जितेंद्र मल्लाह
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और जया भादुड़ी की ७० के दशक में एक फिल्म आई थी, जिसमें अमिताभ बच्चन एक बड़े गायक होते हैं। एक बार गांव में वे जया भादुड़ी को गीत गाते देखते हैं और उन पर मंत्रमुग्ध हो जाते हैं। जया भादुड़ी से उनका विवाह होता है और बाद में जया भादुड़ी इंडस्ट्री में बिग बी से बड़ी गायिका बन जाती है। इससे अमिताभ बच्चन के ईगो (अहंकार) को ठेस पहुंचती है और उनका गृहस्थ जीवन बर्बाद होने के कगार पर पहुंच जाता है। हालांकि, उस फिल्म में तो अमिताभ बच्चन को बाद में अपनी गलती का अहसास हो जाता है लेकिन असल जिंदगी में लोग अपने ईगो से समझौता करने को तैयार नहीं होते हैं। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सामने आया है, जहां सोशल नेटवर्किंग साइट `इंस्टाग्राम’ पर पत्नी के फॉलोअर बढ़ना पति को नागवार लगा। किसी भी मंच पर पत्नी से पिछड़ना उसे किसी कीमत पर स्वीकार नहीं था। ऐसे में उसे पत्नी के चरित्र पर शक होने लगा। वह सोचता था कि उसकी गैरमौजूदगी में फॉलोवर पत्नी को मिलने भी आते होंगे। लिहाजा, पेशे से ट्रैवल एजेंट पति ने पत्नी के कत्ल की साजिश रच डाली। वह एसयूवी कार में अपने बच्चों व पत्नी के साथ बरेली जाने को निकला। रास्ते में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर उसने बच्चों के सामने कार में ही पत्नी का गला घोंट दिया और वह मृत पत्नी व बच्चों के साथ कार में ही बैठा रहा। उसी दौरान गश्त पर निकली उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस वे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी की पेट्रोलिंग टीम की नजर सड़क पर खड़ी उनकी कार पर पड़ी और मामले का खुलासा हुआ।
सब्जी के स्वाद ने बनाया कातिल!
स्वादिष्ट खाने का शौक सभी रखते हैं, लेकिन कुछ लोग खाने के मामले में बेहद संवेदनहीन होते हैं। ऐसे ही एक सनकी ने स्वादहीन खाना बनाने के कारण पत्नी को जिंदा जला दिया। उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में घटी इस सनसनीखेज घटना के बारे में बताया जा रहा है कि एक शख्स को उसकी पत्नी के हाथों बनी सब्जी पसंद नहीं आई तो उसने उसे जिंदा जला दिया। इसका खुलासा दम तोड़ने से पहले पीड़िता द्वारा मजिस्ट्रेट के सामने दिए गए बयान से हुआ। मृतका की पहचान ३० वर्षीया जोगमाया के रूप में सामने आई है, जो कि बांदा नगर कोतवाली के अंतर्गत खोटला मोहल्ला की निवासी थी। जोगमाया के हाथों बनाई गई सब्जी उसके पति मुकेश को पसंद नहीं आती थी, इसलिए वह अक्सर उसके साथ मारपीट करता था। बताया जा रहा है कि रविवार को मुकेश शराब पीकर लौटा मुकेश एक बार फिर सब्जी को लेकर बीवी को उलाहना देने लगा। कोसने से उसका मन नहीं भरा तो उसने पहले उसे बुरी तरह पीटा और फिर केरोसीन डालकर जला दिया। घटना के बाद पड़ोसियों द्वारा अस्पताल ले जाई गई पीड़िता ने मरने से पहले दिए गए बयान में अपनी आप बीती बताई तो हड़कंप मच गया। अपर पुलिस अधीक्षक गोविंद पाल ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज भेज दिया है।