हिंदुस्थान के रूद्रांक्ष पाटील ने भोपाल में आईएसएसएफ विश्वकप निशानेबाजी चैंपियनशिप के तीसरे दिन पुरुषों की दस मीटर राइफल स्पर्धा में कांस्य पदक जीत लिया है। चीन के शेंग लिहाओ ने इस स्पर्धा में स्वर्ण और चीन के ही डू लिंशू ने रजत पदक जीता है। दूसरी ओर १० मीटर एयर राइफल कांप्टीशन फाइनल में भारत की और टॉप ८ में हृदह हजारिका और रुद्रांक्ष पाटील शामिल हुए थे। इस दौरान रुद्रांक्ष के फाइनल पाइंट्स २६२.२ रहे। इसके अलावा चीन के शेंग लिहाओ ने गोल्ड और डू लिंशु सिल्वर मेडल हासिल किया। रुद्रांक्ष पाटील ने मैच के बाद बताया कि यह एक ऐसा फाइनल था जब मेरे हाथ कांप रहे थे और मेरी हार्ट बीट भी बहुत बढ़ गई थी अगर इसको मापने वाला कोई यंत्र होता तो शायद मेरी हार्ट बीट २०० हो चुकी होती। इस बीच मैंने अपने आप को बहुत स्थिर रखने की कोशिश की और खेल पर फोकस किया। वर्ल्ड कप में भारत के मेडल की संख्या ५ हो गई है, जिसमें १ गोल्ड, १ सिल्वर और तीन ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं। १० मीटर एयर राइफल वुमन के क्वालिफाइंग राउंड और २५ मीटर पिस्टल वुमन इवेंट के क्वालिफिकेशन राउंड भी आयोजित किए जाएंगे। इन राउंड्स में कुल ५२ खिलाड़ी भाग लेंगे। इसमें से १० भारतीय खिलाड़ी भी शामिल होंगे।