मुख्यपृष्ठनए समाचारबांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने मांगी माफी

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने मांगी माफी

बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हमले रोकने में नाकामी को लेकर देश की अंतरिम सरकार ने हिंदू समुदाय से माफी मांगी है। बांग्लादेशी गृह मंत्रालय के सलाहकार एम सखावत हुसैन ने कहा है, `हम अल्पसंख्यकों को सुरक्षा प्रदान करने में असफल रहे।’ बकौल हुसैन, अल्पसंख्यक भाइयों की रक्षा करना उनकी सरकार की जिम्मेदारी और परम कर्तव्य है। अगर वे ऐसा नहीं करते हैं और इसके बजाय मस्जिद में नमाज पढ़ने में व्यस्त रहते हैं, तो उन्हें जवाब देना होगा कि वे सुरक्षा प्रदान करने में विफल क्यों रहे। उन्होंने कहा, यह हमारे धर्म का हिस्सा है कि हम अपने अल्पसंख्यकों की रक्षा करें। मैं अपने अल्पसंख्यक भाइयों से माफी मांगता हूं। हम अशांति के दौर से गुजर रहे हैं। पुलिस खुद अच्छी स्थिति में नहीं है। इसलिए मैं समाज से आग्रह कर रहा हूं कि उनकी रक्षा करें। वे हमारे ही भाई हैं और हम सभी एक साथ बड़े हुए हैं।

अन्य समाचार

रहमते नजर

भ्रम