मुख्यपृष्ठअपराधअंतर्वेग : पब्जी वाला प्यार!

अंतर्वेग : पब्जी वाला प्यार!

जितेंद्र मल्लाह

पब्जी वाला प्यार!
जिस्मानी आकर्षण को लोग आज प्यार का नाम देने लगे हैं, जबकि वासना का खेल खेलने के लिए ऐसे प्रेम संबंधों का बनाना फैशन बनता जा रहा है। खासकर स्मार्ट फोन और इंटरनेट के आधुनिक युग में सोशल मीडिया और ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म के जरिए भी लोग कथित प्रेम रोग से ग्रस्त होने लगे हैं। शौहर का घर बेचकर पबजी वाले प्रेमी से मिलने के लिए ४ बच्चों के साथ कराची से हिंदुस्थान आई पाकिस्तानी महिला इन दिनों सुर्खियों में है। उक्त महिला पाकिस्तान से सऊदी में रहनेवाले अपने वाहन चालक शौहर के पास जाने के लिए निकली थी, लेकिन उसका दिल उसे दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा स्थित रबूपुरा में रहने वाले उसके दिलदार के पास ले आया। इंटरनेट और सोशल मीडिया पर होनेवाले ऐसे प्रेम संबंधों का साइड इफेक्ट कई बार भयंकर होता है। इसमें आर्थिक ठगी की गुंजाइश तो होती ही है लेकिन कई बार अस्मत और जान तक दांव पर लग जाती है। लुधियाना जिले के जगरांव तहसील अंतर्गत गुरुसर गांव के निवासी शख्स ने इंस्टाग्राम पर दोस्त बनी एक २६ वर्षीय युवती के साथ कुछ ऐसा ही किया। उक्त शख्स ने खुद को फौजी बता कर युवती से दोस्ती की और अमृतसर में ले जाकर युवती को अपनी हवस का शिकार बनाया। लेकिन जब तक युवती को कथित फौजी की सच्चाई पता चलती, वह सब कुछ लुटा चुकी थी। इसी तरह वाराणसी के चोलापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में कबाड़ी का काम करनेवाले युवक के घर आए एक अजनबी ने खुद को कबाड़ी युवक के बड़े भाई का दोस्त बताया। उक्त कबाड़ी युवक अजनबी को जलपान के लिए घर में बैठा कर दुकान में चला गया। शाम को लौटा तो पता चला कि कबाड़ी की बीवी लापता थी। जांच करने पर पता चला कि घर आया हुआ अजनबी कबाड़ी की पत्नी का फेसबुक प्रâेंड था।

अंतरवस्त्रों पर घमासान!
इन दिनों एक तरफा प्यार में हत्या, खुदकुशी के मामलों की घटनाएं पूरे देश में घट रही हैं। ऐसे कृत्य प्यार में नाकाम कुंठित लोग ही करते हैं। अमदाबाद का एक शख्स पड़ोस में रहनेवाली विवाहित महिला को मन ही मन चाहता था लेकिन इजहार करने की हिम्मत नहीं जुटा पाने के कारण वह महिला के अंतरवस्त्र चुराने लगा। बीते ८ महीनों में अंतरवस्त्रों की चोरी कई बार हुई तो महिला ने चोर को पकड़ने का निर्णय लिया। २६ जून को अपने अंतरवस्त्र सुखाने के लिए डालने के बाद वह छुपकर मोबाइल कैमरा ऑन करके नजर रख रही थी। उस दौरान चोर को देखकर वह हैरान रह गई। पीछा करने पर चोर को अपने अंतरवस्त्रों से आपत्तिजनक हरकत करते देखकर उसे बड़ा झटका लगा। गुस्से में महिला ने चोर को थप्पड़ जड़ दिया, लेकिन चोरी पकड़े जाने पर शर्मिंदा होने के बजाय चोर सीना जोरी दिखाते हुए पीड़िता को ही पीटने लगा। इतना ही नहीं आरोपी के परिजन भी उसके समर्थन में आ गए, फिर दोनों परिवारों के बीच जमकर मारपीट हुई। इसमें दोनों पक्षों के करीब १० लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं और धुंधका पुलिस ने २० लोगों को गिरफ्तार किया है।

अन्य समाचार