दलीप ट्रॉफी की शुरुआत के साथ ही खबर मिली कि भारत के तीन खिलाड़ी विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन, बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव और तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा पहले दौर से बाहर हो गए हैं। वहीं दूसरी ओर विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन की किस्मत चमक गई है, क्योंकि पहले उनको किसी टीम में जगह नहीं मिल सकी थी, लेकिन अब वे रिप्लेसमेंट के तौर पर इस टूर्नामेंट में ईशान किशन की जगह लेने वाले हैं, जो टीम इंडिया डी का हिस्सा थे। बीसीसीआई ने मीडिया रिलीज में बताया है कि ईशान किशन ग्रोइन इंजरी के कारण दलीप ट्रॉफी २०२४ के पहले दौर से बाहर हो गए हैं, जबकि सूर्यकुमार यादव ऑल इंडिया बूची बाबू टूर्नामेंट में खेल रहे थे। उनको फील्डिंग के समय चोट लगी। वहीं प्रसिद्ध कृष्णा अपने बाएं क्वाड्रिसेप्स टेंडन की सर्जरी के बाद अपना रिहैब पूरा करने के करीब हैं और वह दलीप ट्रॉफी के पहले दौर के मैचों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। बीसीसीआई की मेडिकल टीम इन तीनों खिलाड़ियों की चोट की मॉनिटरिंग कर रही है और अगले सप्ताह इन पर पैâसला लिया जाएगा कि ये दूसरे दौर में खेल पाएंगे या नहीं।