जब कोई खिलाड़ी पहली पारी में शतक जड़ देता है तो उसे उम्मीद होती है कि टीम मैच जीत जाएगी, लेकिन आईपीएल २०२४ में इसका उल्टा देखा गया है। आंकड़ों के मुताबिक, अब तक आईपीएल २०२४ में पहली पारी में अब तक चार खिलाड़ियों ने शतक जड़ा है। इनमें से केवल एक ही खिलाड़ी को जीत नसीब हुई है। मैच में जब टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का पैâसला करती है तो उसका लक्ष्य बड़ा स्कोर खड़ा करके विपक्षी टीम को प्रेशर में डालना होता है। इस स्कोर तक पहुंचने में किसी भी एक बल्लेबाज का शतक खास भूमिका निभाता है। आइए जानते हैं कि किन खिलाड़ियों के निराशा हाथ लगी है। इनमे विराट कोहली, सुनील नरेन और ऋतुराज गायकवाड़ का नाम शामिल है। वहीं सिर्फ केवल ट्रेविस को जीत हाथ लगी।