देश में जुर्म बढ़ता ही जा रहा है। कानून में जुर्म करने वालों के लिए सख्त से सख्त सजा का प्रावधान है। इसके बावजूद जुर्म करनेवाले बाज नहीं आते हैं। खासकर, यूपी में बदमाशों के दिल से डर निकल गया है। अब में ऐसा मामला आया है, जिसे सुनकर रोंगटे खड़े हो जाएं। ये मामला लखनऊ के ठाकुरगंज इलाके का है। यहां नाबालिग से गैंगरेप के मामले में पुलिस ने ५ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि आरोपियों को हुसैनाबाद इलाके में एक पिक्चर गैलरी के पास से गिरफ्तार किया गया है। इस पूरे वारदात को अंजाम देने में हिमांशु जो कि उस लड़की का प्रेमी है, वो भी शामिल है। मिली जानकारी के अनुसार, पहले बॉयफ्रेंड ने अपने दोस्त के साथ मिलकर प्रेमिका का अपहरण किया, फिर उसे गैरेज में लाकर बंधक बना लिया। ठाकुरगंज पुलिस के मुताबिक, नाबालिग की दोस्ती हिमांशु सोनी नाम के लड़के से हुई थी। उसने अपनी माठी-मीठी बातों में लड़की को फंसाया। उसके बाद उसने अपने दोस्त साहिल की मदद से नाबालिग लड़की को गैरेज में ले गया। यहां एक-दो नहीं, बल्कि पांच ने मिलकर उस लड़की का गैंगरेप किया। इन आरोपियों का नाम हिमांशु, अनिल, साहिल, वाहिद और समीर है। हिमांशु नाम का लड़का सोनी आर्केस्ट्रा में गाना गाता है, वहीं अन्य आरोपी बैटरी रिक्शा चलाते हैं।