मुख्यपृष्ठअपराधतहकीकात: पैर में लगे रॉड से सुलझी मर्डर मिस्ट्री! पति ने पत्नी...

तहकीकात: पैर में लगे रॉड से सुलझी मर्डर मिस्ट्री! पति ने पत्नी के साथ मिलकर की प्रेमी की हत्या, कोर्ट जल्द सुना सकता है फैसला

नागमणि पांडेय

पुलिस से बचने के लिए अपराधी हर तरह के हथकंडे अपनाते हैं, लेकिन पुलिस अपराधियों के मंसूबोें पर पानी फेरकर उन्हें हवालात पहुंचा ही देती है। आज के इस तहकीकात में पति, पत्नी और वो से जुड़ी ऐसी ही कहानी है, जिसमें पति-पत्नी मिलकर प्रेमी की हत्या कर देते हैं। पति-पत्नी सबूत मिटाने की लाख कोशिश करते हैं, लेकिन पुलिस तहकीकात कर उन्हें जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा देती है। यह घटना है देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के एंटॉपहिल पुलिस स्टेशन की, जहां एक व्यक्ति की हत्या कर सिर और धड़ अलग-अलग कर सबूत मिटाने के लिए उसे जलाने की कोशिश की गई थी। लेकिन मुंबई पुलिस ने मृतक के हाथ पर बने टैटू और पैर में लगे रॉड की मदद से जांच कर हत्या के राज का न केवल पर्दाफाश किया, बल्कि इश्क के खौफनाक अंत का खुलासा भी किया। अब इस मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किया है, जिसके आधार पर अभी कोर्ट मे सुनवाई शुरू है। सबूतों और गवाहों को पुलिस की तरफ से कोर्ट में पेश किया गया है। अब इस मामले में कोर्ट अपना पैâसला सुनाने वाला है ।
पुलिस को मिली टुकड़ों में लाश
मुंबई के एंटॉपहिल पुलिस स्टेशन में ३० सितंबर २०२१ की सुबह खबर मिली कि एंटॉपहिल एसीपी ऑफिस के पास एक व्यक्ति की सिर कटी लाश मिली है। यह सुनते ही पुलिस स्टेशन में हड़कंप मच गया। तत्काल एंटॉपहिल के तत्कालीन वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक प्रशांत राजे टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि सीजीएस कॉलोनी के सेक्टर ७ में बिल्डिंग से लगकर एक शव बैग में रखा हुआ है। जिसका धड़ गायब था, हाथ पैर-टूटा हुआ था। शव की पहचान न हो सके इसके लिए शव को जलाने की कोशिश की गई थी। पुलिस ने शव के टुकड़े को जमा कर सायन अस्पताल भेज दिया। इसके साथ ही हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। इस मामले में एंटॉपहिल पुलिस स्टेशन के साथ ही क्राइम ब्रांच यूनिट ४ ने भी समानांतर जांच शुरू की।
सीसीटीवी में दिखे आरोपी
मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच यूनिट-४ ने जब दादा जगदाले की कॉल रिकॉर्ड खंगाला तो पता चला कि एंटॉपहिल एसीपी ऑफिस में कार्यरत ड्राइवर शिवशंकर गायकवाड ने उसे कई बार फोन किया था। साथ ही दादा जगदाले ने शिवशंकर की पत्नी मोनाली के फोन पर कई कॉल किए थे। जिस जगह दादा जगदाले का शव पाया गया था उसके आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई तो शिवशंकर की निजी कार नजर आई। पुलिस ने इस आधार पर जांच आगे बढ़ाई तो यह खुलासा हो गया कि दादा जगदाले की हत्या शिवशंकर और उसकी पत्नी मोनाली ने ही की थी। जिसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
  इश्क का खौफनाक अंत 
पुलिस ने बताया कि दादा जगदाले और मोनाली गायकवाड सोलापुर जिले के एक ही गांव के रहने वाले थे। एक बार पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। झगड़े के बाद मोनाली अपने गांव चली गई थी। इसी दौरान उसका प्रेम संबंध दादा जगदाले से शुरू हो गया। मोनाली के वापस मुंबई आ जाने के बाद भी दादा जगदाले उसे फोन करता रहता था। इस अफेयर की जानकारी जब शिवशंकर को हुई तो वह आगबबूला हो गया। उसने दादा जगदाले को मारने की योजना बना डाली। इसके लिए उसने पत्नी का सहारा लिया। पत्नी ने दादा को फोन कर मिलने के लिए मुंबई बुलाया। यहां आने के बाद पति-पत्नी ने उसकी हत्या कर दी और सिर व धड़ को अलग-अलग जगहों पर फेंक दिए, जिससे उसकी पहचान न हो पाए, इसके लिए शव के टुकड़े कर जला दिए। इस हत्या के मामले मे एंटॉपहिल पुलिस ने दोनों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर ली, जिसके आधार पर अभी कोर्ट में सुनवाई शुरू है। सबूतों ओर गवाहों को पुलिस की तरफ से कोर्ट में पेश किया गया है। अब इस मामले में कोर्ट अपना पैâसला सुनाने वाला है।

पैर में लगे रॉड से मिला सुराग 
मृतक का सिर गायब होने और धड़ जले होने के कारण शव की शिनाख्त में मुश्किलें आ रही थीं। मृतक के शरीर पर पुलिस को दादा का टैटू और पैर में ऑपरेशन कर एक रॉड लगाया मिला। पुलिस ने इसी टैटू और पैर में लगे रॉड को जांच की कड़ी मानते हुए जांच शुरू की। जांच के दौरान ही पुलिस को मृतक के पैर में लगे रॉड पर एक डंप डाटा मिला। इस पर उस अस्पताल का नाम भी था, जो सोलापुर में था। पुलिस जब अस्पताल पहुंची तो उन्हें इस नंबर का प्लेट दादा जगदाले के पैर में लगाए जाने की सूचना मिली। इसके बाद पुलिस ने दादा जगदाले के परिजनों से संपर्क साधा तो उन्होंने उसके लापता होने की पुष्टि की। परिजनों ने बताया कि दादा जगदाले मुंबई जा कर अगले दिन वापस आने की बात कही थी। लेकिन वापस नहीं आने पर इसकी शिकायत दर्ज कराई थी।

अन्य समाचार

विराट आउट

आपके तारे