मुख्यपृष्ठखेलरिटायरमेंट के कगार पर आईपीएल स्टार्स!  धोनी और अमित मिश्रा ४० के...

रिटायरमेंट के कगार पर आईपीएल स्टार्स!  धोनी और अमित मिश्रा ४० के पार

एक दिन बाद आईपीएल के १६वें सीजन की शुरुआत हो रही है। पहला मुकाबला ३१ मार्च को डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। ५९ दिन चलने वाली इस लीग से उन स्टार्स के लिए यह आखिरी आईपीएल हो सकता है। ये सितारे अपनी बड़ी उम्र और फिटनेस के कारण आईपीएल से दूरी बना सकते हैं। कप्तान चेन्नई सुपरकिंग्स के धोनी लीग के सबसे उम्रदराज एक्टिव खिलाड़ी हैं। वे ४० साल की उम्र पार कर चुके हैं। पिछले सीजन के एक मुकाबले के दौरान उन्होंने संन्यास के संकेत भी दिए थे। पिछले सीजन में धोनी ने खुद कैंप्टेंसी छोड़ी थी और जडेजा को कप्तान बनाया था। लेग स्पिनर, लखनऊ सुपरजायंट्स के अमित भी ४० साल की उम्र पार कर चुके हैं। पिछले चार सीजन से कुल विकेटों की संख्या लगातार गिर रही है। पिछले सीजन में मिश्रा चार मैचों में कुल ६ विकेट ही ले सके थे। २०१६ के बाद उनके विकेट सीजन दर सीजन कम हुए हैं। रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु के कप्तान फाफ डु प्लेसिस का पिछले तीन सीजन से स्ट्राइक रेट गिर रहा है। साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज ३८ की उम्र पार कर चुके हैं, ऐसे फ्रेंचाइजी को जल्द ही नया कप्तान तलाशना होगा। विकेटकीपर बैटर, गुजरात टाइटंस के रिद्धिमान साहा ३८ साल की उम्र पार कर चुके हैं। एवरेज और स्ट्राइक रेट औसत दर्जे का है, विकेट के पीछे भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। स्टंपिंग और कैच के आंकड़े देखें तो साहा ने पिछले सीजन में महज २ स्टंपिंग की हैं और ११ कैच पकड़े हैं। विकेटकीपर बैटर, रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु के दिनेश कार्तिक टी-२० वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन के बाद वे टीम इंडिया से बाहर हो चुके हैं और इन दिनों कमेंट्री और एनालिसिस में अपना ध्यान लगा रहे हैं। कार्तिक ३८ साल की उम्र पार कर चुके हैं।

अन्य समाचार