– १० अक्टूबर को सौंपी जाएगी गोपनीय रिपोर्ट
सामना संवाददाता / मुंबई
महाराष्ट्र में जल्द ही विधानसभा चुनाव की घोषणा होने की संभावना है। इस चुनाव की तैयारी को लेकर आज से कांग्रेस पार्टी उन उम्मीदवारों के इंटरव्यू का सिलसिला शुरू करेगी, जिन्होंने टिकट पाने के लिए आवेदन किया है। इस इंटरव्यू को लेने की जिम्मेदारी वरिष्ठ नेताओं को सौंपी गई है। ये सभी नेता उम्मीदवारों का इंटरव्यू लेने के बाद अपनी गोपनीय रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस को देंगे। महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने विधानसभा चुनाव के लिए इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए थे। इसे भारी प्रतिक्रिया मिली है और कुल १,६८८ उम्मीदवारों ने कांग्रेस पार्टी से नामांकन मांगा है। महाराष्ट्र कांग्रेस प्रभारी रमेश चेन्निथला और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले की सहमति से कांग्रेस पार्टी ने वरिष्ठ नेताओं को सभी इच्छुक उम्मीदवारों के साक्षात्कार लेने की जिम्मेदारी सौंपी है। पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण के पास पुणे शहर और पुणे ग्रामीण, कांग्रेस कार्य समिति सदस्य और क्षेत्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नसीम खान के पास नागपुर शहर और ग्रामीण, चंद्रकांत हंडोरे के पास ठाणे जिला, सांसद प्रणीति शिंदे के पास सांगली और सतारा जिला और मुजफ्फर हुसैन के पास नगर जिला में उम्मीदवारों के इंटरव्यू लेने की जिम्मेदारी दी गई है।