मुख्यपृष्ठखेलनॉन स्टॉप रन बरसे

नॉन स्टॉप रन बरसे

भारतीय महिला क्रिकेट टीम से बाहर चल रही शेफाली वर्मा का बल्ला रुकने का नाम नहीं ले रहा, उनके बल्ले से रन नॉन-स्टॉप बरस रहे हैं। सीनियर महिलाओं के वनडे चैंलेंजर ट्रॉफी में टीम डी के खिलाफ तो उन्होंने कहर ही मचा दिया। टीम `ए’ से खेलते हुए शेफाली ने इस मुकाबले में शानदार शतक जड़ा। शेफाली ने टूर्नामेंट में अपने पहले शतक की स्क्रिप्ट ६० गेंदों पर लिखी। ये इस टूर्नामेंट में उनका लगातार चौथा फिफ्टी प्लस स्कोर है। इससे पहले वो दो बार नाइन्टीज में आकर आउट हो गर्इं थी और शतक से चूक गर्इं थी। शेफाली वर्मा ने टीम `डी’ के खिलाफ १६६.६ की स्ट्राइक रेट से ६० गेंदों में अपने १०० रन पूरे किए, इस दौरान उन्होंने १२ चौके और ५ छक्के लगाए। हालांकि, उनकी पूरी पारी कुल ७० गेंदों की रही, जिसमें उन्होंने ११५ रन १४ चौके और ६ छक्के की मदद से बनाए। वनडे चैंलेंजर ट्रॉफी में ये शेफाली वर्मा का चौथा मैच है। इससे पहले खेले ३ मुकाबलों में उन्होंने ९५, ९१ और ८७ रन की पारी खेलते हुए कुल २७३ रन जड़े थे। अब ४ मैच के बाद वनडे चैलेंजर ट्रॉफी में उनके रनों की कुल संख्या ३८८ रन हो गई है। शेफाली ने टूर्नामेंट में अब तक खेले चारों ही मैच में फिफ्टी प्लस स्कोर बनाया है। इतना ही नहीं मुकाबला वनडे का होते हुए भी उन्होंने रन ऐसे बरसाए जैसे टी२० मैच हो। मतलब उन्होंने कम गेंदों में ज्यादा रन बनाए हैं। जैसे पहले मैच में उन्होंने ६५ गेंदों में ९५ रन बनाए तो दूसरे में ७१ गेंदों में ९१ रन ठोके। वहीं तीसरे मैच में ५८ गेंदों में ८७ रन जड़े। बल्लेबाजी का यही अंदाज शेफाली वर्मा का असली मिजाज है।

अन्य समाचार