मुख्यपृष्ठसमाचार29 अगस्त की रोचक संक्षिप्त खबरें

29 अगस्त की रोचक संक्षिप्त खबरें

सुप्रीम कोर्ट के जज के घर चोरी
बिहार की राजधानी पटना में सुप्रीम कोर्ट के जज अहसानुद्दीन अमानुल्लाह के घर चोरी हो गई है। सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस अहसानुद्दीन अमानुल्लाह के पाटलिपुत्र थाने के पाटलिपुत्र कॉलोनी स्थित घर में चोरी हुई है। मकान संख्या १३३ सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस अहसानुद्दीन अमानुल्लाह का निजी आवास है। इसी में देर रात चोरों ने हाथ साफ किया है। जस्टिस अहसानुद्दीन अमानुल्लाह पिछले दिनों बहुचर्चित नीट पेपर लीक मामले की सुनवाई करनेवाले बेंच के सदस्य होने के कारण काफी चर्चा में थे।

जयपुर से युवक का अपहरण
जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि नाहरगढ़ थाना इलाके से अठारह अगस्त को अपहरण हुए युवक अनुज मीणा के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वीरेंद्र सिंह निवासी डीग-भरतपुर हाल शाहगंज जिला आगरा (यूपी), हाल सोलन (हिमाचल प्रदेश), विनोद निवासी कोतवाली डीग-भरतपुर, अमित कुमार (२४) निवासी डीग-भरतपुर, जितेंद्र भंडारी निवासी कठूमर जिला अलवर और एक महिला जमुना सरकार (३६) निवासी सोलन (हिमाचल प्रदेश) को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित वीरेंद्र सिंह सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। उसने यूपी में एक काम शुरू किया था, जिसमें उसे भारी नुकसान हुआ था। इस नुकसान की भरपाई के लिए उसने अपहरण का प्लान बनाया था। इन लोगों का पहले कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है।

एयरपोर्ट से ८७ किलो सोना जब्त
ओडिशा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां कॉमर्शियल टैक्स एंड गुड्स सर्विस टैक्स डिपार्टमेंट ने बड़ी मात्रा में सोना व चांदी जब्त किया है। सोने व चांदी को जब्त कर अथॉरिटी मामले की जांच में जुट गई है। अधिकारियों ने ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में बीजू पटनायक इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास से भारी मात्रा में सोना और चांदी जब्त किया। यहां कॉमर्शियल टैक्स के संयुक्त आयुक्त अजय कुमार सेठी ने जानकारी देते हुए बताया कि सोने के पैकेट का कुल वजन ८७ किलोग्राम था, लेकिन शुद्ध वजन कम हो सकता है, वहीं, चांदी १०० किलो से ज्यादा मापी गई। इसकी कीमत बाजार में ३० करोड़ के आसपास आंकी जा रही है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

शराब पीकर कोर्ट पहुंचा वकील
दिल्ली हाई कोर्ट ने हाल ही में एक वकील को अदालत की आपराधिक अवमानना ​​के लिए दोषी ठहराया। कोर्ट ने पाया कि वह नशे की हालत में अदालत में आया था और जज को धमकी दी थी। जस्टिस प्रतिभा एम सिंह और जस्टिस अमित शर्मा की खंडपीठ ने कहा कि नशे की हालत में अदालत के सामने पेश होना पहली नजर में अवमानना ​​है। साथ ही जिस तरह से वकील ने जज को संबोधित किया, वह पूरी तरह से अस्वीकार्य है। बार एंड बेंच की रिपोर्ट के अनुसार, कोर्ट ने कहा कि प्रतिवादी (अवमाननाकर्ता) द्वारा जज के लिए इस्तेमाल की गई भाषा अदालत की अवमानना ​​अधिनियम के तहत परिभाषित आपराधिक अवमानना ​​की परिभाषा में आएगा। प्रतिवादी द्वारा इस्तेमाल की गई भाषा ने वास्तव में कोर्ट को बदनाम किया है।

मेडिकल स्टूडेंट ने की खुदकुशी
दिल्ली के मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में एक छात्र की खुदकुशी का मामला सामने आया है। छात्र ने कॉलेज हॉस्टल के अंदर ही सुसाइड की घटना को अंजाम दिया। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्र के शव को कब्जे में ले लिया। शुरुआती जांच में छात्र के सुसाइड की वजह डिप्रेशन को बताया जा रहा, वहीं मृतक की पहचान अमित कुमार (३०) एमडी फर्स्ट ईयर के छात्र के तौर पर हुई। दिल्ली के मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में एक छात्र ने सुसाइड करके अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। छात्र एमडी फर्स्ट ईयर का छात्र था। जांच में पता चला कि छात्र मानसिक परेशानियों से जूझ रहा था, जिसका वह इलाज भी करा रहा था।

आईटी इंजीनियर ने दी जान
सेक्टर-७५ स्थित पंचशील प्रतिष्ठा सोसाइटी की १५वीं मंजिल के फ्लैट की बालकनी से मंगलवार दोपहर को आईटी इंजीनियर ने कूदकर आत्महत्या कर ली। कोतवाली सेक्टर-११३ पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। मामले में पुलिस से कोई शिकायत नहीं की गई है। टावर संख्या आठ के फ्लैट नंबर १,५०८ में गुलशन कुमार (३६) पत्नी और बच्चे के साथ रहते थे। दोपहर तीन बजे के आसपास गुलशन १५वीं मंजिल की बालकनी से कूद गए। सोसाइटी के निवासी व सिक्योरिटी गार्ड मौके पर पहुंचे, तब तक गुलशन की मौत हो चुकी थी।

ट्रेनों को बेपटरी करने की धमकी
पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। अब पाक आतंकी और बेंगलुरु रामेश्वर वैâफे ब्लास्ट के मास्टरमाइंड फरहतुल्लाह घोरी ने भारत में सभी ट्रेनों को पटरी से उतारने यानी दुर्घटनाग्रस्त करने की धमकी दी है। घोरी ने आतंकी संगठन से जुड़े सदस्यों के द्वारा दिल्ली और मुंबई सहित प्रमुख शहरों में बड़े स्तर पर ट्रेनों को पटरी से उतारने के लिए कोई भी कदम उठाने की धमकी दी है। इस धमकी के बाद से खुफिया एजेंसियों की भी चिंता बढ़ गई है। ऐसे में आतंकी अपील के बाद अब भारतीय रेलवे पर तोड़फोड़ की हालिया घटनाओं का इससे कोई संबंध तो नहीं इसकी भी जांच की जा रही है।

नर्सिंग छात्रा के साथ दुष्कर्म
मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में नर्सिंग का कोर्स करने गांव से शहर आई २० वर्षीय युवती को मकान मालिक के बेटे ने मोबाइल एआई ऐप की मदद से बनाई गई उसकी न्यूड फोटो के जरिए ब्लैकमेल कर कई बार अपने दोस्त के साथ मिलकर उसके साथ दुराचार किया। युवकों ने फोटो वायरल करने की धमकी देकर पीड़िता को चुप रहने के लिए मजबूर किया। परेशान होकर युवती ने गांव जाकर परिजनों को घटना की जानकारी दी और कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

कश्मीर छोड़ भागना पड़ा था जम्मू
लॉफ्टर शेफ्स के अली गोनी ने हाल ही में एक पॉडकास्ट में अपने जन्म और बचपन के दिनों को याद किया। अली गोनी का जन्म जम्मू-कश्मीर के भद्रवाह में हुआ था। अली का जन्म साल १९९१ में हुआ था। उस वक्त कश्मीर में आतंकवाद चरम पर था। अली गोनी ने अपने बचपन के दिनों के बारे में बताते हुआ कहा कि उनका बचपन बाकी बच्चों की तरह नहीं था। उन्होंने कहा कि उस वक्त कश्मीर में हालात बहुत खराब थे। टीवी एक्टर ने बताया कि वैâसे उनके परिवार को सब कुछ छोड़कर कश्मीर से जम्मू भागना पड़ा था।

‘सिर्फ नाम नहीं बदलें, हादसे भी रोकें
नॉर्दन रेलवे ने २७ अगस्त को ऑर्डर जारी करके उत्तर प्रदेश के आठ रेलवे स्टेशन के नाम बदलने का एलान किया। इस निर्णय का प्राधिकारी द्वारा प्रस्ताव रखा गया, जिस पर उत्तर रेलवे द्वारा हामी भरी गई और ये सभी उत्तर रेलवे के लखनऊ डिवीजन में आने वाले स्टेशनों के नाम हैं। अब ऐसे में सपा प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा सरकार रेल हादसों की रोकथाम पर विचार करे। उत्तर प्रदेश के अंतर्गत उत्तर रेलवे में आने वाले जिन स्टेशनों के नाम अब नए होंगे उनमें कासिमपुर हॉल्ट, जायस, मिसरौली, बनी, निहालगढ़, अकबरगंज, वजीरगंज हॉल्ट और फुरसतगंज शामिल हैं।

बंद का उद्देश्य बंगाल को बदनाम करना
भाजपा के प. बंगाल बंद को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि बंद का उद्देश्य प. बंगाल को बदनाम करना है। यह आरजी कर अस्पताल बलात्कार व हत्या मामले की जांच को पटरी से उतारने की साजिश है। ममता ने कहा कि अगर राज्य सरकार के पास शक्ति होती तो हम आरोपियों को ७ दिन के भीतर फांसी की सजा दिलाते।

वायु प्रदूषण में आई कमी
हाल ही में शिकागो विश्वविद्यालय के ऊर्जा नीति संस्थान द्वारा किए गए एक अध्ययन में सामने आया है कि २०२१-२२ के बीच भारत में वायु प्रदूषण के स्तर में २० प्रतिशत की कमी आई है। इस अध्ययन के अनुसार, २०२१ में भारत का वायु प्रदूषण स्तर ५१.३ माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर हो गया है। इस कमी को एक महत्वपूर्ण उपलब्धि माना जा सकता है। हालांकि, भारत के कई हिस्सो में वायु गुणवत्ता अभी भी राष्ट्रीय मानक से अधिक है।

२ दिन में बना लकड़ी का पुल
छत्तीसगढ़ के कांकेर में सरकार/प्रशासन से १५ वर्षों से एक नाले पर पुल बनाने की मांग कर रहे ग्रामीणों ने आखिरकार खुद से कच्चे पुल का निर्माण किया है, जिसका वीडियो सामने आया है। बकौल रिपोर्ट्स, नाराज ग्रामीणों ने २ दिन में लकड़ियों के सहारे पुल बनाया। पुल बनने से ४५ किमी का सफर १० किमी कम हो गया है।

मेयर के घर के बाहर
कचरे का ढेर
कडपा (आंध्र प्रदेश) में लोगों ने कल मेयर सुरेश बाबू के घर के सामने कचरा फेंककर विरोध प्रदर्शन किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मेयर ने कहा था कि कचरा तभी उठाया जाएगा, जब लोग कचरा टैक्स चुकाएंगे। मेयर के इस बयान से लोगों में नाराजगी है। सामने आई तस्वीर में उनके घर के बाहर सीढ़ियों पर कचरा नजर आ रहा है।

पति से हुआ झगड़ा
तालाब में कूदी महिला
बिहार के सीतामढ़ी जिले के बेला थाना क्षेत्र के अंतर्गत श्रीरामपुर गांव में एक महिला ने अपने पति के साथ हुए विवाद के बाद अपने तीन बच्चों सहित एक तालाब में कूद कर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। सीतामढ़ी जिले के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि चारों के शवों को तालाब से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

४४ साल पहले कटी थी बिजली
अब मिला इंसाफ
गाजीपुर में मंगलवार को बिजली विभाग के एक उपभोक्ता की तीसरी पीढ़ी को न्यायालय से न्याय मिला है और साथ ही न्यायालय के आदेश से बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता कार्यालय को सील कर दिया गया है। मामला यूपी के गाजीपुर का है। यहां एक उपभोक्ता का बिजली कनेक्शन काटने के ४४ साल पुराने मामले में कोर्ट के आदेश पर बिजली विभाग का दफ्तर सील किया गया है। उपभोक्ता के पोते ने बताया कि कोर्ट के आदेश के विपरीत कनेक्शन काटने पर विभाग पर `१६.४८ लाख का हर्जाना लगाया गया था व भुगतान नहीं होने पर कार्यालय सील किया गया।

`भ्रष्टाचार युक्त नई टेक्नोलॉजी’
पानी से भरे गड्ढे में सीमेंट डालता दिखा कर्मी!
इ… बिहार बा… और इहा़… सब संभव बा… यहां आए दिन नए-नए पुल ढह जाते हैं, रेल हादसे हो जाते हैं। अब यह ताजातरीन मामला ही ले लो। दरअसल, बिहार के मुजफ्फरपुर में नाले के निर्माण के लिए पानी से भरे गड्ढे में सीमेंट डालते कर्मी का वीडियो सामने आया है। हालांकि, लोगों के विरोध के बाद इस काम को रोक दिया गया। इसपर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा, `भ्रष्टाचार युक्त इस टेक्नोलॉजी का पेटेंट करवा लीजिए… क्या पता आपके इन्हीं अनोखे अविष्कारों से बिहार का पिछड़ापन दूर हो जाए?’

कुशीनगर का मिठाईचोर सिपाही
छी…छी…किसी भी पुलिस के लिए यूं इस तरह चोरी करना शोभा नहीं देता। लेकिन ये यूपी के दारोगा हैं, कुछ भी कर सकते हैं। ये चोरों के धंधों पर डाका भी डाल सकते हैं, जी हां.. सही पढ़ा आपने। दरअसल, हाल ही में यूपी के एक मिठाईचोर दारोगा का वीडियो वायरल हो रहा है। मामला यूपी के कुशीनगर का है, जो रात में एक दुकान से मिठाई चुराते हेड कॉन्स्टेबल का वीडियो सामने आया है। इसपर कुशीनगर पुलिस ने `एक्स’ पर लिखा, `वीडियो लगभग १ महीने पुराना है व जांच के क्रम में संबंधित हेड कॉन्स्टेबल अखिलेश यादव को निलंबित कर दिया गया है।’ यूपी कांग्रेस ने लिखा, `पुलिसवालों ने चोरों के धंधे पर ही डाका डाल दिया।’

मंझनपुर के सरकारी स्कूल में खुदवा दी कब्र!
उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के मंझनपुर से एक बड़ा ही चौंकानेवाला मामला सामने आया है। यहां के एक प्राइमरी स्कूल के अंदर कब्र बना दी गई। स्कूल के हेडमास्टर ने कब्र बनने की जानकारी बेसिक शिक्षा अधिकारी को दी और मामले में मदद मांगी। स्कूल के अंदर ये कब्र तीन दिन की छुट्टी के दौरान बनी थी। दरअसल, जनाष्टमी के बाद मंगलवार को जब स्कूल खुला तो अंदर कब्र देख हेडमास्टर, टीचर और बच्चे हैरान रह गए। हेडमास्टर राज कुमार वर्मा ने बताया कि स्कूल के अंदर कब्र होने की जानकारी सबसे पहले शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दी गई, जिसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी। इस मामले में पुलिस ने जमीन को समतल कराकर २ भाइयों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के मुताबिक, ३०-साल पहले सांप के काटने से मौत के बाद उनकी बहन का शव वहां दफनाया गया था।

कटिहार में महिला सिपाही फंदे से लटकी
कटिहार के कोढ़ा थाना परिसर में मंगलवार को महिला पुलिस बैरेक के समीप स्थित एक कमरे में महिला सिपाही की फंदे से लटकी हुई लाश मिली। महिला सिपाही सकरा थाना क्षेत्र के मालपुर अग्रेल गांव के अनिल कुमार सिंह की पुत्री अनिता कुमारी (२५ वर्ष) थी। सूचना पर कोढ़ा थाना के अपर थानाध्यक्ष दल बल के साथ मौके पर पहुंचे ववरीय पुलिस पदाधिकारी को जानकारी दी।

जो बच्ची की न हुई, वो मेरी क्या होगी?
जिस प्रेमी के लिए एक महिला ने अपनी ही सगी बेटी को मार डाला था, आज उस प्रेमी ने भी उसे अपनाने से मना कर दिया और कहा कि जो अपनी बेटी की नहीं हुई…उससे वफा की उम्मीद भला वैâसे की जा सकती है। आरोपी महिला ने पूछताछ में बताया कि प्रेमी उसको बच्ची के साथ अपनाने के लिए तैयार नहीं था इसलिए उसने वारदात को अंजाम दिया।

इनकम टैक्स कमिश्नर गिरफ्तार
आयकर विभाग के चीफ कमिश्नर का काला कारनामा सामने आया है। सीबीआई ने अपने पद का दुरुपयोग कर लाभ पहुंचाने के बदले विभिन्न करदाताओं से `१० लाख की रिश्वत लेने के आरोप में आयकर विभाग के प्रधान आयुक्त (पटना और धनबाद) संतोष कुमार को पटना (बिहार) से गिरफ्तार किया है। ४ अन्य व्यक्तियों की भी गिरफ्तारी हुई है। बकौल रिपोर्ट्स, कुमार ने घूसखोरी के लिए पूरा गैंग बना रखा था।

सुलतानपुर में दिनदहाड़े ४ करोड़ की डकैती
यूपी में लोकसभा चुनाव के बाद से ही `अपराध’ सिर चढ़कर बोल रहा है। `योगीराज’ में अपराधी बेलगाम हैं। अफसरों की कानून-व्यवस्था पर नकेल ढीली पड़ चुकी है। सुलतानपुर शहर में बुधवार को दिनदहाड़े घटित वारदात नजीर है। चौक के ठठेरी बाजार में भरी दोपहर एक ज्वेलर्स शॉप पर करीब आधा दर्जन हथियारबंद बदमाशों ने डाका डाला। तमंचा और रिवाल्वर दिखाकर सर्राफ और उसके स्टाफ को कब्जे में लेने के बाद शोकेस व आलमारियों को साफ कर डाला। एक अनुमान के मुताबिक, तकरीबन चार करोड़ रुपए के कीमती सोने-चांदी के गहने एयर बैग में भरकर भरे बाजार तमंचा लहराते हुए भाग निकले। फिलहाल इस वारदात ने यूपी की कानून-व्यवस्था की कलई खोल कर रख दी है। सरेआम घटी इस दुस्साहसिक वारदात से शहर भर में सनसनी व आक्रोश व्याप्त है।

जिंदा व्यक्ति की निकलती है अर्थी!
राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में शीतला सप्तमी का त्योहार देशभर से अलग एक अनूठे अंदाज में मनाया जाता है। शीतला सप्तमी के दिन भीलवाड़ा के मुख्य बाजार में जीवित व्यक्ति को अर्थी पर लेटा कर उसकी शव यात्रा निकाली जाती है। इसमें हजारों युवा, बड़े व बुजुर्ग शामिल होते हैं। लोग रंग-गुलाल उड़ाकर जश्न भी मनाते हैं। मिली जानकारी के अनुसार, अर्थी पर लेटा जिंदा व्यक्ति कभी अपना एक हाथ बाहर निकालता है तो कभी हिलता-डुलता है। यहां तक कि अपने उड़ते कफन को भी खुद ही ठीक कर लेता है तो कभी उठ कर पानी पी लेता है। अर्थी जब अंतिम पड़ाव पर पहुंचती है तो वह उठ कर भागने की कोशिश करता है। तब शव यात्रा में शामिल लोग उसे जबरन बिठा देते हैं। यह अनूठी परंपरा वस्त्रनगरी के नाम से विख्यात भीलवाड़ा में शीतला सप्तमी को पिछले २०० सालों से निभाई जा रही है।

जिसका कत्ल किया वो तो जिंदा निकली!
बिहार से एक हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है। बक्सर जेल में बंद वैâदी का दावा है कि जिस पत्नी के कत्ल की १३ साल से सजा भुगत रहा है, जिस बहू की हत्या के आरोप में वैâदी की मां की मौत हो गई वो जिंदा है। वैâदी ने पत्र लिखकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। वैâदी का कहना है कि उसकी पत्नी का एक स्कूल प्रिंसिपल के साथ चक्कर था, मां ने एक दिन दोनों को आपत्तिजनक हालत में देख लिया था। इसके बाद उसकी जिंदगी बर्बाद हो गई।

मरीज ने महिला डॉक्टर को बाल पकड़कर घसीटा
तिरुपति में श्री वेंकटेश्वर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में एक मरीज द्वारा महिला डॉक्टर पर हमला किए जाने का वीडियो सामने आया है। इसमें दिख रहा है कि मरीज अचानक डॉक्टर के बाल पकड़ता है और उसे हॉस्पिटल बेड के स्टील प्रâेम पर ले आता है। इसके बाद वहां खड़े लोगों और अन्य डॉक्टर्स ने उनकी जान बचाई।

बिहार में अपराधियों की बहार
जज के घर हुई चोरी
सुप्रीम कोर्ट के जज अहसानुद्दीन अमानुल्लाह के पटना (बिहार) स्थित घर में चोरी हो गई है। जज अपने परिवार के साथ दिल्ली में रहते हैं व घर की देखरेख मुस्तकीम नामक शख्स करता है जो उस समय मौजूद नहीं था। यह घटना सोमवार रात की है व मामले में केस दर्ज करवा दिया गया है।

कब्रिस्तान में गंदा काम
दिल्ली के कंझावला में एक १२-वर्षीय लड़की से रेप करने के आरोप में ५२-वर्षीय अधेड़ को गिरफ्तार किया गया है। लड़की ने बताया कि बीमार पिता के लिए झाड़-फूंक करने के बहाने आरोपी उसे कब्रिस्तान ले गया था। बकौल रिपोर्ट्स, आरोपी ने लड़की को `५१ देते हुए कहा था कि किसी को बताने पर उसके पिता की मौत हो जाएगी।

किसान को खा गया बाघ
लखीमपुर खीरी (उत्तर प्रदेश) में बाघ द्वारा किसान को खाए जाने का मामला सामने आया है। बाघ ने कथित तौर पर किसान की पूरी गर्दन खा ली और उसके सिर को भी धड़ से अलग कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम और पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया।

काशी हुई शर्मसार!
वाराणसी के चोलापुर थानाक्षेत्र के एक गांव में चार वर्षीय मासूम से उसके रिश्ते में नाना लगने वाले युवक ने दुष्कर्म किया। फिलहाल परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मासूम के रिश्ते में चचेरे नाना लगने वाले २५ वर्षीय युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

अन्य समाचार