फरहान अख्तर की ‘डॉन ३’ रणवीर सिंह-कियारा आडवाणी के लिए एक ड्रीम प्रोजेक्ट है। इस फिल्म में पहली बार दोनों की जोड़ी बनने वाली है। इसके साथ ही खबरें ये भी है कि इस फिल्म को फरहान अख्तर २७५ करोड़ के बजट में बानाने वाले हैं। इस तरह आने वाली ये फिल्म ‘डॉन’ फ्रेंचाइजी की सबसे महंगी फिल्म बनाती है। इससे पहले ही इस फिल्म ने फ्रेंचाइजी की दो फिल्मों को एक मामले में पीछे छोड़ दिया है। पहली ‘डॉन’ फिल्म का बजट था लगभग ४० करोड़ रूपए। जबकि ‘डॉन २’ का बजट ७५ करोड़ के आस-पास था। इन्हीं सबके बीच खबर है कि शाहरुख खान भी इस फिल्म का हिस्सा होंगे। शाहरुख एक बार फिर डॉन का किरदार निभा सकते हैं, लेकिन फरहान की ‘डॉन ३’ में नहीं। सुजॉय घोष द्वारा निर्देशित फिल्म ‘किंग’ में शाहरुख डॉन की भूमिका निभाएंगे। इस फिल्म में उनकी बेटी सुहाना खान उनका साथ देंगी। इस फिल्म का निर्माण गौरी खान और सिद्धार्थ आनंद मिलकर करने वाले हैं। बता दें कि सिद्धार्थ और शाहरुख फिल्म ‘पठान’ में साथ काम कर चुके हैं। ‘किंग’ शाहरुख का जुनूनी प्रोजेक्ट है और वह सिद्धार्थ-सुजॉय के साथ प्रोजेक्ट के सभी पहलुओं पर सावधानीपूर्वक काम कर रहे हैं।