इन दिनों अभिनेत्री इलियाना डिक्रूज अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर कम और पर्सनल लाइफ को लेकर ज्यादा चर्चा में बनी हुई हैं। हाल ही में सोशल मीडिया के माध्यम से एक्ट्रेस ने अपनी खराब तबीयत के बारे में बताया था। हर कोई उनके जल्द-से-जल्द स्वस्थ होने दुआ मांग रहा था। हालांकि, बाद में एक्ट्रेस ने बताया कि वो बिल्कुल ठीक हैं। अब एक बार फिर एक्ट्रेस सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई हैं। दरअसल, एक तमिल प्रोड्यूसर ने शिकायत की है कि एडवांस पैसे लेने के बाद भी इलियाना शूटिंग पर नहीं पहुंचीं। इसके बाद से तमिल प्रोड्यूसर्स इलियाना को अपनी फिल्मों में लेने से कतरा रहे हैं। हालांकि, इसे लेकर अभी कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है और न ही टीम की तरफ से इस पर कोई सफाई दी गई है। लेकिन चर्चा तो यह भी है कि इलियाना के इस रवैये को देखते हुए अब तमिल इंडस्ट्री ने इलियाना को बैन कर दिया है। यानी तामिल फिल्मों में इलियाना का आना मना है।