सामना संवाददाता / नई दिल्ली
ईरान ने गुरुवार को अमेरिका की तरफ जा रहे एक तेल टैंकर को ओमान की खाड़ी में जब्त कर लिया था। टैंकर पर मार्शल आइलैंड का झंडा लगा हुआ था। रिपोर्ट के मुताबिक, इस टैंकर में सवार २४ क्रू मेंबर्स हिंदुस्थानी हैं। मरीन ट्रैफिक के अनुसार यह टैंकर कुवैत से अमेरिका के ह्यूस्टन जा रहा था। शुक्रवार को अमेरिकी नेवी ने टैंकर जब्त होने की जानकारी दी, वहीं ईरान की आर्मी ने कहा कि उन्होंने टैंकर को जब्त किया क्योंकि टैंकर इंटरनेशनल वॉटर में एक ईरानी नाव से टकरा गया था। इसके बाद से नाव में सवार २ ईरानी क्रू मेंबर्स लापता हैं, वहीं कई लोग घायल हुए।
दी थी इमरजेंसी सूचना
अमेरिकी नौसेना ने बताया कि इस पोत का नाम एडवांटेज स्वीट है। गुरुवार दोपहर करीब सवा एक बजे जहाज ने इमरजेंसी की सूचना दी थी। नेवी के मुताबिक, तभी ईरान की आर्मी ने जहाज को जब्त किया था। इसके बाद अमेरिका ने पूरे मामले की निगरानी के लिए एक समुद्री पेट्रोलिंग विमान भेजा, जिसने सूचना दी कि ईरानी नेवी ने टैंकर को पकड़ा है। अमेरिकी नौसेना ने कहा, ईरान की कार्रवाई अंतरराष्ट्रीय कानून के खिलाफ है। यह कदम क्षेत्रीय सुरक्षा और स्थिरता के लिए खतरा है। ईरान को तुरंत ही टैंकर को छोड़ देना चाहिए। नेवी ने बताया कि ईरान ने पिछले २ सालों में ये ५वां कॉमर्शियल पोत जब्त किया है। उनकी तरफ से लगातार जहाजों को जब्त करना और नेविगेशनल अधिकारों में हस्तक्षेप करना समुद्री सुरक्षा और ग्लोबल इकोनॉमी के लिए खतरनाक है।