मुख्यपृष्ठखेलईशा को उम्मीद

ईशा को उम्मीद

भारत की युवा शूटर ईशा सिंह ओलिंपिक २०२४ के लिए वह २१ सदस्यीय भारतीय निशानेबाजी टीम का हिस्सा हैं। हैदराबाद की १९ वर्षीया ईशा के लिए यह पहला ओलिंपिक होने जा रहा है और उनको उम्मीद है कि मेडल जरूर जीतेंगी। वह अभी निशानेबाजी में काफी युवा खिलाड़ियों में से एक हैं, फिर भी उनके पास कई मेडल हैं। इस युवा खिलाड़ी ने हाल ही में एक चैनल पर अपने जीवन में आए कई महत्वपूर्ण मोड़ के बारे में बताया था। उन्होंने बताया था कि वो अपने पिता की वजह से ही शूटिंग की जर्नी को शुरू किया। उनके पिता एक खिलाड़ी हैं, वो हमेशा चाहते थे कि वह कोई खेल चुनें, क्योंकि उनका मानना ​​था कि खेल अनुशासन सिखाते हैं। वो उन्हें हर साल कोई खेल आजमाने के लिए ले जाते थे। उनके पिता के दोस्त ने उनके पिता को शूटिंग रेंज में बुलाया। वो अपने पिता के साथ गर्र्इं और उन्हें यह खेल पसंद आया। ईशा ने १० साल पहले नौ साल की उम्र में इस खेल को अपनाया था। वो कहती हैं कि उनका पहला टर्निंग पॉइंट राज्य स्तर पर उनकी पहली प्रतियोगिता थी। उन्होंने कहा कि मेरे करियर में टर्निंग पॉइंट वह पहली राज्य प्रतियोगिता थी, जिसे उन्होंने ११ साल की उम्र में जीता था। उन्होंने सब-जूनियर लेवल में गोल्ड मेडल जीता।

अन्य समाचार