भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ६ दिसंबर के एडिलेड ओवल मैदान पर डे-नाइट टेस्ट मैच खेला जाना है। पांच मैचों की सीरीज का यह दूसरा टेस्ट मैच होगा और पिंक बॉल से खेला जाना है। इस बीच टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने भारतीय टीम की जीत का सीक्रेट बताया है। उन्होंने कहा कि रोहित किसी भी ऑर्डर पर बैटिंग करने में सहज होंगे, क्योंकि वह अलग-अलग बैटिंग ऑर्डर पर खेलने उतरे हैं। इरफान पठान ने कहा कि रोहित शर्मा और गिल की वापसी से देवदत्त पडीक्कल और ध्रुव जुरेल का पत्ता कटेगा। पठान ने यह भी कहा कि उन्हें लगता है कि केएल राहुल पारी का आगाज करेंगे। मैच से एक दिन पहले रोहित शर्मा ने भी डिक्लेयर कर दिया कि वह मिडिल ऑर्डर में खेलने उतरेंगे और केएल राहुल ही पारी का आगाज करेंगे। इरफान पठान ने डे-नाइट टेस्ट मैच में जीत दर्ज करने का सीक्रेट फॉर्मूला टीम इंडिया को बताया है और कहा है कि अगर टीम इंडिया ने ऐसा कर लिया, तो डे-नाइट टेस्ट भारत की मुट्ठी में हो सकता है। पठान ने कहा, ‘एक बात और जो बहुत ज्यादा जरूरी है, जिसको लेकर बात होती है।