जितेंद्र मल्लाह
अपने बच्चों को नरक!
दो रोज पहले यूपी के मैनपुरी जिले में रोंगटे खड़े करने वाली एक सनसनीखेज घटना घटी थी। जिले के तहसील मुख्यालय किशनी से चार किलोमीटर दूर कुसमरा मार्ग पर बसे गांव गोकुलपुर के जिस घर में चंद घंटे पहले विवाह समारोह की खुशियां मनाई जा रही थीं, अचानक उसी घर में करुण क्रंदन का शोर सबका कलेजा चीरने लगा था। वहां ५ लाशें बिछने से मातम पसर गया। असल में छोटे भाई की शादी में डीजे की धुन पर सबसे ज्यादा नाचने वाले शिववीर यादव ने भाई सोनू, उसकी नव विवाहिता पत्नी सोनी, अपने बहनोई सौरभ, छोटे भाई भुल्लन और दोस्त दीपक उपाध्याय की फरसे से वार करके हत्या कर दी थी। आरोपी ने अपनी पत्नी डॉली, पिता सुभाष और रिश्ते में मामी लगनेवाली सुषमा नामक महिला पर भी फरसे से वार किया था। हैरानी की बात ये है कि वारदात के पहले आरोपी ने अपने तीन माह के बेटे और तीन साल की बेटी को पड़ोस में रहनेवाले ताऊ के घर छोड़ दिया था। बाद में उसने खुद भी मौत को गले लगा लिया था। आज शिववीर के बच्चे जीवित हैं, गांव के लोग उनकी देखभाल भी कर रहे हैं। आज शिववीर द्वारा की गई नृशंसता भविष्य में उसके अनाथ बच्चों का जीवन नरक बना सकती है।
स्टोन एज का यू टर्न!
कहते हैं दुनिया गोल है और वक्त का पहिया घूमता है। उसी के अनुसार घूमता हुआ पहिया इंसानों को एक बार फिर से स्टोन एज यानी पाषाण युग की तरफ ले जा रहा है। यानी कि मानव सभ्यता का वह दौर जब इंसान अपनी सुविधा और सुरक्षा के लिए पत्थरों का इस्तेमाल करते थे। पत्थरों की बनीं वस्तुओं का इस्तेमाल तो लोग आज भी करते हैं लेकिन अब इसका दुरुपयोग अधिक होने लगा है। बंदूक, तलवार, चाकू के दौर में पत्थर मारकर कत्ल की घटनाएं अब चौंकाने लगी हैं। आगरा कैंट रेलवे कॉलोनी में २० वर्षीय लक्ष्मी की हत्या के मामले में पुलिस ने उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है। नशापान के दौरान दोनों के बीच हुए झगड़े के दौरान कथित प्रेमी पत्थर से लक्ष्मी का सिर कुचल कर फरार हो गया था। इसी तरह एमपीएससी की परीक्षा में तीसरा रैंक हासिल करने वाली पुणे की दर्शना पवार की हत्या उसके कथित `प्रेमी’ ने पत्थर से प्रहार करके की थी। महाराष्ट्र के संभाजी नगर जिला अंतर्गत अंगूरी बाग इलाके में दोपहिया वाहन से जा रहे लोगों का धक्का लगने पर शुरू हुई कहासुनी पत्थरबाजी में तब्दील हो गई, जिसमें ४ वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। पत्थरबाजी का एक अन्य मामला राजस्थान के डुंगरपुर जिले से सामने आया है। रात के वक्त सड़क से गुजर रहे बाइक सवार दंपति को लूटने की नीयत से रोकने के लिए लुटेरों ने जमकर पत्थरबाजी की। इसी दौरान एक पत्थर पीड़ित दंपति के मासूम बच्चे के सिर में लग गया। बुरी तरह से घायल बच्चे की अस्पताल पहुंचने से पहले रास्ते में ही मौत हो गई।