हसीना पर एक और मामला दर्ज
बांग्लादेश में हाल ही में आरक्षण विरोधी प्रदर्शनों के दौरान हुई दो कॉलेज छात्रों की मौत को लेकर पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना पर हत्या का एक और मामला दर्ज किया गया है। हसीना के अलावा १२ अन्य लोगों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई है। ढाका के सुत्रापुर इलाके में हिंसा के दौरान दो छात्रों की हत्या की गई थी। बांग्लादेश की सरकारी मीडिया के मुताबिक कोबी नजरूल सरकारी कॉलेज के छात्र इकराम हुसैन कावसर और शहीद सुहरावर्दी कॉलेज के छात्र उमर फारुक की हत्या पर ढाका मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट टोरिकुल इस्लाम की अदालत में याचिका दायर की गई थी।
शिकागो में डीएनसी का आयोजन
डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन (डीएनसी) शिकागो में आयोजित की गई। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन कन्वेंशन के पहले दिन प्राइम टाइम में लोगों को संबोधित करेंगे। इस दौरान वह उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को मशाल भी सौंपेंगे। डीएनसी के अधिकारियों के अनुसार, कल का विषय `लोगों के लिए’ रहा, जबकि बुधवार को `स्वतंत्रता के लिए लड़ाई’ थीम पर पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन और वैâलिफोर्निया की स्पीकर एमेरिटा नैंसी पेलोसी सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
भूकंप से कांपा जापान
जापान में ५.१ तीव्रता के भूकंप के तगड़े झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप का केंद्र टोक्यो के उत्तर पूर्व स्थित इबारकी में था। जापान की वेदर एजेंसी के मुताबिक, भूकंप के झटके सेंट्रल टोक्यो तक महसूस किए गए हैं। जापान के मौसम विभाग के मुताबिक, भूकंप के झटके स्थानीय समयानुसार सोमवार की रात १२.५० बजे महसूस हुए जिसकी तीव्रता जापानी भूकंपीय तीव्रता पैमाने ७ से कम मापी गई।
हिंसा में मारे गए ४४ पुलिसकर्मी
बांग्लादेश में बड़े पैमाने पर आरक्षण व्यवस्था के खिलाफ प्रदर्शनों के दौरान हुई हिंसा में कम से कम ४४ पुलिसकर्मी मारे गए। बांग्लादेशी न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस मुख्यालय की मीडिया शाखा ने कहा कि संघर्ष में ४४ पुलिसकर्मी मारे गए हैं। इसमें कहा गया है कि पुलिस अधिकारियों की मौतें २० जुलाई से १४ अगस्त के बीच हुईं।
ट्रंप बनेंगे राष्ट्रपति-एस्ट्रोलॉजर
एस्ट्रोलॉजर एमी ट्रिप ने भविष्यवाणी की है कि पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति और रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के अगले राष्ट्रपति बनेंगे। मिली जानकारी के अनुसार, उन्होंने सटीक भविष्यवाणी की थी कि किस तारीख को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन राष्ट्रपति पद की दौड़ से अपना नाम वापस ले लेंगे। उन्होंने कहा कि अब कमला हैरिस के दौड़ में होने से ट्रंप के लिए वॉकओवर तो नहीं होगा, लेकिन फिर भी राष्ट्रपति वही बनेंगे।
अंतरिक्ष में और छह माह रहना होगा
भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स अपने सहयात्री बुच विल्मोर के साथ अंतरिक्ष में फंसी हैं। वह बोइंग स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान में सवार होकर ५ जून को अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) गई थीं। उनका मिशन १० दिनों का था, लेकिन स्टारलाइनर में खराबी आने से उनकी वापसी अटक गई है और अभी छह महीने तक उन्हें अंतरिक्ष में रहना पड़ सकता है। इनकी वापसी अगले साल फरवरी तक हो सकती है।
अमेरिका में देखे गए यूएफओ
अमेरिका के कैलिफोर्निया में स्थानीय लोगों ने कई जगहों पर अनआइडेंटिफाइड फ्लाइंग ऑब्जेक्ट (यूएफओ) देखने का दावा किया है। एक वीडियो में दावा किया गया कि कम-से-कम ६० यूएफओ करीब १५ मिनट तक आसमान में मंडराते रहे। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि पुलिस इसकी जांच कर रही है, जिसे पुलिस ने नकार दिया है।
दक्षिण कोरिया में फिर बढ़ रहा कोविड
दक्षिण कोरिया की रोग नियंत्रण एजेंसी ने हाल ही में जानकारी दी है कि सीवेज ट्रीटमेंट वॉटर में कोविड-१९ वायरस की मात्रा एक ही सप्ताह के भीतर दोगुनी हो गई है। रिपोर्ट के अनुसार, कोरिया रोग नियंत्रण एवं रोकथाम एजेंसी (केडीसीए) द्वारा संचालित अपशिष्ट जल निगरानी कार्यक्रम के तहत, अगस्त के दूसरे सप्ताह में स्थानीय सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट में प्रति मिलीलीटर ४७,६४० वायरस की मात्रा दर्ज की गई, जो पिछले सप्ताह के २४,६०२ प्रति मिलीलीटर के मुकाबले काफी अधिक है।
इजरायल पहुंचे ब्लिंकन
गाजा युद्ध को १० महीनों से ज्यादा का समय बीत चुका है। युद्ध विराम वार्ता को लेकर अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन एक बार फिर इजरायल पहुंचे हैं, युद्ध शुरू होने के बाद ये उनका ९वां दौरा है। ब्लिंकन ने इस बार की शांति वार्ता को बंधकों की रिहाई के लिए आखिरी मौका बताया है। दुनियाभर की ताकतें और मानवाधिकार संगठन इजरायल पर युद्ध विराम समझौते के लिए दबाव बना रहे हैं। अमेरिका के इस बयान से युद्ध विराम के लिए दबाव और बढ़ गया है।
यूक्रेन ने रूस का पुल ढहाया
यूक्रेन ने रूस के कुर्स्क क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण पुल को नष्ट कर दिया है तथा पास में ही स्थित एक और पुल पर हमला किया है। वहीं रूस के कुर्स्क क्षेत्र में यूक्रेनी सेना के लगातार हमला के बाद रूस के भी जवाबी हमले को कमजोर करने के लिए यूक्रेन ने एक अन्य पुल को निशाना बनाया है। इसके कारण रूसी सेनाओं की आपूर्ति पर असर पड़ा है। यह हमला सीमा पार से की गई घुसपैठ के दो सप्ताह से भी कम समय में हुआ है। इस हमले से रूसी आपूर्ति मार्ग बाधित हो गया है।
यूक्रेन की सहायता नहीं करेगा जर्मनी
सालों से चल रहा यूक्रेन और रूस युद्ध अब यूरोपिय देशों के लिए भी परेशानी का सबब बनता जा रहा है। एक समय पर रूसी गैस का सबसे बड़ा खरीददार जर्मनी अब यूक्रेन की अतिरिक्त सहायता न करने की योजना बना रहा है। एएफपी के अनुसार, यूक्रेन को अमेरिका के बाद सबसे बड़ी सहायता करने वाला जर्मनी अब अगले साल से सैन्य और वित्तीय सहायता को आधी करने की योजना बना रहा है। लेकिन नाटो सदस्य होने के नाते जर्मनी सरकार को यूक्रेन की सहायता जारी रखनी होगी। इस समस्या से निपटने के लिए वह रूस के उस धन की सहायता लेंगे, जो कि उन्होंने अपने देश में फ्रीज कर रखा है।
सूडान में हैजा से २२ की मौत
अफ्रीकी देश सूडान १६ महीने के संघर्ष और विनाशकारी बाढ़ से तबाह होने के बाद इन दिनों हैजा के प्रकोप से त्रस्त है। हाल के हफ्तों में देश में हैजा से करीब २२ लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं सैकड़ों लोग बीमारी से जूझ रहे हैं। सूडान में हैजा सामान्य नहीं है। २०१७ में दो महीने से भी कम समय में कम से कम ७०० लोगों की मौत हो गई थी और लगभग २२,००० लोग बीमार हो गए थे।
गाजा में २८ की गई जान
गाजा में तनाव के बीच इजरायल की बमबारी थम नहीं रही है। इस बीच युद्ध विराम की संभावनाओं पर पानी फिरने लगा है। इजरायल की ओर से ताजा बमबारी के चलते अब तक गाजा में २८ मौतों की खबर है। ऐसे में सीजफायर पर बात वैâसे आगे बढ़ेगी, इसको लेकर सवाल खड़ा हो रहा है। हालांकि दोहा में चले दो दिनों की बातचीत के बाद अमेरिका और उसके एसोसिएट मीडिएटर देश मिस्र और कतर समझौता कराने के करीब पहुंचते दिख रहे थे। लेकिन इसराइली सेना के हमले ने युद्ध फिर से जारी रखने के संकेत दिए हैं।
२० साल तक पुलिस अफसर बना रहा
मोस्ट वॉन्टेड अपराधी
अमेरिका में २००४ में एक २५ वर्षीय शख्स की हत्या कर फरार हुए एक अपराधी को पुलिस ने हाल ही में गिरफ्तार किया है। ७२-वर्षीय ऐंटोनियो रियानो अमेरिका के मोस्ट वॉन्टेड अपराधियों की सूची में शामिल था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रियानो को मेक्सिको से गिरफ्तार किया गया है जहां वह २० वर्षों से पुलिस अफसर की नौकरी कर रहा था।
रूसी सेना में शामिल भारतीय की मौत
यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में रूस की सेना में शामिल एक भारतीय की बमबारी में मौत हो गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, युवक की पहचान त्रिक्कुर (केरल) के निवासी ३६-वर्षीय संदीप के रूप में हुई और वह पेशे से इलेक्ट्रीशियन था। संदीप का परिवार शव भारत लाने के लिए रूस स्थित भारतीय दूतावास के हस्तक्षेप का इंतजार कर रहा है।
हमारे जहाज में मारी टक्कर- चीन
चीन ने फिलीपींस पर आरोप लगाते हुए कहा है कि फिलीपींस ने दक्षिण चीन सागर में जानबूझकर अपने जहाज से एक चीनी जहाज को टक्कर मारी है। चीन ने कहा, `फिलीपींस तट रक्षक जहाज चीनी सरकार की अनुमति के बिना नानशा द्वीप में जियानबिन रीफ के पास अवैध रूप से घुसे और रोकने पर फिलीपींस के जहाज ने जानबूझकर टक्कर मारी।
हैरिस के लिए सम्मान नहीं है-ट्रंप
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी से राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है, `मेरे मन में अमेरिका की उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस के लिए कोई खास सम्मान नहीं है।’ ट्रंप ने कहा, `मेरा मानना है कि हैरिस अमेरिका की बहुत खराब राष्ट्रपति साबित होंगी। वह मेरे ऊपर भी व्यक्तिगत हमले करती हैं।’
मोबाइल ट्रैक कर हुआ हमला-अब्दुस
ईरान में पिछले महीने हुई फिलिस्तीनी संगठन हमास के तत्कालीन प्रमुख इस्माइल हानिया की हत्या में उसके बेटे अब्दुस सलाम हानिया ने अमेरिका की भूमिका होने का दावा किया है। अब्दुस ने बम विस्फोट के जरिए इस्माइल की मौत के दावे को खारिज करते हुए बताया कि इस्माइल के मोबाइल को ट्रैक कर गाइडेड मिसाइल से हमला किया गया था।
हैरिस ने ट्रंप पर बनाई बढ़त
वॉशिंगटन पोस्ट-एबीसी न्यूज-इप्सोस सर्वेक्षण के मुताबिक, अमेरिका की उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस अपने प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप से ४ पॉइंट्स से आगे चल रही हैं। यह डेमोक्रेट्स के लिए एक महत्वपूर्ण सुधार है। खासकर, तब जब एक महीने पहले ही राष्ट्रपति जो बाइडन और ट्रंप के बीच कड़ी टक्कर थी, जिसके बाद बाइडन राष्ट्रपति पद की दौड़ से पीछे हट गए थे।
तानाशाही ने संस्थाओं को नष्ट किया-यूनुस
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मुहम्मद यूनुस ने आरोप लगाया कि शेख हसीना की `क्रूर तानाशाही’ ने डेढ़ दशक के लंबे शासनकाल के दौरान देश की लगभग हर संस्था को नष्ट कर दिया और चुनावों में `खुले तौर पर धांधली’ हुई। शेख हसीना के इस्तीफे और उनके भारत भागने के बाद अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार के रूप में कार्यभार संभालने के १० दिन बाद यूनुस ने पहली बार ढाका में विदेशी राजनयिकों को ब्रीफ किया। ८४ वर्षीय नोबेल पुरस्कार विजेता ने देश के पुनर्निर्माण के लिए अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से समर्थन मांगा।
प्रेमी संग पत्नी ने पति को पीटा
झारखंड की राजधानी रांची के एक शख्स का आरोप है कि उसने अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ा था और जब उसने विरोध किया तो दोनों ने पीट-पीटकर उसे बेहोश कर दिया। इस पर शख्स ने अपनी पत्नी व पत्नी के प्रेमी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई।
पेट में लात मारने से युवक की मौत
उत्तर प्रदेश के महोबा में मजाक-मजाक में हुए विवाद के बाद एक लड़के ने अपने १७ वर्षीय दोस्त के पेट में जोरदार लात मार दी, जिससे वह अचेत होकर जमीन पर गिर पड़ा। इसके बाद अस्पताल पहुंचाए जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार, मारपीट में लड़के की मौत होने की सूचना मिली है।
बंदूक की नोक पर पत्नी को ससुराल से लाया
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक शख्स अपनी पत्नी को बंदूक की नोक पर ससुराल से बाल पकड़कर ले गया, जिसका वीडियो सामने आया है। पीड़िता के परिजन का कहना है कि आरोपी १४ लोगों के साथ आया था। महिला के भाई ने कहा कि ससुराल वाले उससे रोज मारपीट करते थे व ५ लाख रुपए की मांग कर रहे थे।
`सास-ससुर की देखभाल न
करना क्रूरता नहीं’
एक पति ने यूपी के मुरादाबाद कोर्ट में पत्नी के खिलाफ क्रूरता का आरोप लगाकर तलाक मांगा था। पत्नी पर आरोप था कि वह अपने नैतिक कर्तव्यों का पालन नहीं कर रही है, वह अपने बुजुर्ग सास और ससुर की सेवा नहीं कर रही है, ऐसे में अदालत उसे तलाक की इजाजत दे दे। कोर्ट ने पति को राहत नहीं दी।
स्कूल वैन चालक ने किया बच्ची से छेड़छाड़
यूपी के कानपुर में एक ७ वर्षीया बच्ची से छेड़छाड़ करने के आरोप में उसे स्कूल से लाने वाले वैन चालक को गिरफ्तार किया गया है। बच्ची ने परिवार को बताया था कि ड्राइवर अंकल ने उसे किस किया व गले लगाया और किसी से बताने को मना किया। परिवार के अनुसार, इससे बच्ची सहम गई है
`रेपिस्ट को गोली मारो’
बिहार के आरा में शाम को शौच के लिए निकली एक १२ वर्षीया बच्ची का गांव के ही एक युवक ने कथित तौर पर बलात्कार किया। पीड़ित के पिता ने सरकार से मांग की है कि आरोपी रेपिस्ट को बीच चौराहे पर खड़ा कर गोली मार दी जाए या फांसी दे दी जाए। पुलिस के अनुसार, आरोपी की तलाश की जा रही है।
पिता के खिलाफ थाने
पहुंचा पांच वर्षीय मासूम
एमपी के धार जिले के ग्राम बाकानेर पुलिस चौकी पर एक अनोखी घटना सामने आई है, जहां ५ वर्षीय मासूम हसनैन ने अपने ही पिता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। यह घटना तब प्रकाश में आई जब हसनैन ने पुलिस थाने पहुंचकर अपने पिता इकबाल खत्री के खिलाफ शिकायत की और अधिकारियों को बताया कि उसके पिता उसे आए दिन नदी के पास और सड़क की तरफ न जाने की बात कहकर डांटते हैं और मारते भी हैं।
बीजेपी विधायक ने दिखाई दबंगई
यूपी के कानपुर में बीजेपी विधायक महेश त्रिवेदी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह जलभराव की समस्या पर पंपिंग स्टेशन के अधिकारियों से कहते दिखे कि जहां पानी भरा है, वहां लोगों के सामने मुर्गा बनाकर, जूतों की माला पहनाऊंगा। पंपिंग स्टेशन का टेंडर लेने वाली कंपनी के सीईओ से त्रिवेदी ने फोन पर कहा कि आप मौत के सौदागर हैं क्या?
गले में रसगुल्ला फंसने से युवक की मौत
खाने में सबसे आरामदायक माना जानेवाला रसगुल्ला अगर मौत का कारण बन जाए तो आश्चर्य है। इसी तरह का मामला सामने आया है। झारखंड के पूर्वी सिंहभूम के एक गांव में रक्षाबंधन से एक दिन पहले अपने घर में बिस्तर पर लेटे-लेटे रसगुल्ला खा रहे १७ वर्षीय लड़के के गले में रसगुल्ला अटक गया, जिसके बाद वह छटपटाने लगा और उसकी मौत हो गई। किशोर अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था और वह घटना के समय मोबाइल फोन पर गेम भी खेल रहा था।
युवक ने किया मां-बेटी के साथ रेप
यूपी के बरेली में एक युवक द्वारा एक युवती व उसकी मां के साथ रेप किए जाने का मामला सामने आया है। युवती ने आरोप लगाया कि युवक ने उनका अश्लील वीडियो भी बनाया है। आरोपी उसे वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए बोला कि दारोगा मेरा दोस्त है। उसे खुश कर दो। वह भी तुम्हें पसंद करता है।
कब्र से निकाला गया युवक का शव
यूपी के जिला रामपुर, टांडा थाना क्षेत्र के चौकी दढ़ियाल के गांव रामपुर धम्मन निवासी रहमत अली का शव दो महीने बाद कब्र से निकाला गया। भाई ने युवक की पत्नी और उसके प्रेमी पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए डीएम से शिकायत की थी, जिसके बाद डीएम ने शव को कब्र से निकालने का आदेश दिया था। पुलिस ने शव को कब्र से निकालने के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।
विधवा का नाले में मिला शव
यूपी के ग्रेटर नोएडा से लापता चल रही एक विधवा महिला का बुलंदशहर में एक नाले में शव मिला है। महिला के गर्भवती होने पर उसके प्रेमी ने बुलंदशहर में एक झोलाछाप डॉक्टर से गर्भपात कराया, जहां अधिक खून बहने से उसकी मौत हो गई। इसके बाद प्रेमी और डॉक्टर ने शव को नाले में फेंक दिया था।
छात्रा की पिटाई करना अध्यापक को पड़ा भारी
यूपी के बलिया में सरकारी प्राथमिक विद्यालय में ५वीं कक्षा की एक छात्रा की चोटी पकड़कर खींचने और उसे लात मारने के आरोप में शिक्षक को निलंबित किया गया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष सिंह के अनुसार, पीड़िता और अन्य छात्र-छात्राओं से पूछताछ में आरोप सही पाए गए। बकौल सिंह, शिक्षक के कृत्य से विभाग की छवि धूमिल हुई है। इसके लिए निलंबन की कार्रवाई की गई।
पत्नी की काटी नाक
उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक शख्स ने राखी बांधने के लिए मायके जाने की जिद कर रही अपनी २५ वर्षीया पत्नी की नाक काट दी, जिससे वह खून से लथपथ हो गई। महिला का गंभीर हालत में लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर में इलाज चल रहा है। पुलिस ने बताया कि मामले में शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
२५० जवान हुए फूड पॉइजनिंग के शिकार
बिहार के सुपौल में विशेष सशस्त्र पुलिस (बीएसएपी) के वैंâप में ट्रेनिंग के लिए आए लगभग २५० जवान दोपहर खाना खाने के बाद बीमार पड़ गए। एसडीएम नीरज कुमार ने बताया कि मामला फूड पॉइजनिंग का है और सभी जवानों का इलाज किया जा रहा है। एक जवान के अनुसार, ट्रेनिंग के दौरान लगातार खराब खाना मिल रहा था।
स्कूटी सवार लड़की से की अश्लील टिप्पणी
उत्तर प्रदेश के आगरा में एक परेशान करने वाली घटना में दो बाइक पर सवार पांच लोगों ने दोपहिया वाहन पर सवार एक महिला को परेशान किया, जिन्होंने बीच सड़क पर उसकी स्कूटी को लात मारी और अश्लील टिप्पणियां कीं। घटना का २३ सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें महिला भागने की कोशिश करती दिख रही है।
बहन ने की भाई की पिटाई
पूरे देशभर में आज रक्षाबंधन का पावन पर्व मनाया जा रहा है। हर तरफ इस त्योहार की धूम है। भाई-बहन के अटूट प्रेम के इस रिश्ते से जुड़ा हुआ एक वीडियो वायरल हो रहा है, लेकिन यह वीडियो काफी मजेदार और फनी है, क्योंकि इस वीडियो में एक छोटी सी लड़की अपने छोटे से भाई की काफी पिटाई कर रही है। वह सिर्फ उसे मार नहीं रही है, बल्कि उसके बाल पकड़कर भी खींच रही है। इस वीडियो को देखने के बाद लोगों की हंसी नहीं रुक रही है। वीडियो को देख यूजर्स को अपने बचपन की याद आ रही है।
डंपर ने मारी बाइक को टक्कर, ३ की मौत
यूपी के वाराणसी में एक तेज रफ्तार डंपर ने बाइक में टक्कर मार दी। इस घटना में बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में एक महिला, एक पुरुष और एक ४ साल की बच्ची है। एक्सीडेंट के बाद गांव के लोगों ने रिंग रोड पर जाम लगा दिया है। घटना जंसा थाना क्षेत्र के गंजारी स्टेडियम के पास की है।
पुलिस मुठभेड़ में तीन बदमाश गिरफ्तार
यूपी के प्रतापगढ़ में बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। बदमाशों ने पुलिस पर फायर कर दिया। जवाबी फायरिंग में शातिर शूटर अनिल पटेल के पैर में गोली लग गई। उसके दो अन्य साथी राजेंद्र पटेल और विकास कुमार भी पकड़े गए। बदमाशों का नाम पर्वतपुर भट्ठा मालिक की हत्या के मामले में सामने आया था। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
यौन शोषण मामले में
प्रिंसिपल समेत ११ गिरफ्तार
तमिलनाडु के एक स्कूल में फर्जी एसीसी कैंप लगाकर १३ लड़कियों से यौन शोषण करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। तमिलनाडु पुलिस ने रक्षाबंधन के दिन सोमवार को कहा कि एक फर्जी राष्ट्रीय वैâडेट कोर (एनसीसी) में १३ लड़कियों के साथ यौन शोषण हुआ। इस मामले में कृष्णागिरी जिले के एक प्राइवेट स्कूल के प्रिंसिपल और दो टीचर्स सहित ११ लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
दरवाजा खोलने में हुई देर तो पत्नी की कर दी हत्या
यूपी के चित्रकूट जनपद में पत्नी के देरी से दरवाजा खोलने पर पति व पत्नी के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि पति-पत्नी एक दूसरे पर मारपीट के लिए उतारू हो गए। पति ने आपा खो दिया और पत्नी की हत्या कर दी। हत्या के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में लेकर मामले की जांच करना शुरू कर दी है।
दर्दनाक हादसे से खून से लाल हुई सड़क
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में सुबह दर्दनाक हादसा हुआ। मेरठ-बदायूं स्टेट हाईवे पर गांव सलेमपुर के पास मजदूरों से भरी पिकअप गाड़ी को डग्गामार बस ने टक्कर मार दी। हादसे में पिकअप सवार ११ मजदूरों की मौत हो गई, जबकि २९ गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा तब हुआ, जब बस चालक दूसरे वाहन को ओवरटेक कर रहा था।