मुख्यपृष्ठनए समाचारखतरे में इरानियों की जिंदगानी, अमेरिका को तेल चाहिए, अफगानियों को पानी!

खतरे में इरानियों की जिंदगानी, अमेरिका को तेल चाहिए, अफगानियों को पानी!

एजेंसी / नई दिल्ली
दुनिया में एक बड़ी जंग पहले से ही चल रही है। रूस और यूक्रेन की इस जंग के बीच लाल सागर में भी बड़ी जंग शुरू होने का अंदेशा है। ईरान द्वारा स्वेज नहर से लाल सागर के इलाके में आनेवाले जहाजों को जब्त करने की घटनाओं के बाद अमेरिका और ईरान आमने-सामने आ गए हैं। इसी बीच ईरान को सबक सिखाने के लिए अमेरिका के ३,००० नौसैनिक दो जंगी जहाज पर सवार होकर लाल सागर में पहुंच गए हैं। उधर, पानी की किल्लत से जूझ रहा ईरान भी जंग पर आमादा है। अफगानिस्तान द्वारा हेलमंद नदी जल बंटवारे के समझौते को न मानने के कारण वहां युद्ध के हालात बने हुए हैं। आलम यह है कि अमेरिका को तेल चाहिए और ईरानियों को पानी, ऐसे में ईरानियों की जिंदगी खतरे में पड़ गई है। मौजूदा हालात बता रहे हैं कि दुनिया की दूसरी युद्धभूमि तैयार हो गई है।
९७% सूखा ईरान में पलायन बढ़ा
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईरानी सांसदों ने जून में कहा था कि स्थिति इतनी गंभीर है कि अगर पानी नहीं मिला तो ‘मानवीय आपदा’ उत्पन्न हो जाएगी। पिछले साल १०,००० से अधिक परिवार प्रांत की राजधानी से भाग गए। देश का ९७³ से अधिक हिस्सा सूखे से प्रभावित है। ऐसे में करीब २ करोड़ लोग शहरों में चले गए।

अन्य समाचार