हो गई। मृतक पटना के रहनेवाले बताए जाते हैं। पुलिस ने बताया कि पटना के राजीव नगर के कुछ लोग सावन के पवित्र महीने में रोहतास जिले के गुप्ताधाम भगवान महादेव की पूजा-अर्चना करने गए थे। इसके बाद भगवान का दर्शन कर सभी कार से लौट रहे थे। इसी दौरान दाउदनगर-बारून रोड पर चमन बिगहा के समीप कार एक नहर में जा गिरी। इस घटना में पांच लोगों की मौत हो गई।
रिजाइन मेल पढ़कर सदमे में है बॉस!
त्यागपत्र या इस्तीफा लिखना नौकरी छोड़ने की एक प्रक्रिया है। नौकरी से इस्तीफा देते समय कई लोग कंपनी और काम या बॉस के जरिए दी गई प्रताड़ना के बारे में बुरी बातें लिखते हैं और नौकरी छोड़ देते हैं, लेकिन एक कर्मचारी ने सिर्फ तीन शब्दों में इस्तीफा दे दिया, जिससे उसका बॉस सदमे में आ गया। उन्होंने तीन शब्द ‘बाय-बाय सर’ लिखे और इस्तीफा दे दिया। नौकरी से इस्तीफा देने के इस अनोखे तरीके की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, लेकिन अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि यह इस्तीफा कंपनी के किस कर्मचारी ने लिखा है।
प्रिंसिपल ने बच्चे को खिलाया मीट!
यूपी के मेरठ में एक सरकारी स्कूल में दिव्यांग बच्चे को जबरन मीट खिलाने का मामला सामने आया है। दिव्यांग बच्चे ने जब इस मामले की जानकारी परिजनों को दी तो बवाल खड़ा हो गया। परिवार वाले बच्चे को लेकर थाने पहुंच गए। वहीं खबर मिलते ही हिंदूवादी नेता भी विरोध जताते हुए थाने पहुंच गए।
हंगामा बढ़ता देख पुलिस ने आरोपी प्रिंसिपल को हिरासत में ले लिया। मामले की शिकायत शिक्षा विभाग के अधिकारियों से भी की गई, जिसके बाद आरोपी शिक्षक इकबाल को सस्पेंड करते हुए विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं।
सभी गधे घोड़े नहीं हो सकते
शिक्षिका की सीएमओ को बंदूक रखने की धमकी
रामपुर में सीएमओ को दोनाली बंदूक की धमकी और गधे-घोड़े की बात कहने वाली शिक्षिका पर निलंबन की तलवार लटक गई है। रामपुर जिले में एक अधिकारी सरकारी स्कूल में जांच करने पहुंचे थे, लेकिन जब उन्होंने छात्रों की प्रगति के बारे में जानना चाहा तो स्कूल की महिला प्रिंसिपल उन पर भड़क गई। उन्होंने कहा कि सभी गधे कभी भी घोड़े नहीं हो सकते हैं। प्रिंसिपल ने सीएमओ से यहां तक कह दिया कि बंदूक भी रखती हूं और किसी से डरती नहीं हूं। मुख्य चिकित्साधिकारी नगर क्षेत्र के एक प्राथमिक विद्यालय में निरीक्षण करने पहुंचे थे। वहां, विद्यालय में मौजूद महिला शिक्षक से पूछा कि यहां प्रधानाध्यापक कौन हैं, तब महिला शिक्षक ने खुद को प्रधानाध्यापक बताया और दोनाली लाइसेंसी असलहा होने की बात कही। बाद में सीएमओ ने विद्यालय निपुण होने की बात पूछी। प्रधानाध्यापक ने जवाब दिया कि गधे घोड़े नहीं बन सकते। दोनों की बातों का गलत जवाब सुनते ही सीएमओ वापस लौट आए।
मंदिर में अंगारों पर चल रहे थे श्रद्धालु
तमिलनाडु से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां तिरुवल्लूर में अरामबक्कम के पास एक मंदिर में उत्सव के दौरान हादसा हो गया। दरअसल, मंदिर की परंपरा के अनुसार यहां भक्त अंगारों पर चलते हैं, लेकिन इस दौरान एक ७ साल का बच्चा अंगारे के गड्ढे में गिर गया। गनीमत रही कि वहां मौजूद लोगों ने तुरंत उसे उठा लिया। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि वैâसे लोग अंगारों पर चल रहे हैं। जानकारी के अनुसार, करीब १०० से अधिक श्रद्धालु एक के बाद एक अंगार के गड्ढे पर चल रहे थे। वीडियो में भी देखा जा सकता है कि वैâसे भक्त सामने से प्रसाद लेकर अंगार पर चढ़कर जा रहे हैं।
संदीप को ६ घंटे में दिखाया बाहर का रास्ता
दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार में मंत्री रह चुके संदीप कुमार को भारतीय जनता पार्टी ने भी बाहर का रास्ता दिखा दिया है। खबर है कि पार्टी में शामिल होने के कुछ ही घंटों बाद भाजपा ने कुमार को हरियाणा इकाई से निष्कासित कर दिया है। कुमार का नाम पहले भी सीडी विवाद में सामने आ चुका है, जिसमें वह एक महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखे गए थे। कुमार को हरियाणा भाजपा से महज ६ घंटे में ही बाहर कर दिया गया। कहा जा रहा है कि विवादित अतीत के बारे में जानकारी लगने के बाद यह पैâसला लिया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, भाजपा नेताओं का कहना है कि कुमार ने जानबूझकर आप नेता और मंत्री के कार्यकाल के दौरान किए कामों को छिपाया था।
आंखों में कांच के टुकड़े, निजी अंगों में चोट
दरिंदगी की सारी हदें पार
कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में एक ट्रेनी डॉक्टर के साथ क्रूर बलात्कार और हत्या के खिलाफ देशभर में सैकड़ों डॉक्टरों के विरोध प्रदर्शन के बीच पीड़िता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से रूह कंपा देने वाला खुलासा हुआ है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, पीड़िता के निजी अंगों, हाथों और चेहरे पर कट के निशान पाए गए। रिपोर्ट से संकेत मिलता है कि क्रूर हमले के कारण उसके चश्मे से कांच के टुकड़े टूटकर उसकी आंखों में घुस गए। सिर पर चोट लगने की भी खबर है, क्योंकि आरोपी ने मृतक के सिर को दीवार पर पटक दिया।
राक्षस देश से चला गया, यूनुस की टिप्पणी
बांग्लादेश की नई अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस ने प्रदर्शनकारी छात्रों की तारीफ करते हुए कहा है कि यह छात्रों के नेतृत्व वाली एक क्रांति है जिसने पूरे बांग्लादेश को बदल दिया है। वहीं, पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के बांग्लादेश छोड़कर भागने पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा, ‘आखिरकार इस बार राक्षस देश के बाहर चला गया।’
एक सिरफिरे की करतूत से दहला लंदन
सेंट्रल लंदन के व्यस्ततम लीसेस्टर स्क्वॉयर में एक सिरफिरे ने एक मासूम बच्ची और एक महिला पर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले से लंदन के सबसे बड़े पर्यटक केंद्र पर अफरा-तफरी मच गई। हालांकि, पुलिस ने तेजी से एक्शन करते हुए आरोपी हमलावर को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया। मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने कहा कि इस घटना का फिलहाल आतंकवाद से कोई संबंध नहीं निकला है। एक दुकान के सुरक्षा गार्ड ने मीडिया को बताया कि हमलावर ने चाकू से ११ वर्षीय लड़की और ३४ वर्षीय महिला पर हमला किया, जिससे वो दोनों घायल हो गए।
मैंने रेंट पर लिया है फ्लैट
एक्ट्रेस अदा शर्मा ने ‘सुशांत सिंह राजपूत का फ्लैट खरीदा है या किराए पर लिया है?’ के जवाब में कहा है, ‘मैंने इसे रेंट पर लिया है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ से कमाए गए ३७८ करोड़ रुपए मेरे नहीं हैं। मेरी दादी भी मेरे साथ यहां पर रहती हैं और वह भी किराया देती हैं।’ अदा शर्मा हाल ही में दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के घर में शिफ्ट हुई हैं। वह इस घर की तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं। अब एक इवेंट के दौरान अदा ने फिर से इस घर के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि यह घर खरीदा नहीं बल्कि रेंट पर लिया है। इसमें रहने वाली उनकी दादी भी किराया देती हैं। इसके अलावा घर पर कोई फर्नीचर भी नहीं है।
तुर्किए में मिली १५वीं शताब्दी की शॉपिंग रसीद
तुर्किए में पुरातत्वविदों को १५वीं शताब्दी की एक शॉपिंग रसीद मिली है। यह शॉपिंग रसीद मिट्टी से बनी छोटी सी टैबलेट जैसी दिखती है और इस पर १५वीं शताब्दी का एक प्रशासनिक रिकॉर्ड या एक रसीद अंकित है। बकौल रिपोर्ट्स, इस रसीद पर लकड़ी की मेज, कुर्सियां और स्टूल की खरीद का रिकॉर्ड लिखा हुआ है।
२,००० साल बाद पोम्पेई में मिला कंकाल
इटली के पोंपेई में ज्वालामुखी फटने के २,००० साल बाद पुरातत्वविदों को दो और कंकाल मिले हैं। पुरातत्वविदों ने कहा है कि ये कंकाल एक महिला और एक पुरुष के हैं जो एक बेडरूम में बरामद हुए हैं। महिला का शव बिस्तर पर था और उसके आस-पास सोने, चांदी व तांबे के सिक्के और आभूषण पाए गए हैं।
बाइडन से भी अधिक अयोग्य हैं कमला
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से ठीक पहले एलन मस्क को दिए इंटरव्यू में डोनाल्ड ट्रंप ने कमला हैरिस पर निशाना साधते हुए कहा, ‘वो जो बाइडन से भी अधिक अयोग्य हैं।’ उन्होंने आगे कहा, ‘जबरन ही बाइडन को व्हाइट हाउस से निकाला जा रहा है। उन्हें जबरन ही राष्ट्रपति चुनाव की रेस से बाहर किया गया है।’ बाइडन के कार्यकाल में कमला हैरिस बॉर्डर सुरक्षा चीफ थीं, इसके बाद भी वो बॉर्डर संकट को नहीं रोक पार्इं। वो बॉर्डर को बंद नहीं कर सकीं, जिस वजह से पूरी दुनिया से अपराधी अमेरिका में आ गए हैं। दूसरे देशों के लोग ऐसे लोगों से छुटकारा पाने की कोशिश कर रहे हैं और अमेरिका में ड्रग डीलर हमारे बॉर्डर में घुस रहे हैं।
ट्रंप ने की मस्क की प्रशंसा
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनल्ड ट्रंप ने कर्मचारियों को नौकरी से निकालने के लिए टेस्ला के सीईओ एलन मस्क की सराहना की है। उन्होंने कहा कि आप ‘ग्रेटेस्ट कटर’ हैं। आप आते हैं और कहते हैं कि आप (कर्मचारी) छोड़ना चाहते हैं? और वे हड़ताल पर चले जाते हैं…और आप कहते हैं कि ‘ठीक है’।
जंगल के राजा ने बचाई जिंदगी
सोशल मीडिया पर हर दिन कोई न कोई अनोखा वीडियो देखने को मिलता है। इसमें से कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जो लोगों के होश उड़ा देते हैं। कुछ वीडियो देखकर लोगों को अपनी आंखों पर यकीन करना मुश्किल हो जाता है। इसी क्रम में एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो किसी चिड़ियाघर का है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स किसी चिड़ियाघर पहुंचता है। वहां उसका सामना जंगल के राजा शेर से होता है। वीडियो में सबसे हैरान करनेवाली चीज देखने को तब मिलती है, जब युवक शेर के पिंजरे में हाथ डालकर जंगल के राजा की तस्वीर लेने लगता है।
तुर्की का नया आवारा कुत्ता कानून
तुर्किए में एक नया कानून पेश किया गया। इस कानून के तहत सड़कों से लाखों आवारा कुत्तों को हटाया जाएगा। हालांकि, सरकार के इस कदम पर पशु कल्याण कार्यकर्ताओं ने चिंता जताई है और वो लगातार सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। पशु कल्याण कार्यकर्ताओं का कहना है कि सरकार के इस कदम से कुत्तों की सामूहिक हत्या का खतरा पैदा हुआ है।
शेख हसीना पर हत्या का केस
बांग्लादेश में शेख हसीना के खिलाफ केस दर्ज होने की शुरुआत हो गई है। हालांकि, उनके खिलाफ अभी एक किराना दुकानदार की हत्या का मामला दर्ज किया गया है। दरअसल, १९ जुलाई को बांग्लादेश की राजधानी ढाका के मोहम्मदपुर इलाके में पुलिस ने फायरिंग की थी। ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, गोलीबारी में मोहम्मदपुर के किराना दुकान मालिक अबू सईद की मौत हो गई थी। इस मामले में ही अब बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना को आरोपी बनाया गया है।
बीमार लड़के की कर दी ब्रेस्ट एनलार्जमेंट सर्जरी
चीन के एक ब्यूटी क्लिनिक ने झांसा देकर मानसिक रूप से बीमार १९-वर्षीय लड़के की ब्रेस्ट एनलार्जमेंट सर्जरी कर दी। क्लिनिक के कर्मचारियों ने लड़के को बताया था कि इस प्रक्रिया से वह लाइव-स्ट्रीमिंग के जरिए पैसे कमा सकेगा। लड़के की मां ने कहा, ‘जब हमारे परिवार को इस बारे में पता चला तो…ऐसा लगा जैसे आसमान गिर गया हो।’
बमबारी उतनी घातक नहीं जितना लोग सोचते हैं
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का साक्षात्कार लेने के दौरान टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने कहा कि जापान का हिरोशिमा व नागासाकी फिर से शहर बन गए हैं। बमबारी उतनी घातक नहीं होती जितना कि लोग सोचते हैं। इस पर ट्रंप ने कहा कि अच्छी बात है। मस्क के इस बयान की लोगों ने आलोचना करते हुए इसे अविश्वसनीय बताया।
रिकॉर्ड संख्या में न्यूजीलैंड छोड़ रहे हैं लोग
अर्थशास्त्रियों के अनुसार, जीवन यापन की उच्च लागत, उच्च ब्याज दरों और बेरोजगारी के कारण रिकॉर्ड संख्या में लोग न्यूजीलैंड छोड़ रहे हैं और दूसरे देश जा रहे हैं। जून-२०२४ तक एक साल में रिकॉर्ड १,३१,२०० लोगों ने न्यूजीलैंड छोड़ा जो अब तक का उच्चतम वार्षिक आंकड़ा है। इस वर्ष की दूसरी तिमाही में न्यूजीलैंड में बेरोजगारी दर ४.७³ रही।