मुख्यपृष्ठअपराधतहकीकात : चकनाचूर खोपड़ी व पांच लाशें

तहकीकात : चकनाचूर खोपड़ी व पांच लाशें

फिरोज खान

मेरठ के लिसाड़ी गेट इलाके में ९ जनवरी को एक ही परिवार के पांच लोगों की बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी गई। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस जब कमरे में दाखिल हुई, तो मानो उनके रोंगटे खड़े हो गए। घर में खून से सनी पांच लाशें पड़ी हुई थीं। पति-पत्नी और तीन बेटियों का हैवानियत से कत्ल कर दिया गया था। मरनेवाली बच्चियों की उम्र ९ साल, ४ साल और एक साल थी। कत्ल करनेवाले आरोपी ने बच्चियों की लाश बेड बॉक्स में छिपा दिया था। पुलिस ने जब तहकीकात की तो जो वजह सामने आई वह हकीकत में हैरान कर देनेवाली है।
कोविड के बाद नईम का कारोबार कम हो गया था। उसको बराबर घाटा होने लगा था। ऐसे में नईम ने मोइन नाम के शख्स से पैसे मांगना शुरू कर दिया था। असल में नईम ने मोइन को ६ लाख रुपए उधार दिए थे। वह बराबर मोइन से तगादा करता था। इस बीच नईम को खबर लगी कि मोइन ने एक प्लॉट खरीद लिया है और आलीशान मकान बनवा रहा है। यह जानकारी मिलते ही नईम आगबबूला हो गया और उसने मोइन का खात्मा करने की साजिश रच डाली। साजिश के तहत नईम अपने एक साथी को लेकर मोइन के घर पहुंचा। आरोपी ने मोइन के घर खाना खाया और खूब मीठी-मीठी बातें कीं, ताकि किसी को कोई शक न हो। ८ जनवरी की रात जब घर के सभी लोग सो गए, तो आरोपी अपने साथी के साथ जाग गया और सबसे पहले मोइन के सिर पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। आरोपी के मित्र ने मोइन की पत्नी के सिर पर भी रॉड से हमला कर दिया। हमला इतना जोरदार था कि पति-पत्नी दोनों की खोपड़ी चकनाचूर हो गई। हमले की अवाज से घर में सो रही बच्चियां जाग गर्इं और डर के मारे रोने लगीं। अब दोनों आरोपियों ने एक-एक कर तीनों बच्चियों की बड़ी ही बेरहमी से गला दबाकर हत्या कर दी। बच्चों की लाश को बेड बॉक्स में डालकर आरोपी सुबह तक उसी कमरे में आराम से सोते रहे और सुबह होते ही वहां से फरार हो गए। बहरहाल, पुलिस ने एक आरोपी को एनकाउंटर में मार गिराया, जबकि दूसरा आरोपी पकड़ा गया है। इंसान को मीठी और चिकनी-चुपड़ी बातें करनेवालों से हमेशा सावधान रहना चाहिए क्योंकि जिन्हें दुश्मनी निकालनी होती है, वे ही इस हथियार का इस्तेमाल करते हैं।

अन्य समाचार