इन दिनों तमन्ना भाटिया अपनी नई फिल्म `लस्ट स्टोरीज-२’ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। इस सिलसिले में वे कई इंटरव्यूज भी दे रही हैं। अभी हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कई सवालों के दिलचस्प जवाब दिए। दरअसल, एक इंटरव्यू के दौरान जब उनसे पूछा गया कि क्या पहली डेट पर वे किसी के साथ इंटीमेट हुई थीं। इस पर तमन्ना ने सीधे-सीधे इनकार कर दिया है। तमन्ना के अलावा यह सवाल विजय वर्मा से भी पूछा गया जिस पर उन्होंने कुछ देर सोचने के बाद जवाब दिया कि शायद उन्होंने किया है। वैसे बता दें कि एक्ट्रेस ने बताया था कि वे पिछले १७ सालों से काम कर रही हैं और उनके कॉन्ट्रैक्ट में नो-किसिंग पॉलिसी है। विजय ने बताया कि तमन्ना ने उनसे कहा था कि उन्होंने अभी तक कुछ ऐसा नहीं किया है और विजय पहले एक्टर होंगे जिनके साथ वह ऑनस्क्रीन किसिंग करेंगी। तमन्ना, अब आप कितना भी छिपा लो यह बात तो तय है कि आपके और विजय के बीच कुछ तो खिचड़ी जरूर पक रही है…!