मुख्यपृष्ठनए समाचारइजरायल ने फिर मचाई तबाही ... एक दिन में मारे गए १०५...

इजरायल ने फिर मचाई तबाही … एक दिन में मारे गए १०५ लोग!

हिजबुल्लाह का सातवां कमांडर ढेर
लेबनान में इजरायली हमलों में एक दिन में १०५ लोगों की मौत की खबर है। समुद्र किनारे बसे सिडोन के ऐन अल-डेलब में ३२ बालबेक-हर्मेल में ३३ और मरजायून में सात लोगों की मौत हुई है। एक हफ्ते के भीतर हिजबुल्लाह को अपना सातवां कमांडर खोना पड़ा है। वहीं इजरायली हमले में हसन नसरल्लाह के साथ हिजबुल्लाह के २० लोगों की भी जान गई है। लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, हवाई हमलों में ३५९ लोग घायल हुए हैं। सबसे अधिक ४८ मौतें ऐन अल-डेलब और टायर क्षेत्र में हुई हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि इजरायली हवाई हमलों में काना अस्पताल को भारी नुकसान पहुंचा है। इसके अलावा बेका घाटी के बालबेक-हर्मेल में इजरायली हमले में ३३ लोगों की जान गई और ९७ लोग घायल हुए हैं। लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक इजरायली लड़ाकू विमान लगातार पूरे देश में एयर स्ट्राइक करने में जुटे हैं।

अन्य समाचार