मुख्यपृष्ठस्तंभअंतर्वेग : जालसाजों का जलवा!

अंतर्वेग : जालसाजों का जलवा!

जितेंद्र मल्लाह

देश में इन दिनों ठग और दूसरे अपराधों में लिप्त लोगों का ही राज चल रहा है। जो जितना बड़ा वसूलीबाज उतना बड़ा अधिकारी और जितना बड़ा अपराधी उतना बड़ा नेता। सरकारी महकमों में छोटे-मोटे अपराधियों को भी आम जनता से अधिक सम्मान और सहूलियतें मिल जाती हैं। ऐसे भ्रष्टाचार के कारण अधिकारियों के मन में बैठे डर के कारण होता है। कुछ शातिर लोग अधिकारियों के इसी डर को भुना लेते हैं। रसूखदार या बड़ा अधि‍कारी बनकर रौब झाड़ने और फर्जीवाड़ा करनेवाले ऐसे जालसाजों के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। ६ महीनों में ४ बार कश्मीर की यात्रा करने तथा २ आईएएस सहित कई कनिष्ठ अधिकारियों को झांसा देने के कारण पिछले दिनों गुजरात का ठग किरण पटेल सुर्खियों में आया था। अब ताजा मामला महाराष्‍ट्र के लातूर जिले से सामने आया है, जहां एक शख्‍स ने गत २८ जून को खुद को फैमिली कोर्ट के जज के रूप में पेश करते हुए शिवाजीनगर पुलिस स्टेशन को फोन कर एस्‍कॉर्ट की डिमांड की। शख्‍स ने पुलिस को बताया कि वो एक समारोह में जाना चाहते हैं तो उनको वाहन चाहिए। उक्त जालसाज को असली जज मानकर पुलिस की ओर से एस्‍कॉर्ट मुहैया करा दी गई लेकिन समारोह का फोटो सामने आने के बाद पुलिस को शक हुआ और मामले की जांच के बाद सच्‍चाई सामने आ गई। लातूर के इंडिया नगर निवासी ३२ वर्षीय मीर अली यूसुफ अली सैय्यद नामक जालसाज को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया और कोर्ट ने उसे १४ दिनों की न्‍यायिक हिरासत में भेज दिया है।
सबसे बड़ा रुपैया!
जरूरतें जायज हों या नाजायज, वो पूरी पैसों से ही होती हैं। इसीलिए कई बार लोग पैसों के लिए मां-बाप, पति-पत्नी और बच्चे जैसे खून के रिश्तों का खून करने में भी नहीं हिचकिचाते हैं। पैसों को लेकर हुए विवाद में एक महिला ने धारदार हथियार से अपने पति का प्राइवेट पार्ट काट डाला। घटना मुर्शिदाबाद के कांदी थाने के श्रीकंठपुर गांव की बताई जा रही है। गंभीर रूप से घायल युवक को फिलहाल कांदी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसी तरह पंजाब के पटियाला जिला अंतर्गत पातड़ां क्षेत्र स्थित कांगथला गांव में एक नशेड़ी बेटे पर आरोप है कि पैसों की खातिर उसने दो आरोपियों के साथ मिलकर मां और सौतेले भाई की हत्या कर दी। आरोपी ने भाई के बाल काटकर शव को नहर में फेंक दिया था, जबकि मां के शरीर के टुकड़े कर दिए। उसने अपने साथियों की मदद से लकड़ी के टुकड़े जमा किए और उस पर मिट्टी का तेल डालकर शव को जलाने की कोशिश की। मामले का खुलासा तब हुआ जब पड़ोसियों ने घर से धुआं उठता देखा। उन्हें कुछ जलाने की बदूब आ रही थी।

अन्य समाचार

बोले तारे