टीम इंडिया में बने रहने के लिए शुभमन गिल, रोहित शर्मा, जयसवाल और ऋषभ पंत घरेलू क्रिकेट खेलने के लिए तैयार हैं। अगर ये अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो आसानी से टीम इंडिया में अपना स्थान पक्का कर लेंगे। इनके घरेलू क्रिकेट में लौटने से अन्य क्रिकेटरों पर मुसीबतों का पहाड़ टूट गया है। एक ऐसे ही क्रिकेटर ईशान किशन है। ईशान वर्तमान में टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए संघर्ष करते नजर आ रहे हैं। ईशान ने आखिरी बार २०२३ नवंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच खेला था। उसके बाद कोच, कप्तान और सिलेक्टर की सलाह न मानने पर उन्हें बाहर कर दिया गया। उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी हटा दिया गया। उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से हटाने की वजह घरेलू क्रिकेट नहीं खेलना था। अनुशासन में कोताही के कारण उनकी तुलना पृथ्वी शॉ से की गई, जो अपनी हरकतों के कारण राज्य की टीम से भी बाहर हो चुके हैं। ईशान किशन लगातार घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं। उन्होंने कुछ आकर्षक पारियां भी खेली हैं, लेकिन उनकी जल्द वापसी होती नहीं दिख रही है। वे करीब एक साल से टीम इंडिया से बाहर है। उनकी जगह श्रेयस अय्यर की वापसी के चांस बन गए हैं, क्योंकि वह लगातार घरेलू क्रिकेट में बढ़िया प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं ईशान वैसा कमाल नहीं कर पाए हैं, जैसा उन्हें करना चाहिए था। हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टी-२० सीरीज में ईशान का चयन नहीं हुआ है। इससे साफ हो गया कि उनकी वापसी काफी मुश्किल होने वाली है।