फिरोज खान
विवाह के बाद अपने पति के साथ खुशनुमा जिंदगी बिताने का सपना देखनेवाली २७ वर्षीय लड़की अपने जिस्म को सिगरेट द्वारा जलाए जाने के बाद न केवल दर्द से कराह रही थी, बल्कि रो-रो कर उसका बुरा हाल था। आखिर, अपना दर्द वो किससे कहती। उसके जिस्म को जलाने के साथ ही सोशल मीडिया पर उसका वीडियो वायरल करने की धमकी उसे कोई और नहीं, उसका पति ही उसे दे रहा था। लड़की का पति न केवल उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता, बल्कि उसका वीडियो बनाकर पत्नी को धमकाते हुए उससे अपने मायके से पैसे लाने को कहता।
असल में फेसबुक के जरिए पीड़िता की दोस्ती शादी से पहले अपने पति से हुई थी। फेसबुक पर हुई दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। मिलने-जुलने के साथ ही दोनों के बीच शारीरिक संबंध भी बन गए। पीड़िता से शारीरिक संबंध बनाने के दौरान लड़के ने चुपके से उसका वीडियो बना लिया और यहीं से शुरू हुई ब्लैकमेलिंग की कहानी। पीड़िता को अश्लील वीडियो के जरिए डरा-धमकाकर लड़के ने विवाह कर लिया। शादी के बाद भी शरीरिक संबंध बनाते वक्त लड़का अपनी पत्नी का वीडियो बनाता और ब्लैकमेल करते हुए उसे अपने मायके से पैसे लाने के लिए कहता। इस मामले में लड़की के ससुराल वाले भी लड़के के साथ थे। आरोपी पति अपनी पत्नी से शारीरिक संबंध बनाते वक्त एक नया वीडियो बनाकर अपनी ही पत्नी पर हर रोज जुल्म ढाते हुए उसे अपने मायने से पैसे लाने पर विवश करता। मायके से आए दिन पैसे लाकर पति को देनेवाली पीड़िता अब थक गई थी। जब उसने मायके से पैसे लाकर देना बंद कर दिया तो आरोपी पति और उसके घरवालों ने पीड़िता पर जुल्म ढाना शुरू कर दिया। उनका जुल्म यहां तक बढ़ गया कि पीड़िता का पति शराब पीते हुए सिगरेट से अपनी ही पत्नी के जिस्म को जलाता था। जब पति द्वारा किया जानेवाला अत्याचार हद से ज्यादा बढ़ गया तो पीड़िता विट्ठलवाड़ी पुलिस स्टेशन पहुंची और अपनी दुखभरी दास्तान उन्हें कह सुनाई। पुलिस ने पति और ससुराल वालों के खिलाफ रेप, मारपीट और शारीरिक प्रताड़ना का केस दर्ज कर सभी को गिरफ्तार कर लिया।
शायद इसीलिए बड़े-बुजुर्ग नसीहत देते हैं कि दोस्ती, प्यार और शादी बहुत ही सोच-समझकर करनी चाहिए।