योग करते हुए बेहोश हुए २५ छात्र
उत्तर प्रदेश के एटा में उमस भरी गर्मी में स्कूली बच्चों को योग करना उनके लिए मुसीबत बन गया। केंद्रीय विद्यालय के बच्चे बीमार पड़ गए, एक-एक कर बच्चे बेहोश होने लगे। आनन-फानन में सभी बच्चों को राजकीय मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में भर्ती कराया गया। वरिष्ठ डॉक्टरों की टीम की निगरानी में उनका इलाज किया जा रहा है। डॉक्टरों के मुताबिक, सभी बच्चों की हालत खतरे से बाहर है। गर्मी की वजह से उनकी तबीयत बिगड़ी थी। बच्चों के बीमार होने की जानकारी पर जिलाधिकारी और एसएसपी केंद्रीय विद्यालय पहुंच गए। जानकारी मिलने पर राजकीय मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य भी घटनास्थल पर पहुंच गर्इं। उन्होंने घटना की जानकारी ली। गर्मी की वजह से स्कूल के करीब २५ बच्चे बीमार हुए हैं, उन्हें एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भेजा गया।
फोटो डालते ही अपराधी की मिलेगी जानकारी
अपराधियों की धरपकड़ और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अब झुंझुनू जिला पुलिस ने भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) तकनीक का इस्तेमाल शुरू किया है। ऑफिशियल ऐप में फोटो मैचिंग एप्लिकेशन से अब किसी भी व्यक्ति का सिर्फ फोटो अपलोड करते ही राज्यभर के उससे मिलते-जुलते व्यक्ति का नाम-पता व संपूर्ण ब्योरा और आपराधिक कुंडली खुल जाएगी। यदि वह कहीं वांटेड है तो भी पता लग सकेगा। झुंझुनू जिले के पुलिस विभाग में अधिकारियों से लेकर सिपाहियों के मोबाइल में यह एप्लिकेशन सुविधा शुरू की गई है। यह एप्लिकेशन सिर्फ पुलिस के लिए ही है। इससे अब दिन या रात्रिगश्त में कोई संदिग्ध व्यक्ति मिलता है तो उसकी फोटो खींचकर आपराधिक रिकॉर्ड या वांटेड होने का पता लगाया जा सकेगा।
बाढ़ में बही गाड़ी
इन दिनों महाराष्ट्र में जमकर बारिश हो रही है, जिसके कारण कई हादसे भी सामने आ रहे हैं। नदी, नालों में गाड़ियां बहने की ज्यादातर घटनाएं सामने आ रही हैं। चंद्रपुर जिले में एक बार फिर बाढ़ के पानी में कार बहने की घटना सामने आई है। कार नाले के पानी के बहाव में बहने लग गई। ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कार बह रही है और कार में बैठे लोगों ने कार से बाहर छलांग लगाकर अपनी जान बचाई है।
रिश्ते में हम तुम्हारे ससुर लगते हैं… लेकिन अब पति हैं!
उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के घोसी से एक ऐसा मामला सामने आया है, जो पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन हुआ है। यहां ७० साल के बुजुर्ग ने अपनी ३५ साल की बहू से शादी कर ली। दोनों की फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। दोनों १० दिन पहले घर से फरार हो गए थे, जिसके बाद परिवारवालों ने पुलिस को सूचना दी। इस बीच दोनों अचानक मंदिर पहुंचे और यहां एक-दूसरे को जयमाला पहनाकर शादी रचा ली। मंदिर में शादी के दौरान गांव के भी कई लोग मौजूद रहे। उन्होंने दोनों की वीडियो भी बनाई। पूरा मामला घोसी कोतवाली के नदवासराय क्षेत्र के सरायसादी गांव का है। यहां रहनेवाले ७० वर्षीय हरिशंकर गांव में कोटेदार है।
जंगल में दिखा `काला तेंदुआ’!
छत्तीसगढ़ में रायपुर के टाइगर रिजर्व में हाल ही में काला तेंदुआ देखा गया है। दुर्लभ प्रजाति का यह तेंदुआ भारत में ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में बहुत कम देखा जा रहा है। इसके लिए जगह-जगह इस प्रजाति के संरक्षण की दिशा में काम चल रहा है। अब छत्तीसगढ़ के टाइगर रिजर्व में इस तेंदुए के देखे जाने के बाद वन्यजीव प्रेमियों में खुशी का माहौल है। खुद राज्य के वन मंत्री केदार कश्यप ने अपने हैंडल से इस तेंदुए की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। उन्होंने इस घटना को दुर्लभ करार देते हुए छत्तीसगढ़ के लिए उपलब्धि बताया है।
यूट्यूबर की हत्या!
मुजफ्फरपुर में एक यूट्यूबर के शव को बरामद किया गया है। पुलिस ने शव देखकर जहां हत्या की आशंका जताई है, वहीं परिजनों का कहना है कि गांव के ही कुछ लड़कों ने उसकी हत्या की है। घटना के बाद से पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। दरअसल, सोमवार रात जिले के तुर्की थाना क्षेत्र के छाजन निवासी स्वर्गीय उमेश लाल भगत का २१ वर्षीय पुत्र गौरव खाना खा कर सोने चला गया था। इस बीच रात करीब ११ बजे किसी अज्ञात नंबर से उसके मोबाइल पर कॉल आया, जिसके बाद वो अपनी मां इंदल देवी को यह बोल कर निकला कि थोड़ी देर में आता हूं, लेकिन काफी देर तक वह घर नहीं लौटा।
`रेल मंत्री जी, आप पर लानत है!’
झारखंड के चक्रधरपुर रेल मंडल में मंगलवार को तड़के चार बजे बड़ा ट्रेन हादसा हुआ। राजखरसावां-बडाबांबो स्टेशन के बीच हावड़ा से चलकर मुंबई जानेवाली १२८१० मुंबई मेल दुर्घटनाग्रस्त हो गई। ट्रेन की १८ बोगियां पटरी से उतर गर्इं। हादसे में अब तक तीन यात्रियों की मौत हुई है, जबकि ५० यात्री घायल हुए हैं। इस हादसे के बाद यूथ कांग्रेस अध्यक्ष श्रीनिवास बी. वी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की आलोचना की। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, `प्रिय रेल मंत्रीजी, सुप्रभात! एक और ट्रेन सुबह झारखंड में पटरी से उतर चुकी है। आप पर लानत है।’
बीजेपी मुझे दूसरा मौका नहीं देगी
बीजेपी के पूर्व सांसद बृजभूषण सिंह ने सोमवार को एक बड़ा बयान दिया। महिला रेसलर से यौन उत्पीड़न के आरोपों में घिरे सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि बीजेपी मुझे दोबारा मौका नहीं देगी। मैं मुंगेरीलाल के हसीन सपने नहीं देखता, जिसको देखना हो वो देखे। दरअसल, पूर्व सांसद गोंडा के परसपुर में पिछले दिनों हुई सपा नेता ओमप्रकाश सिंह की हत्या के बाद परिजनों से मिलने पहुंचे थे।
लड़ाई पर हुई लैंडिंग!
तमाम कारणों के चलते विमान की इमरजेंसी लैंडिंग होती है। कई बार कुछ विचित्र कारणों से भी विमानों की आपातकालीन लैंडिंग होती है। लेकिन क्या आपने कभी लड़ाई के बाद विमान की लैंडिंग की खबर सुनी है? नहीं ना… लेकिन एक मामला सामने आया है, जहां फ्लाइट में एक कपल की तगड़ी फाइट के बाद विमान की लैंडिंग की गई और दोनों को नीचे उतारा गया। इससे जुड़ा एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। फ्लाइट में कपल के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ, विवाद उतना बढ़ गया कि स्थिति को संभालने के लिए क्रू मेंबर्स को आगे आना पड़ा। हालांकि, दोनों इतने आक्रोश में थे कि उन्हें संभाला नहीं जा सका। शख्स ने महिला के चेहरे पर हमला कर दिया था, जिससे उसे भयानक चोट लग गई थी। इसके बाद मेजरका जा रहे विमान को प्रâांस में रुकना पड़ा। कपल की लड़ाई के बाद सारे यात्री परेशान हो गए थे। उन्हें समझाने की तमाम कोशिशें हुर्इं, लेकिन दोनों के बीच का विवाद भयानक रूप ले चुका था।
गर्भवती मां को लगी गोली
शिशु के पेट में धंसी!
चौंका देनेवाला एक मामला हाल ही में रूस के मॉस्को शहर से प्रकाश में आया है। यहां एक महिला ने बेटे को जन्म दिया, लेकिन दुख की बात यह है कि वह बच्चा अपनी ‘मौत का सामान’ साथ लेकर पैदा हुआ। जी हां, बच्चे के पेट में एयर राइफल की गोली का छर्रा था, जो गर्भावस्था के दौरान उसकी मां को लगी थी। हालांकि, बच्चे के पेट से गोली का छर्रा निकाल दिया गया है, लेकिन बच्चे के पेट की हालत देखकर एक बार डॉक्टर्स भी हैरान रह गए थे। उन्होंने बड़ी मुश्किल से बच्चे की जान बचाई। समय रहते गोली को निकाल दिया गया, नहीं तो गोली उसके शरीर के अन्य अंगों को डैमेज कर सकती थी। डॉक्टरों ने इसे दुर्लभ केसों में एक केस बताया है। इस केस के बारे में डॉक्टरों ने मीडिया कर्मियों को भी बताया।
चोर का आया मैसेज, पैसे लौटा दूंगा!
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से चोरी की एक अनोखी घटना सामने आई है। यहां एक सरकारी अफसर के घर पर चोरी हो गई। चोरी करने के बाद चोर ने मैसेज कर कहा कि परेशान मत होना पैसे २० दिन में लौटा दूंगा। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि घरवालों ने लाखों रुपए चोरी होने की बात कही है, लेकिन चोरी के बाद आरोपी ने शनिवार की रात को बेटे के व्हॉट्सऐप पर मैसेज किया था। इसमें उसने लिखा, `मैंने घर से ५०-६० हजार रुपए वैâश निकाले हैं। परेशान मत होना। इसके बाद अफसर के बेटे ने अपने दोस्त को कॉल करके इस बात की जानकारी दी।
मरे चूहों को चुन-चुनकर ढूंढ़ेगी रेलवे!
भारतीय रेलवे मरे हुए चूहों को ढूंढने के लिए स्टेशनों की ‘एंडोस्कोपी’ करेगी। यह सुनकर थोड़ा अटपटा सा जरूर लग रहा होगा, लेकिन यात्रियों और रेलवे कर्मचारियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए यह पैâसला लिया गया है। रेलवे अधिकारी के अनुसार, पायलट प्रोजेक्ट के रूप में इसकी शुरुआत भी मुंबई से हो चुकी है। मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि रेलवे स्टेशन के वेटिंग हाल में, रनिंग रूम में, ऑफिस, वैंâटीन या ऐसी जगह चूहे मर जाते हैं, जिन्हें ढूंढ़ने में परेशानी होती है। उदाहरण के लिए जिस तरह लोगों की एंडोस्पोकी में वैâमरा बाहर होता है और ‘डक्ट’ पेट में जाता है। इसी तरह यह काम करेगा। इसके प्रयोग के तौर पर छत वाले क्षेत्र को स्वैâन करने के लिए दो बोरोस्कोपिक कैमरों की व्यवस्था की गई, जो साधारण आंखों से नहीं देखा जा सकता था।
रोबोट-समर्थित प्रक्रिया से हुआ किडनी ट्रांसप्लांट
अब वह दिन दूर नहीं जब किसी मरीज की सर्जरी डॉक्टर नहीं बल्कि रोबोट करेंगे। जी हां, आपने सही सुना… इसकी शुरूआत अब धीरे-धीरे हो रही है। दरअसल, हाल ही में अमेरिका में पहली बार डॉक्टर ने रोबोट-समर्थित सर्जिकल प्रक्रिया के जरिए ७० वर्षीय महिला की दोनों किडनियों का ट्रांसप्लांट किया है। देश के राज्य ओहियो के शहर क्लीवलैंड की रहनेवाली जोआन कुकुला नामक महिला की सर्जरी क्लीवलैंड क्लिनिक में डॉक्टर मोहम्मद एल्टेमामी और उनकी टीम द्वारा की गई। मार्च, २०२४ में की गई यह सर्जरी सफल रही और जोआन जल्दी ठीक भी हो गई।
अंतिम सांस तक सजा
रांची के बुंडू में साढ़े चार साल की बच्ची से दुष्कर्म करने के बाद उसकी हत्या के मामले में दोषी को पॉक्सो की स्पेशल कोर्ट ने आखिरी सांस तक जेल की सजा सुनाई है। उस पर २५ हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है। वारदात २२ जनवरी २०२० की है। इसे लेकर बुंडू स्थित महिला एवं बाल संरक्षण थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। बुंडू थाना क्षेत्र के पावर हाउस कॉलोनी निवासी सुनील मछुआ पर आरोप है कि किसी बात को लेकर उसका बच्ची के माता-पिता से झगड़ा हुआ था। इसी का बदला लेने के लिए उसने अपने परिजनों से झगड़ा किया और धारदार हथियार लेकर घर से निकल गया।
डेढ़ लाख पक्षियों के लिए बनेंगे फ्लैट!
वैसे तो हमने अभी तक इंसानों के लिए ही घर, मकान,फ्लैट, बंगले बनते सुने हैं लेकिन अब तो उड़ते पंक्षियों के लिए भी उनका खुद का आशियाना बनने जा रहा है। जी हां… दरअसल, महाकाल की नगरी उज्जैन में सिंधी समाज की ओर से पूरे शहर में पक्षी घर बनाए जा रहे हैं, जिसमें सीमेंट की १४० बैग, गिट्टी, बजरी, स्टील व कलर आदि का उपयोग होता है। पक्षियों का नया आशियाना पूरे शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है। सिंधी समाज के इस निर्णय के तहत अब ४६ पक्षी घर और बनाए जाएंगे।
मालकिन ने इतना खिलाया कि कुत्ता ही मर गया!
न्यूजीलैंड की एक महिला को अपने कुत्ते को जरुरत से ज्यादा खिलाने के लिए दोषी ठहराया गया। कुत्ते का वजन ५३ किलोग्राम (११८ पाउंड) था और वह बहुत मोटा था, जिसके कारण अंतत: उसकी मौत हो गई। न्यूजवीक की रिपोर्ट के मुताबिक, महिला को दो महीने की जेल की सजा सुनाई गई है। सोसाइटी फॉर द प्रिवेंशन ऑफ क्रुअल्टी टू एनिमल्स (एसपीसीए) द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, नुग्गी नाम का कुत्ता २०२१ में पुलिस को मिला था, जिसका वजन लगभग ५४ किलोग्राम (१२० पाउंड) था और वह चलने में लगभग असमर्थ था। इसके बाद नुग्गी को उसकी मालकिन के ऑकलैंड स्थित घर ले जाया गया, जहां पुलिस को कुत्तों का एक और समूह मिला, जिसे अंतत: एसपीसीए को सौंप दिया गया।
७ करोड़ की जमीन ४ लाख में!
क्या यह मुमकिन है कि गाजियाबाद के पॉश इलाके इंदिरापुरम में ७ करोड़ का प्लॉट सिर्फ ३.८ लाख रुपए में मिल जाए। जमीन तो छोड़िए इस इलाके में फ्लैट ही एक से डेढ़ करोड़ में मिलता, ऐसे में ७ करोड़ का प्लॉट ३.८ लाख रुपए में वैâसे मिल जाएगा? आपको जानकर हैरानी होगी कि ऐसा हुआ है लेकिन एक लंबी कानूनी लड़ाई के बाद। दरअसल, एक महिला ने साल १९८८ में इंदिरापुरम में ५०० स्क्वेयर मीटर जमीन खरीदी थी, लेकिन यह भूमि विवादित थी। इसके बाद महिला कंज्यूमर कोर्ट से लेकर हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट तक गई। आखिरकार, ३५ साल बाद पैâसला महिला के पक्ष में आया।
`किस’ न करने पर खिसियाए तुर्की राष्ट्रपति
तुर्किए के राष्ट्रपति रेचप तैयप एर्दोआन का एक वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है, जिसमें देखा गया है कि वे एक लड़के को उनके हाथ पर किस न करने को लेकर थप्पड़ मार रहे हैं। कुछ लोगों ने हाथ पर किस करने को तुर्किए की परंपरा बताते हुए इसे मजाक में मारा गया थप्पड़ बताया है, वहीं कई लोगों ने कहा कि एर्दोआन का यह व्यवहार गलत था। बता दें कि यह घटना उत्तरी प्रांत रीज में शहरी परिवर्तन के हिस्से के रूप में पुनर्निर्मित घरों को पुरस्कृत करने के लिए आयोजित एक समारोह के दौरान हुई।
बाबा ने बुलाया, पुलिस ने भगाया!
उत्तर प्रदेश के आगरा में स्थिति ताजमहल में एक महिला सावन के दूसरे सोमवार को कांवड़ लेकर पहुंच गई, जिसके बाद वह वहां स्थित लोगों से कहने लगी, `मैं गंगाजल चढ़ाने के लिए ताजमहल आई हूं।’ उसने ताजमहल को भगवान भोलेनाथ का मंदिर भी बताया, साथ ही यह भी कहा कि उसे सपने में भोले बाबा ने बुलाया है। हालांकि, सुरक्षा जवानों ने महिला को बैरियर के पास रोक दिया। पुलिस ने मीना राठौर को रोक लिया और पूछा कि यहां कहां जा रही हो, तो मीना राठौर ने बताया कि वो ताजमहल में गंगाजल चढ़ाने आई हूं। ताजमहल प्राचीन शिव मंदिर तेजो महालय है। भगवान भोलेनाथ ने उसे बुलाया है। ये हमारी आस्था का सवाल है। पुलिसकर्मियों ने महिला को काफी देर तक समझाया, लेकिन महिला अपनी जिद पर अड़ी रही।
बीच सड़क चल रहा प्यार का खेल
रु. ११५ दो, एक किस लो!
आज की दुनिया में सब कुछ बिकता है, बस खरीदनेवाला चाहिए। यहां बीच बाजार में सामनों के साथ प्यार भी बिक रहा है। चीन के बीच बाजारों में तो प्यार खुलेआम बाजार लगता है, जहां एक बार गले लगाने से लेकर एक `किस’ तक पैसे देकर खरीदे जा सकते हैं। दरअसल, यहां पर `स्ट्रीट गर्लप्रâेंड’ का ट्रेंड जोर पकड़ रहा है। सड़क पर स्टॉल लगाए ये लड़कियां कुछ पैसों के बदले में कस्टमर को गले लगाती हैं, उन्हें किस करती हैं और उनके साथ कुछ समय बिताती हैं। एक पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, काम और पारिवारिक जिम्मेदारियों के दबाव ने चीन के यंग एडल्ट्स में स्ट्रीट वेंडर्स से भावनात्मक संबंध खरीदने के ट्रेंड को बढ़ावा दिया है।
२०२५ में दुनिया के अंत की होगी शुरुआत!
बाबा वेंगा की कई भविष्यवाणियां अब तक सच हो चुकी हैं। उन्हें बालकन का नास्त्रेदमस भी कहा जाता है। बाबा वेंगा की एक चौंकाने वाली भविष्यवाणी सामने आई है, जिसने लोगों को डरा दिया है। भविष्यवाणी है कि साल २०२५ से ही विनाशकारी घटनाएं शुरू हो जाएंगी, जो कि मानवता के पतन की वजह बनेंगी। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस विनाश की शुरुआत अगले साल यूरोप में एक संघर्ष के साथ होगी जो महाद्वीप की आबादी को तबाह कर देगा। अगले साल इंसान के अंत की शुरुआत होगी। वहीं दुनिया पूरी तरह से ५०७९ में खत्म हो जाएगी। अब वेंगा ने अगले साल के लिए बड़ी भविष्यवाणी कर रखी है, जिससे लोगों में डर बढ़ रहा है। उनके समर्थकों के मुताबिक, बाबा वेंगा की भविष्यवाणी है कि वर्ष २०२५ में यूरोप में एक बड़ा संघर्ष होगा।
छाता पकड़कर लोको पायलट ने दौड़ाई ट्रेन!
ऐसा नजारा तो हिंदुस्थान में ही देखा जा सकता है, जहां ट्रेन के लोको पायलट केबिन में बैठा एक लोको पायलट छाता पकड़कर ट्रेन दौड़ाए जा रहा है। है न फनी..़ लेकिन ये हकीकत है। भारतीय रेलवे का एक शर्मनाक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक भारतीय ट्रेन के लोकोमोटिव पायलट केबिन के अंदर बारिश का पानी झरने की तरह बह रहा है, जिससे ड्राइवर को खुद को पानी से बचाने के लिए छाते से ढकना पड़ रहा है। यह विचलित करने वाला फुटेज देखकर समझ नहीं आ रहा है कि आखिर रेल की छत इतनी वैâसे खराब है कि सारा पानी ट्रेन में आ रहा। बड़ी अजीब बात तो यह है कि इस मुसीबत के बाद भी लोको पायलट ट्रेन को चलाए जा रहा है।
पत्नी ने पति के सिर में
घुसा दी कैंची!
नई दिल्ली से एक बेहद चौंकानेवाली खबर सामने आई है। यहां एक पत्नी ने पति को महज एक कॉल के चक्कर में वैंâची से पति के सिर पर वार कर दिया। दरअसल, जब पति ने अपनी पत्नी से कहा, `सुनो मुझे अपने एक दोस्त को कॉल करनी है जरा अपना मोबाइल दो। मोबाइल लेकर बालकनी में अकेले में बात करने के लिए जाने लगा तभी पत्नी ने उसे रोका और उसके सामने ही बात करने के लिए कहा। पति ने मना किया तो पत्नी ने पहले उसे पीटा और फिर ड्रेसिंग टेबल से वैंâची उठाकर सिर पर वार कर दिए। ३२ वर्षीय युवक की शिकायत पर ज्योति नगर थाना ने पत्नी के खिलाफ मारपीट समेत कई धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की है।
क्या आपके आटे में पत्थर का चूरा है?
अगर आप भी बाजार से पैकट वाले आटे की रोटी बनाकर खाते हो तो जरा संभलकर…! कहीं आपके आटे में पत्थर के चूरे तो नहीं हैं ना… ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि हाल ही में अलीगढ़ में एक ऐसा मामला सामने आया है, जो हर किसी को हिलाकर रख देगा, क्योंकि यह हम सभी के स्वास्थ्य से जुड़ा हुआ है। यहां खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एफएसडीए) की टीम ने एक आटा मिल पर छापा मारा और पाया कि उस आटे में पत्थर का पाउडर मिलाया जा रहा था।