मुख्यपृष्ठखेलहार्दिक के जन्मदिन पर एल्विश से इश्क

हार्दिक के जन्मदिन पर एल्विश से इश्क

एक-दूसरे से अलग होने के बावजूद ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और नताशा स्टेनकोविक किसी न किसी वजह से चर्चा में बने रहते हैं। ११ अक्टूबर को हार्दिक ने जहां अपना ३१वां जन्मदिन मनाया, वहीं उनके बर्थडे पर नताशा का एल्विश यादव के साथ वाला वीडियो एल्विश ने सोशल मीडिया पर शेयर किया। जिसे देखने के बाद हार्दिक के फैंस नताशा को आड़े हाथों लेते हुए इसे जानबूझकर की गई हरकत बता रहे हैं। वीडियो को शेयर करते हुए एल्विश ने लिखा- ‘वाइबिन, बिल्कुल नए लेवल पर।’ क्लिप में नताशा फूलों वाली प्रिंटेड ड्रेस पहने हुए दिखाई दे रही हैं, जबकि एल्विश यादव ने स्टाइलिश सिल्वर जैकेट के साथ काली टी-शर्ट पहना है।’ खबरें हैं कि जल्द ही एल्विश यादव और नताशा एक साथ बड़े म्यूजिक वीडियो में नजर आ सकते हैं।

अन्य समाचार