मुख्यपृष्ठनए समाचारउद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री की कुर्सी पर देखना मेरा सपना ... महाआघाड़ी...

उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री की कुर्सी पर देखना मेरा सपना … महाआघाड़ी सांसद सुरेश म्हात्रे ने व्यक्त किया मत

सामना संवाददाता / भिवंडी 
शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे को पुन: मुख्यमंत्री की कुर्सी पर देखना मेरा सपना है। इसके लिए आगामी विधानसभा चुनाव में अपने लोकसभा क्षेत्र में भरपूर मेहनत करूंगा। इस प्रकार जोरदार मत भिवंडी लोकसभा क्षेत्र के महाआघाडी के सांसद सुरेश म्हात्रे उर्फ बाल्या मामा ने भगवा सप्ताह के समापन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि भिवंडी ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में शिवसेनापक्षप्रमुख द्वारा जिस उम्मीदवार को उम्मीदवारी दी जाएगी, उसके लिए वह कड़ी मेहनत करेंगे। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के भिवंडी सांसद सुरेश म्हात्रे उर्फ बाल्या मामा ने कहा कि मेरी जीत ने दिखाया है कि भिवंडी लोकसभा क्षेत्र में शिवसेना की ताकत कितनी अधिक है।
भिवंडी ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में भाजपा उम्मीदवार से महाविकास आघाड़ी को कई हजार ज्यादा मत मिले थे, जिसके माध्यम से भिवंडी ग्रामीण में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) की ताकत साबित हो चुकी है। कार्यक्रम की शुरुआत में तालुका प्रमुख कुंदन पाटील ने सांसद बाल्या मामा से भिवंडी लोकसभा में विकास कार्य करते समय स्थानीय शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के पदाधिकारियों को विश्वास में लेने की अपील की थी। भगवा सप्ताह के समापन के अवसर पर शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) भिवंडी तालुकाप्रमुख कुंदन पाटील, युवासेना संगठन के पंकज घरात, महिला संगठन की फशीताई पाटील द्वारा एक सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।

अन्य समाचार

आया वसंत