मुख्यपृष्ठनए समाचारयही है मोदी का गुजरात मॉडल? ... भरूच में वेटर बनने के...

यही है मोदी का गुजरात मॉडल? … भरूच में वेटर बनने के लिए बेरोजगारों की जुटी भारी भीड़! … वीडियो शेयर कर कांग्रेस की टिप्पणी

सामना संवाददाता / मुंबई
लोकसभा चुनाव में भाजपा को जनता ने अच्छा झटका दिया है। नरेंद्र मोदी २०१४ में गुजरात मॉडल को बढ़ावा देकर सत्ता में आए थे। उसके बाद लगातार गुजरात मॉडल का डंका पीट रहे थे। अब कांग्रेस ने गुजरात से एक वीडियो शेयर कर गुजरात मॉडल की हवा निकाल दी है। गुजरात में विकास खाक हुआ है, न रोजगार और न ही शिक्षा, सब कागज पर है। हकीकत तो यह है कि वेटर बनने के लिए कई हजार युवाओं की भीड़ लग रही है। इससे जुड़े वीडियो को शेयर करते हुए कांग्रेस ने नरेंद्र मोदी के गुजरात मॉडल की कड़ी आलोचना की है।
कांग्रेस द्वारा शेयर किए गए वीडियो में दिख रहा है कि गुजरात के भरूच के एक होटल में वेटर बनने के लिए भर्ती निकली थी। उसके लिए बड़ी संख्या में बेरोजगार जुटे थे। बेरोजगार युवाओं की भीड़ बढ़ती जा रही थी। भीड़ इतनी बढ़ गई कि भीड़ के कारण होटल के सामने की रेलिंग गिर गई। इसके चलते कई युवक गिर पड़े। ऐसे ही एक वीडियो को शेयर कर कांग्रेस ने पूछा है कि नरेंद्र मोदी का गुजरात मॉडल क्या है? कांग्रेस का आरोप है कि मोदी देश पर इस तरह का बेरोजगारी मॉडल थोप रहे हैं।

क्या हुआ तेरा वादा
देश में हर जगह बेरोजगारों की संख्या बढ़ती जा रही है। मोदी ने युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था। लेकिन मोदी सरकार उस वादे को पूरा करने में बुरी तरह विफल रही। इससे देश में बेरोजगारी बढ़ रही है। इस वीडियो से पता चलता है कि ये समस्या कितनी विकराल हो गई है।

अन्य समाचार