मुख्यपृष्ठअपराधतहकीकात : दोस्ती, दावत और दिंरदगी...

तहकीकात : दोस्ती, दावत और दिंरदगी…

फिरोज खान
अकसर लोग अपने दोस्तों पर बेहद भरोसा करते हैं, लेकिन एक नाबालिग बच्ची को यह नहीं पता था कि वो अपनी जिस सहेली पर भरोसा कर रही है, वही उसकी जिंदगी को उजाड़कर रख देगी।
२०२४ को १४ साल की एक नाबालिग बच्ची की दोस्ती सपना (बदला हुआ नाम) नामक लड़की से हुई। अंधेरी स्टेशन पर हुई दोनों की मुलाकात जल्द ही दोस्ती में बदल गई। नाबालिग बच्ची अंधेरी में रहती थी, जबकि उसकी सहेली सपना बदलापुर की रहनेवाली थी। दोस्ती होने के बाद दोनों के बीच अकसर फोन पर बातें होने लगी। एक दिन नाबालिग बच्ची का अपनी नानी से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। नानी से हुए झगड़े से दुखी नाबालिग लड़की ने अपनी सहेली सपना को फोन लगाया, ताकि वो उससे अपना गम बांट सके। फोन पर सपना ने नाबालिग लड़की से हमदर्दी जताते हुए कहा कि आज उसका जन्मदिन है और उसने एक पार्टी रखी है। ऐसे में तुम यहां बदलापुर चली आओ। हमारे साथ पार्टी का मजा लोगी तो तुम्हारा मन भी हल्का हो जाएगा। सहेली की बात सुनकर नाबालिग बच्ची लोकल ट्रेन पकड़कर बदलापुर पहुंच गई। बदलापुर पहुंचने के बाद नाबालिग लड़की को सहेली सपना बदलापुर स्थित एक कमरे में ले गई। कमरे में पहुंचते ही सपना उससे बोली, ‘हम यहीं पार्टी का मजा लेंगे।’ इसके बाद उसने नाबालिग लड़की से कहा, ‘गम मिटाने का एक रास्ता है और वो है शराब।’ पार्टी के नाम पर सपना ने बीयर की बोतलें मंगवाई और दोनों के ग्लास टकराने के साथ ही जाम पर जाम का दौर चलने लगा। इसी बीच साजिश के तहत सपना ने नाबालिग लड़की के ग्लास में नशे की दवा मिला दी, जबकि पीड़िता इस बात से बेखबर थी कि उसके साथ कोई अनहोनी होनेवाली है। खैर, थोड़ी देर बाद नाबालिग लड़की ने होश खो दिया और बेसुध होकर वो जमीन पर गिर पड़ी। जब सपना को विश्वास हो गया कि नाबालिग बच्ची बेहोश हो गई है तो उसने अपने परिचित दो लड़कों को फोन कर कमरे में बुला लिया। इंतजार कर रहे लड़कों को जैसे ही सिग्नल मिला दोनों कमरे में पहुंच गए। सपना ने मुस्कुराते हुए उनसे कहा, ‘मैं इसे तुम्हारे हवाले कर रही हूं, जैसे चाहो वैसे मजा कर लो।’ इतना कहने के बाद वो कमरे से बाहर निकल गई। दोनों युवकों ने बारी-बारी बेहोश पड़ी नाबालिग लड़की को अपनी हवस का शिकार बनाया और वहां से फरार हो गए। जब होश आया तो दर्द से कराह रही नाबालिग बच्ची को पता चला कि दोस्ती और दावत के नाम पर उसकी इज्जत लूट ली गई है।

अन्य समाचार