टीम इंडिया १९ सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की घरेलू सीरीज की शुरुआत करेगी। हालांकि, भारत के खिलाफ बांग्लादेश का टेस्ट क्रिकेट में अच्छा रेकॉर्ड नहीं है, लेकिन हाल ही में बांग्लादेशी टीम ने जिस तरह से पाकिस्तान को उसी के घर में टेस्ट मैच हराया है, उससे मेजबान भारतीय टीम को भी सावधान रहने की जरूरत है। यह सीरीज आइसीसी टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा होगी, जिसमें भारतीय टीम अभी शीर्ष पर कायम है। ऐसे में कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा को इस सीरीज के लिए कड़ी तैयारी करनी होगी। भारतीय टीम को यदि आइसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में शीर्ष पर अपना स्थान कायम रखना है तो उसे बांग्लादेश के खिलाफ दोनों टेस्ट मैच जीतने होंगे। लेकिन यदि बांग्लादेश ने भारतीय सरजमीं पर भी जीत हासिल कर इतिहास रच दिया तो डब्ल्यूटीसी तालिका में जबरदस्त उलटफेर हो जाएगा। ऐसे में बांग्लादेश की टीम दूसरे स्थान पर और ऑस्ट्रेलिया पहले नंबर पर आ जाएगी। वहीं, भारतीय टीम तीसरे स्थान पर खिसक जाएगी।