जितेंद्र मल्लाह
कुकर्म पर कानून का पर्दा!
मासूम बच्चियों से रेप की कुछ घटनाओं के अपवाद छोड़ दें तो ऐसा कुकर्म करनेवाले ज्यादातर आरोपी अशिक्षित, मजदूर ही होते हैं, जो सेक्स के प्रति अज्ञानता के कारण कुंठाग्रस्त होते हैं, उन्हें कानून की कोई खास जानकारी भी नहीं होती है। वो यह नहीं जानते हैं कि वे लाख कोशिश कर लेंगे फिर भी कानून के शिकंजे और सजा से नहीं बच सकेंगे। लेकिन बंगलुरु में एक ७४ वर्षीय बुजुर्ग ने अपनी हरकत से मानवता को शर्मसार कर दिया। महत्वपूर्ण यह है कि उक्त बुजुर्ग कानून का रक्षक रह चुका है। पुलिस उपनिरीक्षक के पद से सेवानिवृत्त हुए उक्त कुकर्मी ने अपने घर में ८ दिन पहले रहने आई किराएदार महिला की ७ वर्षीया बेटी को हवस का शिकार बना डाला। मकान की ऊपरी मंजिल पर रहनेवाली बच्ची नीचे गिरा खिलौना लेने आई थी, उसी दौरान बुजुर्ग हैवान ने उसके साथ घिनौनी वारदात को अंजाम दिया। इतना ही नहीं आरोपी के बेटे ने पीड़ित महिला पर मुंह बंद रखने और पैसे लेकर समझौता करने के लिए दबाव डाला। इस घटना का एक और शर्मनाक पहलू यह है कि आरोपी का उक्त बेटा भी जो मौजूदा समय में पुलिस में कार्यरत है और वह पीड़िता को अपने पद और पहुंच की धौंस दिखा रहा था। फिलहाल, पुलिस ने आरोपी बुजुर्ग को तो गिरफ्तार कर लिया है। उसके बेटे के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
प्यार के बदले दर्दनाक मौत
फेसबुक पर मिले पाकिस्तानी प्रेमी नसरुल्लाह के चक्कर में पाकिस्तान पहुंची हिंदुस्थानी महिला अंजू इन दिनों दोनों देशों में चर्चा का विषय बनी हुई है, क्योंकि अब तक ऐसे प्रेम संबंधों का भविष्य अंधकारमय ही देखने को मिला है। प्यार के सफर में सरहद लांघनेवाली ऐसी महिलाओं की मंजिल मौत ही बनी है। पाकिस्तान में ही इस तरह की कई घटनाएं घट चुकी हैं। पहला मामला करीब दो साल पुराना है, जिसमें पाकिस्तानी मूल की अमेरिकी महिला वजीहा स्वाति की उसके पति रिजवान हबीब ने दिसंबर २०२१ में हत्या की थी। पाकिस्तान पहुंचने के बाद दो महीने से अधिक समय तक महिला का कोई अता-पता नहीं था लेकिन जब जांच टीम मामले की तह तक पहुंची, तब स्वाति की हत्या का खुलासा हुआ था। अब अपने प्यार के हाथों मौत पानेवाली एक और युवती का मामला पाकिस्तान से सामने आया है। लाहौर में घटी रोंगटे खड़े कर देनेवाली इस घटना में एक पाकिस्तानी शख्स पर उसकी अमेरिकी नागरिक पत्नी की नृशंस हत्या का आरोप लगा है। आरोपी काजिम खान ने अमेरिकी नागरिक युवती डायना क्रिस्टो को प्रेम जाल में फंसाकर उससे निकाह किया था, लेकिन बाद में उसका मन भर गया और उनमें विवाद होने लगा। ऐसे ही विवाद के दौरान ही उसने डायना की हत्या कर दी। पुलिस काजिम खान को तब गिरफ्तार किया गया, जब वह डायना के शव को फैक्ट्री क्षेत्र के एक स्थानीय कब्रिस्तान में दफना रहा था। जांच में पता चला है कि कािजम ने डायना को क्रूर यातना दी थी और बेरहमी से तड़पा-तड़पाकर मारा था।