मुख्यपृष्ठअपराधतहकीकात: पत्नी के लिए पति ने दिया सुपारी! घरेलू झगड़े में...

तहकीकात: पत्नी के लिए पति ने दिया सुपारी! घरेलू झगड़े में हुई हत्या, पति को कोर्ट ने सुनाई सजा

बीस साल पहले जिस पति ने ५ हजार रुपए में पत्नी को रास्ते से साफ करने के लिए हत्या की सुपारी दी थी, उसे कोर्ट ने सजा स्ुना दी है। पुलिस ने सुपारी किलर को गुजरात से गिरफ्तार कर उससे पूछताछ करने के बाद पुलिस ने पति को भी हिरासत में लिया। तब हत्या और सुपारी किलर के पीछे की साजिश का खुलासा हुआ। मामला पारिवारिक झगड़े का था, पूछताछ में पति ने बताया कि उसकी पत्नी झगड़ालू थी, जिससे वह छुटकारा पाना चाहता था। इसलिए उसने गुजरात के एक शख्स को सुपारी दी थी। सुपारी किलर हत्या को अंजाम देने के बाद गुजरात में छिपकर रह रहा था।
दूसरे आरोपी की हुई मौत
ठाणे पुलिस आयुक्तालय के अंतर्गत फरार आरोपियों की सूची बनाने तथा उन्हें गिरफ्तार करने की एक मुहिम चलाई जा रही थी। आरोपियों के संबंध में एक पक्की सूचना मिलने के बाद पुलिस उप निरीक्षक दत्तात्रेय सरक के मार्गदर्शन में १४ अक्टूबर को एक टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम गुजरात के जिला मेहसाणा, तहसील वीजापुर स्थित गवड़ा गांव पहुंच कर आरोपी शंभू रावल को गिरफ्तार कर लिया, वहीं पता चला कि दूसरे आरोपी सुरेश नावी की १५ दिसंबर, २०१५ को मौत हो चुकी है। शंभु ने २० वर्ष पूर्व कुंदन से ५ हजार रुपए की सुपारी लेकर उसकी पत्नी कुंदा की हत्या करने का गुनाह कबूल कर लिया है। इस मामले में कोर्ट में दाखिल चार्जशीट और सबूतों के आधार पर कोर्ट ने सजा सुनाई है।

झगड़े से तंग आकर दी सुपारी 
बता दें कि वागले इस्टेट स्थित रघुनाथ नगर निवासी कुंदा कुंदन रावल (३५) नामक महिला की १८ फरवरी, २००० की रात हत्या कर दी गई थी। पुलिस को जांच-पड़ताल में पता चला कि पति कुंदन के साथ उसका हमेशा झगड़ा हुआ करता था। इस पूरे मामले में पुलिस को कुंदन की हरकत संदिग्ध लगी। कुंदन को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ की तो वह पहले टालमटोल करता रहा, लेकिन जब पुलिस ने कड़ाई बरती तो उसने सच उगल दिया। पुलिस को कुंदन ने बताया कि उसने झगड़े से तंग आकर अपनी पत्नी कुंदा की सुपारी देकर दी थी। कुंदन ने इसके लिए गुजरात निवासी शंभु मनु भाई रावल तथा सुरेश मणिलाल नावी को पांच हजार रुपए की सुपारी दी थी। वागले इस्टेट पुलिस जब फरार दोनों आरोपियों की खोज नहीं कर पाई, तब इस पूरे मामले को अपराध शाखा यूनिट-१ को सौंप दिया गया।

अन्य समाचार