मुख्यपृष्ठनए समाचारलड़की है या कंप्यूटर का बाप! ...आइंस्टीन से भी अव्वल है अधरा...

लड़की है या कंप्यूटर का बाप! …आइंस्टीन से भी अव्वल है अधरा का आईक्यू

• ऑटिज्म की शिकार बनना चाहती है अंतरिक्ष यात्री
अगर किसी ऐसे शख्स की बात हो जिसका आईक्यू आइंस्टीन से भी अव्वल हो तो कौतूहल का होना स्वाभाविक है। ऐसी ही एक लड़की है अधरा, जिसके दिमाग को देखकर यही कहा जा सकता है कि लड़की है या कंप्यूटर का बाप! असल में मेक्सिको सिटी की अधरा पेरेज सैंचेज का आईक्‍यू लेवल अल्‍बर्ट आइंस्‍टीन से भी ज्‍यादा तेज है। ये बच्‍ची जल्‍द ही इंजीनियरिंग में मास्‍टर की डिग्री लेनेवाली है। अधरा का सपना है कि वो नासा में ज्वॉइन करके अंतरिक्ष यात्री बने। उसका आईक्‍यू १६२ है, जो कि आइंस्‍टीन और स्‍टीफन हॉकिंग से भी ज्‍यादा है। अधरा की कहानी कई लोगों के लिए प्रेरणास्रोत है। दुखद बात यह है कि तीन साल की उम्र में ही अधरा को ऑटिज्‍म हो गया है, जो कि एक डेवलपमेंटल विकार है। अधरा को बाकी बच्‍चे तंग करते थे और। उसकी टीचर ने अधरा के पैरेंट्स को उसका स्कूल बदलने के लिए तीन बार कहा और जल्‍द ही उसे दूसरे बच्‍चों से अलग कर दिया। इस तरह अधरा स्‍कूल में बच्‍चों की भीड़ में भी अकेली हो गई थी। अधरा की टीचरों को उससे कोई सहानुभूति नहीं थी। अधरा ने खुद अपने आपको अपनी क्‍लास के बाकी बच्‍चों से अलग करना शुरू कर दिया था और वो अपनी क्‍लास के बच्‍चों के साथ खेलना तक नहीं चाहती थी। अधरा की मां ने अधरा के साथ हुई इन सब चीजों के बारे में बताया। मां ने यह भी बताया कि उनकी बेटी ने खुद एल्‍जेब्रा सीखा और काफी कम उम्र में पीरियोडिक टेबल याद की। रिपोर्ट्स की मानें तो अधरा ने पांच साल की उम्र में एलिमेंट्री स्कूल और ६ साल की उम्र में मिडल और हाईस्‍कूल पास कर लिया था।

अन्य समाचार