सरकार पर कराड को बचाने का आरोप
सामना संवाददाता / मुंबई
महाराष्ट्र के बीड में सरपंच संतोष देशमुख की हत्या के मामले में पुलिस ने वाल्मीक कराड को छोड़कर बाकी आरोपियों पर मकोका के तहत केस दर्ज किया है, लेकिन एक आरोपी अभी भी फरार है। इस बीच, राष्ट्रवादी कांग्रेस (शरद पवार) पक्ष के विधायक जितेंद्र आव्हाड ने सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए वाल्मिक कराड के नाम पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने जनता को अंधेरे में रखा है। कराड को सरकार पाक-साफ क्यों नहीं बताती है? आखिर सरकार में कोई मानवता बची है कि नहीं?
जितेंद्र आव्हाड ने कहा कि अगर वाल्मीक कराड इस मामले में शामिल नहीं है, तो सरकार महाराष्ट्र के सामने आकर यह क्यों नहीं कहती कि वह निर्दोष है? लेकिन, सरकार यह बात छुपा क्यों रही है? लोग अंधेरे में क्यों हैं? उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि लोग शिकायत करने से डरते हैं क्योंकि शिकायत करने पर वाल्मीक कराड बच निकलता है जिस दिन वाल्मीक कराड पर मकोका लगेगा या उस पर हत्या का केस दर्ज होगा, उस दिन और ५० हत्याओं के मामले सामने आएंगे।
सरकार को घेरा, शीना बोरा केस का जिक्र
जितेंद्र आव्हाड ने सरकार पर तंज कसते हुए पूछा कि जब शीना बोरा हत्या केस हुआ था, तब एक आईपीएस अधिकारी का नाम खराब करने के लिए सरकार हर दिन प्रेस कॉन्प्रâेंस करती थी, लेकिन अब इस मामले में सरकार चुप क्यों है? यह खून का मामला इतना गुप्त क्यों रखा जा रहा है?