चेन्नई में चल रहे बुची बाबू इनविटेशनल टूर्नामेंट में झारखंड के कप्तान ईशान किशन लगातार चर्चा में बने हुए हैं। भारतीय टीम से बाहर चल रहे ईशान किशन टूर्नामेंट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर कोच और सिलेक्टर्स की मुश्किलें बढ़ा रहे हैं। टूर्नामेंट में शतक लगाने के बाद अब ईशान किशन ने गेंदबाजी में भी हाथ आजमाया है। हालांकि उनकी टीम को ९ विकेट से हार का सामना करना पड़। टूर्नामेंट में शानदार शतक लगाने के बाद अब ईशान किशन ने गेंदबाजी में भी हाथ आजमाया है। हैदराबाद के खिलाफ मैच में ईशान किशन गेंदबाजी करते नजर आए। उनकी गेंदबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। मुकाबले में झारखंड का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा और टीम को ९ विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में ईशान भी बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। ६४वां ओवर करने आए ईशान ने टी रवि तेजा को राउंड द विकेट राइड हैंड ऑफ स्पिन की। उन्होंने कुल २ ओवर गेंदबाजी की और ५ रन खर्च किए। इस दौरान उन्हें कोई सफलता नहीं मिली। मुकाबले की पहली पारी में उन्होंने १ और दूसरी पारी में ५ रन बनाए। ईशान ने इंटरनेशनल क्रिकेट या आईपीएल में गेंदबाजी नहीं की है। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उन्होंने ५ ओवर गेंदबाजी की है और ३.८ की इकॉनमी से १९ रन दिए हैं।