जितेंद्र मल्लाह
जानलेवा खेल
पब्जी खेलते-खेलते नोएडा के युवक के प्यार में फंसी पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर ४ बच्चों के साथ पाकिस्तान से हिंदुस्थान आ गई। इससे पहले ऑनलाइन लूडो गेम खेलते-खेलते हिंदुस्थानी मुलायम सिंह के प्यार में पड़ी इकरा जीवानी नामक युवती भी इसी तरह पाकिस्तान से हिंदुस्थान आई थी। वैसे तो कोई भी खेल प्यार और सद्भावना बढ़ाने की भावना से ही खेला जाता है। लेकिन हार पचा नहीं पाने या फिर अन्य कारणों से भी कई बार खेल का खूनी अंजाम सामने आता है। ऐसा ही एक मामला बिहार के बगहा स्थित रामनगर थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां लूडो खेलने के दौरान हुए विवाद में तीन दोस्त दुश्मन बन गए। उन्होंने २४ वर्षीय सुभाष की हत्या कर दी। खेल में खून का ये कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले ८ जनवरी, २०२० को बिहार के ही वैâमूर जिले में सोनू गुप्ता नामक युवक की दोस्तों ने हत्या कर दी थी। सोनू दोस्तों के साथ दुकान में लूडो खेल रहा था, तभी बिजली कट गई और गोली चलने की आवाज आई। बिजली आने पर पता चला की सोनू की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। सोनहन थाना क्षेत्र के सैथा गांव के अभियुक्त वीरेंद्र बिंद को दोषी पाते हुए एडीजे-११ राजेश कुमार वर्मा की अदालत ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई।
कर्ज का दर्द!
आर्थिक अड़चनों से बाहर निकलने के लिए मुसीबत का मारा व्यक्ति अक्सर कर्ज ले लेता है। मोबाइल पर चाइनीज लोन ऐप के जरिए मिलनेवाले `इंस्टैंट’ (झटपट) लोन तो कई बार लोग शौकिया तौर पर भी ले लेते हैं। लेकिन बाद में भारी ब्याज दर के कारण उस कर्ज को वापस लौटाना कर्जदार के लिए नामुमकिन हो जाता है। बैंकों अथवा फाइनेंस कंपनियों खासकर चाइनीज लोन ऐप कंपनियों के वसूली एजेंट कर्ज वसूली के लिए जिस तरह से प्रताड़ित करते हैं, कई बार उस प्रताड़ना को बर्दाश्त करना कर्जदार के लिए मुश्किल हो जाता है। ऐसे ही एक जाल में बुरी तरह फंसे इंजीनियरिंग के २२ वर्षीय छात्र ने वसूली एजेंटों से परेशान होकर मौत को गले लगा लिया। मृतक की पहचान तेजस के रूप में हुई है, जो बंगलुरु के जलाहल्ली में रहता था। वह येलहंका के निट्टे मीनाक्षी कॉलेज में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था। बताया जा रहा है कि तेजस ने `स्लाइस एंड किस्त’ नाम के चाइनीज ऐप से लोन लिया था, लेकिन वह पैसा लौटा नहीं पा रहा था और लोन ऐप के एजेंट घर पर आकर तेजस को डरा-धमका रहे थे। एजेंट तेजस को उसकी मार्फ की गई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दे रहे थे, जिसके चलते वह परेशान रहता था। तेजस ने एक सुसाइड नोट भी लिखा जिसमें उसने कहा कि ‘मां और पापा, मैंने जो कुछ भी किया उसके लिए मुझे माफ करना। मेरे पास इसके अलावा कोई ऑप्शन नहीं है। मैं अपने नाम पर लिए गए लोन का पेमेंट करने में असमर्थ हूं और यह मेरा अंतिम निर्णय है… अलविदा।’