मुख्यपृष्ठनए समाचार‘सुप्रिया के खिलाफ पत्नी को उतारना बड़ी गलती’ -अजीत पवार

‘सुप्रिया के खिलाफ पत्नी को उतारना बड़ी गलती’ -अजीत पवार

सामना संवाददाता / मुंबई
लोकसभा चुनाव में बारामती से राकांपा (शरदचंद्र पवार) की सांसद सुप्रिया सुले के खिलाफ अपनी पत्नी सुनेत्रा पवार को उतारकर उपमुख्यमंत्री अजीत पवार पश्चाताप कर रहे हैं। मीडिया को दिए बयान में कल अजीत पवार ने स्वीकार किया है कि लोकसभा चुनाव में सुप्रिया सुले के खिलाफ सुनेत्रा पवार को उताकर बहुत बड़ी गलती की है। अजीत पवार का यह बयान राजनीतिक गलियारे में सनसनी पैâला दी है। बता दें कि अजीत पवार ने अपनी पत्नी को बारामती से महायुति का उम्मीदवार बनाया था। सुप्रिया सुले महाविकास आघाड़ी की उम्मीदवार थीं। इस बारामती सीट पर देश ही नहीं, बल्कि विश्व की निगाह लगी हुई थी। कल मीडिया से बातचीत करते हुए अजीत पवार ने स्वीकार किया कि सुप्रिया सुले के खिलाफ सुनेत्रा पवार को चुनाव में नहीं खड़ा होना चाहिए था। आज मेरा दिल मुझसे कहता है, ऐसा नहीं होना चाहिए था। उन्होंने कहा कि अगर मैं रक्षाबंधन के दौरान वहां रहूंगा तो बहन सुप्रिया के पास राखी बंधवाने जरूर जाऊंगा।

अन्य समाचार