मुख्यपृष्ठग्लैमरफर्क नहीं पड़ता

फर्क नहीं पड़ता

अफवाहों का क्या है वो उड़ती ही रहती हैं। फिल्मों से ज्यादा इब्राहिम अली खान के साथ डेटिंग की खबरों को लेकर पलक तिवारी चर्चा में रहती हैं। पलक तिवारी की डेटिंग की खबरों को लेकर जब उनकी मां श्वेता तिवारी से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘अब मैं अफवाहों से परेशान नहीं होती। इतने सालों में मुझे यह समझ आ गया है कि लोगों की याददाश्त सिर्फ ४ घंटे तक काम करती है। इसके बाद वे खबर भूल जाते हैं। तो परेशान क्यों होना? अफवाहों की मानें तो मेरी बेटी हर तीसरे बंदे को डेट कर रही है। हर साल मेरी शादी हो रही है। इंटरनेट के मुताबिक, मेरी शादी तीन बार हो चुकी है। इन सब चीजों से मुझे अब फर्क नहीं पड़ता। पहले जब सोशल मीडिया नहीं था तब फर्क पड़ता था। कुछ जर्नलिस्ट आपके बारे में कभी अच्छा नहीं लिखते। एक्टर्स के बारे में नेगेटिविटी बिकती है। उस एरा से डील करने के बाद इन सबका मुझ पर फर्क नहीं पड़ता।’ उन्होंने आगे कहा, ‘पलक ने मुझे सिखाया है कि ट्रोल्स से वैâसे डील करना है। अब मुझे इससे डर नहीं लगता।’ सही बात है श्वेता, कुछ तो लोग कहेंगे लोगों का काम है कहना…!

अन्य समाचार