मुख्यपृष्ठनए समाचारव्हॉट्सऐप कर रहा है जासूसी? ... बैकग्राउंड में माइक्रोफोन इस्तेमाल का लगा आरोप

व्हॉट्सऐप कर रहा है जासूसी? … बैकग्राउंड में माइक्रोफोन इस्तेमाल का लगा आरोप

•  केंद्रीय मंत्री बोले- निजता का उल्लंघन, जांच की तैयारी

अंतरराष्ट्रीय कॉल और नौकरी के अनचाहे मैसेज के बीच व्हॉट्सऐप पर यूजर्स नई परेशानी का सामना कर रहे हैं। हाल ही में एक यूजर ने खुलासा किया है कि ऐप उनके सोते वक्त भी माइक्रोफोन का इस्तेमाल कर रही है। इस मामले के सामने आते ही सरकार भी अलर्ट मोड पर है और तत्काल जांच की बात कह रही है। केंद्रीय मंत्री ने इसे `निजता का उल्लंघन’ बताया है।
ट्विटर यूजर फॉड डाबीरी ने शनिवार को ट्वीट किया, `मैं सो रहा था और सुबह ६ बजे उठा, इस दौरान व्हॉट्सऐप बैकग्राउंड में माइक्रोफोन का इस्तेमाल कर रहा था। क्या चल रहा है?’ केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने ट्वीट पर संज्ञान लिया और लिखा, `यह निजता का उल्लंघन है और अस्वीकार्य है।’ उन्होंने आगे बताया कि हम इस मामले की तत्काल जांच कर रहे हैं और कोई भी उल्लंघन पर कार्रवाई करेंगे।
अंतरराष्ट्रीय कॉल
हाल ही में कई यूजर्स ने व्हॉट्सऐप पर अंतरराष्ट्रीय नंबरों से ऑडियो और वीडियो कॉल की शिकायत की थी। इस संबंध में कंपनी की तरफ से बयान भी जारी किया गया था, जिसमें कहा गया था कि यूजर्स को इन नंबरों को ब्लॉक और रिपोर्ट करना चाहिए। साथ ही कंपनी ने इन्हें खतरनाक बताया था और सलाह दी थी कि इस तरह के कॉल का जवाब न दें।
लोगों ने गंवाए लाखों रुपए
खबरें हैं कि व्हॉट्सऐप मैसेज के चलते कई लोग लाखों रुपए गवां चुके हैं। जेरोधा के सीईओ निखिल कामत ने भी इसी तरह की एक घटना का जिक्र किया था, जहां उनके करीबी को ५ लाख रुपए का चूना लगा था। व्हॉट्सऐप पर आ रहे अनजान नंबरों से संदेश लोगों को पार्ट टाइम नौकरियों का लालच दे रहे हैं।

पावेल ड्यूरोव ने भी किया था बड़ा खुलासा
कुछ समय पहले ऐसा दावा किया गया था कि पिछले १३ साल से व्हॉट्सऐप लोगों की जासूसी कर रहा है। टेलीग्राम के फाउंडर पावेल ड्यूरोव की तरफ से सिक्योरिटी वॉर्निंग भी जारी की गई थी। उन्होंने बताया कि अगर आपके स्मार्टफोन में व्हॉट्सऐप इंस्टॉल है, तो आपके फोन कॉल से लेकर सारे डेटा की जासूसी हो रही है। यही वजह थी कि मैंने कई सालों पहले व्हॉट्सऐप को अनइंस्टॉल कर दिया था। लेकिन ऐसा नहीं है कि टेलीग्राम प्लेटफॉर्म बिल्कुल सेफ है। इस प्लेटफॉर्म पर कई बारे डेटा लीक की खबरें आई हैं। साथ ही टेलीग्राम को व्हॉट्सऐप से कम सिक्योर माना जाता है।

मिली ये सुरक्षा खामी
इससे पहले व्हॉट्सऐप पर कई सारे साइबर हमले हुए थे, जिसमें डेटा लीक की सूचना मिली थी इसमें एप्पल आईमैसेज में सिक्योरिटी खामी मिली थी। एंड टू एंड एन्क्रिप्शन के बाद व्हॉट्सऐप की सिक्योरिटी से समझौता किया गया है। व्हॉट्सऐप बैकअप के दौरान डेटा लीकी की खबरें मिली थीं, जिसे गूगल और ऐपल क्लाउड स्टोरेज बैकअप के लिए एन्क्रिप्टेड अपडेट दिया गया है।

२ बिलियन यूजर्स ने छोड़ा व्हॉट्सऐप
इस सिक्योरिटी अलर्ट के बाद अब तक करीब २ बिलियन यूजर्स ने व्हॉट्सऐप से दूरी बना ली है, क्योंकि दावा किया जा रहा है कि पिछले १३ साल से व्हॉट्सऐप की जासूसी हो रही है। पावेल ड्यूरोव ने कहा था कि जब आप व्हॉट्सऐप सिक्योरिटी अपडेट करते हैं, तो आपको लगता है कि आप सुरक्षित हैं। लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। उन्होंने कहा कि व्हॉट्सऐप मैसेजिंग प्लेटफॉर्म टेलीग्राम से ज्यादा सुरक्षित है।
कब-कब व्हॉट्सऐप की सुरक्षा में लगी सेंध
व्हॉट्सऐप सिक्योरिटी में कई बार सेंधमारी हुई है। सबसे पहले साल २०१८ में व्हॉट्सऐप सिक्योरिटी लीक की घटना हुई थी। इसके बाद साल २०१९ में व्हॉट्सऐप सिक्योरिटी में खामी मिली है। इसके बाद साल २०१७ और २०२० में भी वॉट्सऐप सिक्योरिटी को लेकर बड़ा खुलासा हुआ था। बता दें कि साल २०१६ से पहले तक व्हॉट्सऐप सभी के लिए एन्क्रिप्टेड नहीं था।

अन्य समाचार