मुंबई में बेमौसम बारिश की चेतावनी
सामना संवाददाता / मुंबई
पिछले कुछ दिनों से राज्य में बेमौसम बारिश हो रही है। राज्य के कई हिस्सों में बेमौसम बारिश से किसानों को भारी नुकसान हुआ है। मुंबई में सोमवार को बेमौसम बारिश बड़े हादसों का कारण बनी। अब मौसम विभाग ने अगले २४ घंटे में फिर से बेमौसम बारिश की चेतावनी दी है। साथ ही मुंबई, ठाणे और पालघर समेत कई जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। ऐसे में विभाग ने सावधानी बरतने की सलाह दी है।
उल्लेखनीय है कि मौसम विभाग ने फिर राज्य में बेमौसम बारिश की चेतावनी दी है। इसके साथ ही तूफानी हवाओं के साथ ओलावृष्टि की भी आशंका जताई गई है। कोकण तट के साथ मुंबई, ठाणे, पालघर सहित राज्य के कई जिलों में बेमौसम बारिश होने की संभावना है। इन जिलों के साथ ही मौसम विभाग ने उत्तर महाराष्ट्र और पश्चिम महाराष्ट्र के जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है। मौसम विभाग ने फिर से २४ घंटों में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी कर तैयार रहने की चेतावनी दी है।